22/07/2025
विधायक आदित्य देवीलाल का बड़ा एक्शन प्लान: डबवाली की गलियों की सूरत बदलेगी, गलत तरीके से लगे 100 बिजली पोल हटेंगे और शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण पर लगेगी लगाम
-विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष दायर याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई, अधिकारियों को पोल व अतिक्रमण हटाने के लिए दिया एक माह का समय
डबवाली
विधायक आदित्य देवीलाल द्वारा उठाए डबवाली के बड़े मुद्दों को लेकर आज हरियाणा विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, जिसमें डबवाली के लाइन पार क्षेत्र की करीब 28 जगहों पर लगे 100 बिजली के खंभों को हटाने और शहरी क्षेत्र की विभिन्न गलियों से अतिक्रमण हटाने संबंधी याचिका पर विचार किया गया। यह याचिका वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, संदीप गर्ग, पवन बांसल व अन्य द्वारा विधायक के माध्यम से दायर की गई है।
आज की पेशी में विधायक आदित्य देवीलाल के साथ नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा और वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल भी चंडीगढ़ में कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए और डबवाली की स्थिति को विस्तार से प्रस्तुत किया। विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों व नगरपरिषद के ईओ ने भी कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा, लेकिन पिटीशन समिति उनके जवाबों से असंतुष्ट दिखी।
समिति ने इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल शामिल किए हैं। यह कमेटी विद्युत निगम के अधिकारियों व नगर परिषद के ईओ के साथ मौके पर जाकर बताई गई जगहों का निरीक्षण करेगी, स्थिति का जायजा लेगी और वहीं पर आवश्यक निर्णय लेकर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
विधायक आदित्य देवीलाल द्वारा उठाया गया यह मुद्दा सीधे तौर पर जनहित से जुड़ा है। इस पहल से डबवाली की विभिन्न गलियों में लगे लोहे के पोल, अवांछित छोटे पोल हटेंगे व गलत तरीके से लगे बडे पोल्स को भी एक साइड में लगाया जाएगा ताकि गली में आवागमन बाधित न हो। साथ ही नगरपरिषद द्वारा शहर की विभिन्न गलियों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इससे गलियों की सुंदरता में वृद्धि होगी और आवागमन भी सुगम होगा।
इस संबंध में विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि शहर में विभिन्न गलियों के बीचोबीच लगे विद्युत पोल्स व कई स्थानों पर किया गया अतिक्रमण यातायात में बाधक बना हुआ है। विद्युत निगम व नगरपरिषद के अधिकारी मामला उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इसलिए विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष यह मामला लाया गया है ताकि अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के लिए मजबूर किया जा सके।
विद्युत पोल व अतिक्रमण हटाने के लिए याचिका में शहर की इन गलियों का किया है उल्लेख:
विद्युत निगम की अनियमितताओं को लेकर दायर याचिका में जिन प्रमुख स्थानों का उल्लेख किया गया था, उनमें सुभाष एमसी वाली गली, आर्य समाज स्कूल के सामने वाली गली, बंसल मेडिकल से शिव चौक तक, किलियांवाली रोड, अस्ति दलाला, सकमन खाती, शिव चौक से गीता भवन तक, एमएसडी स्कूल के सामने, एमपी कॉलेज वाली गली, अशोक पेप्सी के पास, शिवजी राम आंखों वाले के पास, पुरानी कमेटी वाली गली, सुरेंद्र बर्तन वाली गली, ओबीसी बैंक के पास, लाइब्रेरी वाली गली, लंबी अस्पताल वाली गली, सुविधा बाजार वाली गली, मित्तल स्ट्रीट, आनंदपुर आश्रम वाली गली, जिम्मी आइस फैक्ट्री के पास, पंजाब बॉर्डर से दुर्गां मंदिर तक, छाबड़ा जलेबी वाली गली तथा फाटक से दुर्गां मंदिर तक मार्ग के बारे में बताया गया है जहां विद्युत पोल ठीक तरीके से नहीं लगे हैं। वहीं, नुहियावाली में बनवाला रोड से लेकर 14 एकड़ लंबे रास्ते के साथ रताखेड़ा खरीफ चैनल की वजह से किसानों के खेतों के रास्ते बंद होने का मामला भी शामिल है। मांग की गई है कि किसानों को अपने खेत में जाने के लिए रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल पर पुल की सुविधा दी जाए।
याचिका में इन गलियों में अतिक्रमण बारे दी जानकारी:
वहीं, वाइस चेयरमैन अमनदीप की याचिका में शहर की अनेक गलियों में अतिक्रमण की जानकारी देते हुए नगरपरिषद ईओ पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए गए हैं। जिन गलियों में अतिक्रमण की जानकारी दी गई है उनमें कॉलोनी रोड़ प्रवेश से डा. बाग्ला तक, बस स्टैंड रोड़ पर रेहड़ियों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण, चौटाला रोड़ पर चौक से लेकर प्रेम नगर मोड तक, सहारण मार्केट के सामने सबसे बुरा हाल, डा. गुलाटी रोड, सरकारी स्कूल के पीछे वाली गली पुल तक, प्रेम नगर रोड, दर्पण सिनेमा से अंडर पास तक के क्षेत्र शामिल हैं।
विधायक आदित्य देवीलाल के एक्शन प्लान से डबवाली के लोगों के मिलेगी बड़ी राहत: चेयरमैन
इस संबंध में नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने कहा कि विधायक आदित्य देवीलाल का एक्शन प्लान निश्चित रूप से डबवाली के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। पिटीशन कमेटी के आदेशों के बाद अब जल्द ही गलियों में विद्युत पोल्स एक साइड में किए जाएंगे व विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होगी।