Mahender Punia

Mahender Punia समाज और आज की राजनीति की हर अपडेट पाने के लिए फॉलो करें 🙏

समेलिया धाम भीलवाड़ा, राजस्थान।
01/07/2025

समेलिया धाम भीलवाड़ा, राजस्थान।

27/06/2025
नन्हे मुन्ने बच्चों ने गा कर सुनाएं 6 मंत्र और 29 नियम 20 दिवसीय जांभाणी संस्कार शिविर का समापन अलाय गांव के बच्चों में ...
23/06/2025

नन्हे मुन्ने बच्चों ने गा कर सुनाएं 6 मंत्र और 29 नियम

20 दिवसीय जांभाणी संस्कार शिविर का समापन

अलाय गांव के बच्चों में धार्मिक माहौल परिजनों में खुशी

सभी बच्चों को किया नगद राशि से सम्मानित

अलाय, 23 जून । स्थानीय बिश्नोई बास में बीस दिनों से चल रहा बच्चों का जांभाणी संस्कार शिविर आज 120 शब्दवाणी का पाठ करके हवन करने और सहभागी बच्चों को सम्मानित करने के बाद संपन्न हुआ।
वरिष्ठ अध्यापक गंगाविशन डेलू ने बच्चों को धार्मिक ज्ञान की बातें बताई जीवन में 29 धर्म नियमों को पालन करने और धार्मिक जीवन जीने की प्रेरणा देने के साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का तरीका बताया । श्री डेलू ने उक्त शिविर में सहयोग करने वालों का आभार ज्ञापित किया । उन्होंने बताया कि श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान द्वारा जो संस्कार निर्माण का काम किया जा रहा है वह काबिल ए तारीफ है । उन्होंने कहा कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने इन शिविरों की रूपरेखा बनाई साहित्य प्रकाशित करवाया और गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करके राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ ही भारत के अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के शिविर शुरू करवाए हैं इसके लिए बिश्नोई समाज रामरतन बिश्नोई का आभार ज्ञापित करता है।
.वरिष्ठ नागरिक रामपाल गिल ने 20 दिनों में बच्चों द्वारा किए गए अध्ययन उनके नियमित आगमन अन्य लोगों के सहयोग और भामाशाहों के सहयोग की जानकारी देने के साथ ही भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की आवश्यकता बताई । मांगीलाल गिल ने 20 दिन तक लगातार सुबह-शाम शिविर में उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया । अध्यापक सुनील गिला ने बच्चों को अनुशासित रखा उनकी लिखित व मौखिक परीक्षाएं ली समय पर पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई और लगातार 20 दिन तक बच्चों का की निगरानी रखते हुए उन्हें आर्तियां धुन मंत्र शब्द वाणी तथा 29 नियमों का प्रतिदिन अध्ययन करवाया । गांव के भामाशाह दुलाराम रामनिवास राजाराम गिला के परिवार की तरफ से बच्चों को नियमित ज्यूस, प्रसाद फ्रूट केले आदि वितरित करवाए गए । गांव के अन्य अनेक लोगों ने आर्थिक सहयोग किया । हजारीराम जाणी, पतराम डेलू गोवर्धन राम सियाग आदि अनेक लोगों ने शिविर संचालन में जोरदार सहयोग दिया उन सब का आभार ज्ञापित किया गया शिविर की पाठ्य सामग्री के लेखक एवं निर्देशक रामरतन बिश्नोई ने शिवरो की आवश्यकता पर बल दिया । जांभाणी पंथ की विस्तृत जानकारी दी एवं जांभोजी द्वारा बताए गए 29 नियम की विस्तार से व्याख्या बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सभी बच्चों को हिंदी अंग्रेजी और र

प्रेरणादायी.......विश्नोई समाज की बेटियों ने संघर्ष से परचम लहराया.....
23/06/2025

प्रेरणादायी.......
विश्नोई समाज की बेटियों ने संघर्ष से परचम लहराया.....

