News team live

News team live News Team Live is fast digital media news channel
हर खबर आप तक
(4)

24/07/2025

डबवाली के अबूबशहर में कांवड़ियों पर हमला : दो पक्षों में चले तेजधार हथियार, रात को रास्ते और अस्पताल में भी झड़प

Dabwali Police

इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर जस्सा ने जारी की कानूनी प्रकोष्ठ की डबवाली हलका कार्यकारिणीराजाराम पवार को सौंपा वरिष्ठ उपप्रधान ...
24/07/2025

इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर जस्सा ने जारी की कानूनी प्रकोष्ठ की डबवाली हलका कार्यकारिणी
राजाराम पवार को सौंपा वरिष्ठ उपप्रधान का दायित्व

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा निरंतर इनेलो परिवार का विस्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला, जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला, इनेलो नेत्री कांता चौटाला, हरियाणा महिला प्रभारी सुनैना चौटाला व इनेलो कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जसवीर ढिल्लों से विमर्श के बाद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गंगाराम ढाका, हलका संयोजक विनोद अरोड़ा, हलकाध्यक्ष मंदर सिंह सरां व प्रकोष्ठ के डबवाली प्रधान रमेश कुमार बिश्रोई की उपस्थिति में कानूनी प्रकोष्ठ की डबवाली हलका कार्यकारिणी घोषित की। घोषित कार्यकारिणी में राजाराम पवार को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया
गया है जबकि प्रह्लाद शर्मा, गुरवंत सिंह, रवि कंबोज, सुरेंद्र पारीक, कमल गुप्ता, गुरविंद्र खिंड, राहुल गोयल व नानकचंद धींगड़ा को उपप्रधान पद सौंपा गया है। वहीं बलवंत वर्मा को प्रधान महासचिव पद दिया गया है जबकि गुलाब सिंह, मनदीप सिद्धु, मुकेश बिश्रोई, अमर सिंह सहारण, प्रमोद, हरविंद्र सिंह, गुरजंट बराड़ को महासचिव पद सौंपा गया है। उधर जसप्रीत भाटी को संगठन सचिव, जसप्रीत सिंह को प्रचार सचिव, शैलेंद्र धारीवाल को कोषाध्यक्ष तथा जगदीप सोनी, गुरविंद्र मान, जगदीश कंबोज, नवजोत ढोट व संदीप न्यौल को संयुक्त रूप से सचिव बनाया गया है।

सावन के पावन अवसर पर चिंतपूर्णी देवी में विशाल भंडारे का आयोजनहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तिलक राम बंसल एंड संस मंडी डबवाल...
24/07/2025

सावन के पावन अवसर पर चिंतपूर्णी देवी में विशाल भंडारे का आयोजन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तिलक राम बंसल एंड संस मंडी डबवाली की ओर से सावन माह के अवसर पर चिंतपूर्णी देवी में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा 25 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक चलेगा।

भंडारा स्थल बस अड्डा के पास, कार पार्किंग के अंदर स्थित होगा, जहां माता रानी के भक्तों के लिए पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस सेवा कार्य में तिलक राम बंसल परिवार एवं अन्य सेवादारगण तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।

भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर माता रानी के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

🔸 जय माता दी
🔸 Jai Mata Chintpurni

डबवाली मंडी के सहयोग से 24वां वार्षिक भंडारा कांगड़ा में डबवाली।श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर मंडी डबवाली के पूर्ण...
23/07/2025

डबवाली मंडी के सहयोग से 24वां वार्षिक भंडारा कांगड़ा में

डबवाली।
श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर मंडी डबवाली के पूर्ण सहयोग से 24वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की भांति वर्ष भी गीता भवन, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया जा रहा है। यह पावन आयोजन 25 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक श्रद्धा, भक्ति व सेवा भाव के साथ सम्पन्न होगा।
भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे माता रानी के चरणों में सेवा अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

मानव विकास संस्थान द्वारा गांव सावंत खेड़ा में कपास जागरूकता कैंप का आयोजनडबवाली। मानव विकास संस्थान द्वारा उपमंडल डबवाली...
23/07/2025

