Dabwali Hulchul

Dabwali Hulchul DABWALI Hulchul......Sach Ka Sathi

पंजाबी गायक राजवीर जवानदा नहीं रहे
08/10/2025

पंजाबी गायक राजवीर जवानदा नहीं रहे

07/10/2025

Salasar Mandir Sirsa

07/10/2025
📢 आवश्यकताजियो टीम को डबवाली, गोरिवाला, चौटाला और आसपास के गाँवों के लिएजोशिले और मेहनती साथी चाहिए।उपलब्ध पद1. Field Sa...
07/10/2025

📢 आवश्यकता

जियो टीम को डबवाली, गोरिवाला, चौटाला और आसपास के गाँवों के लिए
जोशिले और मेहनती साथी चाहिए।

उपलब्ध पद

1. Field Sales Executive – 06 पद

योग्यता: Graduation या 12वीं

अनुभव: 1–3 वर्ष (Telecom/FMCG सेक्टर)

2. Sales Promoter – 24 पद

योग्यता: 10वीं / 12वीं पास

फ्रेशर का स्वागत है ✅

विशेषताएँ

जियो सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि करियर बनाने का अवसर देता है।

मेहनत और लगन को मिलेगा उचित सम्मान व प्रोत्साहन।

संपर्क करें

📞 Rajiv: 9350-801-818
📍 Walk-In Interview: Reliance Jio Centre, चौटाला रोड, डबवाली

व्यवसाय में तकनीक को अपना कर उसे विकास का हिस्सा बनाएं उद्यमी: सीए गोविंद सिंगला
06/10/2025

व्यवसाय में तकनीक को अपना कर उसे विकास का हिस्सा बनाएं उद्यमी: सीए गोविंद सिंगला

05/10/2025

04/10/2025

◾शोक समाचार

डबवाली-सिड़ाना परिवार को सदमा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पंकज सिड़ाना, मनोज सिड़ाना के भाई कौशल सिड़ाना (उम्र 58 वर्ष) (रसोई रेस्टोरेंट वाले) (पुत्र स्व.भगवान दास सिडाना) का आकस्मिक निधन हो गया है।

स्व. कौशल सिड़ाना का अंतिम संस्कार आज 4 अक्तूबर 2025, सुबह 11 बजे मंडी डबवाली स्थित स्वर्गभूमि में किया जाएगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शाँति🙏

🏹 इस दशहरे पर आपके जीवन से सभी दुखों का नाश हो,खुशियों और सफलता का आगमन हो।✨ शुभ दशहरा 🙏
02/10/2025

🏹 इस दशहरे पर आपके जीवन से सभी दुखों का नाश हो,
खुशियों और सफलता का आगमन हो।
✨ शुभ दशहरा 🙏

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक बार फिर हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष बनाएं गए हैं और जब कि राव नरेंद्र सि...
29/09/2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक बार फिर हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष बनाएं गए हैं और जब कि राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

29/09/2025

🌸🙏 सातवें #नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌸

माँ कालरात्रि के चरणों में नमन करते हुए,
आपके जीवन से अंधकार मिटे और प्रकाश फैले।
आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

✨ जय माता दी ✨

27/09/2025

✨🙏 छठे नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏✨

🌸 माँ कात्यायनी जी की कृपा से
आपके जीवन में सुख-समृद्धि,
शांति और सफलता का वास हो।

🔱 जय माता दी 🔱

डबवाली के दो सबसे हसमुख चेहरे यारों के यार भाई भाई सौरभ  मोंगा जिन्हें सब निक्कू के नाम से जानते है । और Monty Chhabra आ...
27/09/2025

डबवाली के दो सबसे हसमुख चेहरे यारों के यार भाई भाई सौरभ मोंगा जिन्हें सब निक्कू के नाम से जानते है । और Monty Chhabra आज दोनों मेरे भाइयों का जन्मदिन है ।ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे और आपके जीवन को सुख-शांति से भर दे। आपका जीवन हमेशा स्वास्थ्य, सफलता और प्रेम से भरा रहे। जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
Saurabh Monga

Address

Mandi Dabwali

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dabwali Hulchul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dabwali Hulchul:

Share