21/06/2025

बाल संस्कार शिविर मॉडल टाऊन मंडी आदमपुर से live

*हर मंदिर में संस्कार शिविर अभियान*           श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्न...
21/06/2025

*हर मंदिर में संस्कार शिविर अभियान*
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई समाज के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं साहित्यकार है। इन दिनों एक पुस्तक लिख रहे हैं। बिश्नोई पंथ की दशा और दिशा । इसके साथ ही लेखक ने बिश्नोई पंथ को नई दिशा देने के लिए तीन महत्वपूर्ण अभियान उक्त संस्था के माध्यम से चलाये है ।
प्रथम अभियान 8 मार्च 2024 को जसरासर से घर घर जागण हर घर जागण अभियान चलाया था जिसमें बिना पाखण्ड और बिना दिखावे के साधारण जांभाणी जागण प्रत्येक घर में एकवर्ष में एक बार लगाये जाने के लिए जागृति फैला रहे हैं । इस पर एक सस्ता जागण अभियान की पुस्तक प्रकाशित की है जो जन जन को उपलब्ध कराई जा रही है।
दूसरा अभियान स्मृति वन लगाने की योजना चलाई है जिसमें 363 पेड़ एकसाथ एक ही परिवार द्वारा लगाये जाते हैं। माता-पिता दादा-दादी की स्मृति में लगाये जाते हैं उसमें 363 शहीदों के नामों की सूची भी लगाई जाती है। यह अभियान श्रीगंगानगर 54 एल एन पी में 363 थारशोभा खेजड़ी लगाकर शुरु किया गया था।
तीसरा अभियान है हर मंदिर में जांभाणी संस्कार के गैर आवासीय शिविर लगाने हैं । सम्पूर्ण बिश्नोई समाज से विनम्र आग्रह है कि जहां भी जांभोजी का मंदिर बना हुआ है उस मंदिर के निकटतम सभी बच्चों को प्रतिदिन सुबह शाम मंदिर पर बुलाया जावे और जांभाणी संस्कार का उक्त संस्था द्वारा निर्धारित पाठ्‌यक्रम पढाया जावे। सबदवाणी के बीस सबद पढ़‌कर उक्त पाठ्‌यक्रम पढ़ाएं। वर्तमान में स्कूलों की छुट्टियों में ये शिविर 20 दिनों के रखे गये हैं। अभियान का प्रथम शिविर जम्भेश्वर मंदिर चकढाणी जिला नागौर में शुरू किया गया था जो 25 मई से 15 जून 2025 तक चला जिसमें 85 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने पाठ्‌क्रम कंठस्थ करने का पूरा प्रयास किया। शत‌प्र‌तिशत बच्चों ने 29 धर्मनियम कंठस्थ कर लिये और 45 प्रतिशत बच्चों ने पूरा पाठ्‌यक्रम कंठस्थ कर लिया। बच्चों की लिखित परीक्षा भी ली गई। परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय को नकद राशि से सम्मानित किया गया। नागौर जिले में दस मंदिरों पर तथा श्रीगंगानगर जिले में तीन मंदिरों पर शिविर चल रहे हैं। आप भी अपने मंदिर पर उक्त शिविर चालू करवाएं।

ज्यादा जानकारी हेतु सम्पर्क करें
रामरतन बिश्नोई प्रदेश अध्यक्ष,
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान 9214118849

Ips श्री प्रेमसुख जी डेलू योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए.....
21/06/2025

Ips श्री प्रेमसुख जी डेलू योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए.....

यह बच्चा राजेश कुमार जांगड़ा गांव जाखोद खेड़ा आदमपुर हिसार हरियाणा से हैं इसे SMA type 1 बीमारी हैं जिसमें 14 करोड़ का इ...
21/06/2025

यह बच्चा राजेश कुमार जांगड़ा गांव जाखोद खेड़ा आदमपुर हिसार हरियाणा से हैं इसे SMA type 1 बीमारी हैं जिसमें 14 करोड़ का इलाज खर्च लगभग आयेगा सभी साथियों से अनुरोध है कृप्या बच्चे कि जान को बचाने के लिए जितना आप से हो सके ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें

जय श्री राम 🙏🙏
20/06/2025

जय श्री राम 🙏🙏

जांबा धाम 🙏🙏
19/06/2025

जांबा धाम 🙏🙏

बिश्नोई समाज के नए अध्यक्ष वरिष्ठ किसान नेता और समाजसेवी हुकमाराम जी बिश्नोई को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा मुकाम का राष्...
17/06/2025

बिश्नोई समाज के नए अध्यक्ष

वरिष्ठ किसान नेता और समाजसेवी हुकमाराम जी बिश्नोई को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा मुकाम का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने की बहुत बहुत बधाई. गुरु जम्भेश्वर भगवान् की जय.
#नोखा #आदमपुर #मुकाम

17/06/2025

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नए कार्यकार्यकारिणी को लेकर के श्री कुलदीप बिश्नोई ने जारी किया वीडियो....

Address

Mandi Adampur

Telephone

+919466536299

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahender Punia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahender Punia:

Share