मानव विकास संस्थान द्वारा गांव सावंत खेड़ा में कपास जागरूकता कैंप का आयोजन

डबवाली। मानव विकास संस्थान द्वारा उपमंडल डबवाली के गांव सावंत खेड़ा में किसानों के लिए एक दिवसीय कपास जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि विधियों, कीट प्रबंधन और बीटी नरमे की वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, सिरसा से वरिष्ठ समन्वयक डॉ. दविंदर जाखड़ एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. रेनू देवी ने विशेष रूप से भाग लिया। दोनों विशेषज्ञों ने किसानों को कपास की नवीनतम तकनीकों, कीट प्रबंधन, और फसल उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मानव विकास संस्थान की ओर से सुपरवाइजर आकाश शर्मा ने बताया कि कैंप में विशेष रूप से बीटी नरमे में गुलाबी सुंडी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसानों में फेरोमोन ट्रैप वितरित किए ताकि कीट नियंत्रण में मदद मिल सके।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। यह शिविर क्षेत्र के किसानों को स्मार्ट और टिकाऊ खेती की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। मौके पर पूर्व सरपंच रणजीत सिंह सावंतखेड़ा, गगनदीप मोंगा, समरपाल सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भक्ति की मिसाल: श्री शिव कावड़यात्रा सम्मान समिति ने किया 100 कावड़ियों का भव्य स्वागतडबवाली।श्री शिव कावड़ यात्रा सम्मा...
23/07/2025

भक्ति की मिसाल: श्री शिव कावड़यात्रा सम्मान समिति ने किया 100 कावड़ियों का भव्य स्वागत

डबवाली।
श्री शिव कावड़ यात्रा सम्मान समिति, डबवाली के तत्वावधान में मंगलवार को भारी वर्षा के बावजूद करीब 100 कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। सिरसा रोड पर खालसा स्कूल के सामने लगाए पंडाल में बम बम भोले और हर हर महादेव के जय घोषों के बीच कावड़ियों व उनके परिजनों का पुष्प वर्षा से उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में शहर के साथ-साथ लोहगढ़ व मिड्डू खेड़ा सहित अन्य गांव से पहुंचने कावड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था ।

भक्ति और उत्साह का अद्भुत दृश्य
मौसम की चुनौतियों को दरकिनार करते हुए कावड़ यात्रियों ने डबवाली पहुँचकर भगवान शिव की अराधना का संकल्प पूरा किया। समिति के अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल ने बताया कि इस वर्ष मानसून की तेज बारिश के कारण यात्रा और चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन भक्तों का जोश कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "कावड़ यात्रा भक्ति और संकल्प की परंपरा है। आज हमारे यात्रियों ने साबित कर दिया कि श्रद्धा के आगे कोई बाधा नहीं टिक सकती।"

सम्मान और उपहारों से भक्तों को किया गया अभिनंदित समिति के सचिव सुनील जिंदल ने बताया कि
समारोह के दौरान सभी कावड़ यात्रियों को मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिठाई और शीतल पेय का वितरण किया गया। पुष्प वर्षा करके उनके साहस और भक्ति की सराहना की ।
इस आयोजन में डबवाली के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। निष्काम के अध्यक्ष व समिति के पी आर ओ राजीव वढेरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भावना मजबूत होती है।
समिति के संरक्षक अमृतपाल गर्ग ने कहा कि कावड़ यात्रा श्रावण मास में भगवान शिव को जल अर्पित करने की एक पवित्र परंपरा है, जिसमें भक्त पैदल चलकर गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। डबवाली में इस वर्ष हुए भव्य स्वागत से यात्रियों का मनोबल बढ़ा और उन्हें आगे की यात्रा के लिए प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अरुण शर्मा, संजय खनगवाल,अमित गुप्ता, नरेश गर्ग, भारत भूषण वधवा, विकास बिश्नोई, संदीप गुप्ता, संजीव शाद सहित ऋषि मित्तल, संजीव गर्ग, नगर पार्षद विकास शर्मा, जय दुर्गा इंटरप्राइजेज से राजन कुमार, विक्की कुमार के अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवदीप नेहरू भाजपा नेता दर्शन सरा, सीताराम घड़ी वाले, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह रवि मेहता सहित मानिक जिंदल, गीता जिंदल, रजनी चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंडित विपिन शर्मा एडवोकेट ने मंत्र उच्चारण के साथ कावड़ियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

8 वर्षीय बालक ने पूरी की कावड़ यात्रा, भक्ति और हौसले की मिसाल बना

डबवाली। भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा और जज्बे का परिचय देते हुए मात्र 8 वर्षीय बालक कावड़ी ने इस साल कावड़ यात्रा पूरी कर सबको हैरान कर दिया। अपने मामा के साथ डबवाली के इस नन्हे भक्त ने पैदल चलकर गंगाजल लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
श्री शिव कावड़ यात्रा सम्मान समिति, डबवाली ने इस नन्हे यात्री का विशेष सम्मान किया। उसे मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मिठाई और उपहार देकर उसकी हौसलाअफजाई की गई।उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा करके उसकी भक्ति की सराहना की। कावड़ लेकर डबवाली पहुंचे कुलदीप, समीर, अक्षय, शिवा, महावीर रोहित ,साहिल ,प्रिंस और विवेक ने समिति सदस्यों से अपनी यात्रा के यादगार पलों को भी साझा किया।

डबवाली: जनस्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप, पार्षद समनदीप बराड़ ने SDM से की कार्रवाई की मांगडबवाली। शहर में जनस्वास्थ्य वि...
23/07/2025

डबवाली: जनस्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप, पार्षद समनदीप बराड़ ने SDM से की कार्रवाई की मांग

डबवाली। शहर में जनस्वास्थ्य विभाग (PHED) एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। वार्ड पार्षद समनदीप बराड़ ने SDM कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा अवैध रकबे में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए पाइपें भेजी गई हैं, जबकि वहां निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध हो रहा है।

पार्षद का कहना है कि यह कार्य महज एक घर को सुविधा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जबकि शहर की सैकड़ों गलियों में आज भी सीवरेज और पेयजल पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है। कई मोहल्लों में लोग सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन विभाग की प्राथमिकता एकदम भिन्न दिखाई देती है।

स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य का विरोध किया है। नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने इस मामले में जनता की आपत्तियों को SDM तक पहुंचाया है।

बड़ा सवाल यह उठता है कि जब शहर के नियमित और अधिकृत इलाकों में भी सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं, तो विभाग अवैध क्षेत्र में कार्य क्यों कर रहा है? क्या यह किसी खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने की कोशिश है?

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और क्या जनस्वास्थ्य विभाग से जवाबतलबी की जाएगी।

https://www.newsteamlive.in/post/लाडो-लक्ष्मी-योजना-को-लेकर-बड-ी-अपडेट-कैबिनेट-मंत्री-ने-बताया-कब-और-किसे-मिलेगा-लाभ
23/07/2025

https://www.newsteamlive.in/post/लाडो-लक्ष्मी-योजना-को-लेकर-बड-ी-अपडेट-कैबिनेट-मंत्री-ने-बताया-कब-और-किसे-मिलेगा-लाभ

: हरियाणा सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' का ऐलान किया है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मि....

https://www.newsteamlive.in/post/sp-ऑफिस-के-बाहर-महिला-ने-व्यक्ति-को-जड-े-कई-थप्पड-पुलिस-रोकती-रही-फिर-भी-नहीं-मानी
23/07/2025

https://www.newsteamlive.in/post/sp-ऑफिस-के-बाहर-महिला-ने-व्यक्ति-को-जड-े-कई-थप्पड-पुलिस-रोकती-रही-फिर-भी-नहीं-मानी

पानीपत एसपी ऑफिस के बाहर मंगलवार को जोरदार हंगामा हो गया। महिला ने एक व्यक्ति का गिरेबान पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर .....

22/07/2025

*डबवाली में दिनदहाड़े लूट*बुजुर्ग को सुंघाया नशीला पदार्थ, छीने ₹4500 और अंगूठी पीड़ित मिल्क डेयरी संचालक है।अरोड़वंश गुरुद्वारा साहिब के पास की घटना।2 पुरुष और 1 महिला बाइक पर आए थे, पानी मांगने के बहाने लूट को दिया अंजाम रामलीला ग्राउंड के पास फैली सनसनी

*

22/07/2025

कांवड़ियों का जोरदार स्वागत

विधायक आदित्य देवीलाल का बड़ा एक्शन प्लान: डबवाली की गलियों की सूरत बदलेगी, गलत तरीके से लगे 100 बिजली पोल हटेंगे और शहरी...
22/07/2025

विधायक आदित्य देवीलाल का बड़ा एक्शन प्लान: डबवाली की गलियों की सूरत बदलेगी, गलत तरीके से लगे 100 बिजली पोल हटेंगे और शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण पर लगेगी लगाम
-विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष दायर याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई, अधिकारियों को पोल व अतिक्रमण हटाने के लिए दिया एक माह का समय

डबवाली
विधायक आदित्य देवीलाल द्वारा उठाए डबवाली के बड़े मुद्दों को लेकर आज हरियाणा विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, जिसमें डबवाली के लाइन पार क्षेत्र की करीब 28 जगहों पर लगे 100 बिजली के खंभों को हटाने और शहरी क्षेत्र की विभिन्न गलियों से अतिक्रमण हटाने संबंधी याचिका पर विचार किया गया। यह याचिका वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, संदीप गर्ग, पवन बांसल व अन्य द्वारा विधायक के माध्यम से दायर की गई है।
आज की पेशी में विधायक आदित्य देवीलाल के साथ नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा और वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल भी चंडीगढ़ में कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए और डबवाली की स्थिति को विस्तार से प्रस्तुत किया। विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों व नगरपरिषद के ईओ ने भी कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा, लेकिन पिटीशन समिति उनके जवाबों से असंतुष्ट दिखी।
समिति ने इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल शामिल किए हैं। यह कमेटी विद्युत निगम के अधिकारियों व नगर परिषद के ईओ के साथ मौके पर जाकर बताई गई जगहों का निरीक्षण करेगी, स्थिति का जायजा लेगी और वहीं पर आवश्यक निर्णय लेकर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
विधायक आदित्य देवीलाल द्वारा उठाया गया यह मुद्दा सीधे तौर पर जनहित से जुड़ा है। इस पहल से डबवाली की विभिन्न गलियों में लगे लोहे के पोल, अवांछित छोटे पोल हटेंगे व गलत तरीके से लगे बडे पोल्स को भी एक साइड में लगाया जाएगा ताकि गली में आवागमन बाधित न हो। साथ ही नगरपरिषद द्वारा शहर की विभिन्न गलियों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इससे गलियों की सुंदरता में वृद्धि होगी और आवागमन भी सुगम होगा।
इस संबंध में विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि शहर में विभिन्न गलियों के बीचोबीच लगे विद्युत पोल्स व कई स्थानों पर किया गया अतिक्रमण यातायात में बाधक बना हुआ है। विद्युत निगम व नगरपरिषद के अधिकारी मामला उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इसलिए विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष यह मामला लाया गया है ताकि अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के लिए मजबूर किया जा सके।

विद्युत पोल व अतिक्रमण हटाने के लिए याचिका में शहर की इन गलियों का किया है उल्लेख:
विद्युत निगम की अनियमितताओं को लेकर दायर याचिका में जिन प्रमुख स्थानों का उल्लेख किया गया था, उनमें सुभाष एमसी वाली गली, आर्य समाज स्कूल के सामने वाली गली, बंसल मेडिकल से शिव चौक तक, किलियांवाली रोड, अस्ति दलाला, सकमन खाती, शिव चौक से गीता भवन तक, एमएसडी स्कूल के सामने, एमपी कॉलेज वाली गली, अशोक पेप्सी के पास, शिवजी राम आंखों वाले के पास, पुरानी कमेटी वाली गली, सुरेंद्र बर्तन वाली गली, ओबीसी बैंक के पास, लाइब्रेरी वाली गली, लंबी अस्पताल वाली गली, सुविधा बाजार वाली गली, मित्तल स्ट्रीट, आनंदपुर आश्रम वाली गली, जिम्मी आइस फैक्ट्री के पास, पंजाब बॉर्डर से दुर्गां मंदिर तक, छाबड़ा जलेबी वाली गली तथा फाटक से दुर्गां मंदिर तक मार्ग के बारे में बताया गया है जहां विद्युत पोल ठीक तरीके से नहीं लगे हैं। वहीं, नुहियावाली में बनवाला रोड से लेकर 14 एकड़ लंबे रास्ते के साथ रताखेड़ा खरीफ चैनल की वजह से किसानों के खेतों के रास्ते बंद होने का मामला भी शामिल है। मांग की गई है कि किसानों को अपने खेत में जाने के लिए रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल पर पुल की सुविधा दी जाए।

याचिका में इन गलियों में अतिक्रमण बारे दी जानकारी:
वहीं, वाइस चेयरमैन अमनदीप की याचिका में शहर की अनेक गलियों में अतिक्रमण की जानकारी देते हुए नगरपरिषद ईओ पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए गए हैं। जिन गलियों में अतिक्रमण की जानकारी दी गई है उनमें कॉलोनी रोड़ प्रवेश से डा. बाग्ला तक, बस स्टैंड रोड़ पर रेहड़ियों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण, चौटाला रोड़ पर चौक से लेकर प्रेम नगर मोड तक, सहारण मार्केट के सामने सबसे बुरा हाल, डा. गुलाटी रोड, सरकारी स्कूल के पीछे वाली गली पुल तक, प्रेम नगर रोड, दर्पण सिनेमा से अंडर पास तक के क्षेत्र शामिल हैं।

विधायक आदित्य देवीलाल के एक्शन प्लान से डबवाली के लोगों के मिलेगी बड़ी राहत: चेयरमैन
इस संबंध में नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने कहा कि विधायक आदित्य देवीलाल का एक्शन प्लान निश्चित रूप से डबवाली के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। पिटीशन कमेटी के आदेशों के बाद अब जल्द ही गलियों में विद्युत पोल्स एक साइड में किए जाएंगे व विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होगी।

Address

Mandi Dabwali

Telephone

+917015250037

Website

https://www.newsteamlive.in/privacy-and

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News team live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News team live:

Share