
09/09/2023
जय किसान साथियों
जैसा कि आप सभी को पता ही है कि पिछले साल मेरा पानी मेरा हक किसान संघर्ष समिति द्वारा एस डी एम ऑफिस डबवाली में जो धरना लगाया गया था उसमें किसानों द्वारा जो भी मांगे सरकार के सामने रखी गई थी उनमें से एक मांग यह भी थी कि मौजगढ़ हैड पर जो कालुआना लिंक चैनल है उसके गेट पर जो पानी को रोकने के लिए दीवार बनाई गई है वह हटाई जाए तो विभाग द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि यह काम जल्द ही कर दिया जाएगा तो इसमें खुशी की बात है कि विभाग द्वारा उस दीवार को या ठोकर को हटाने का काम किया है ईस कार्य में किसी नेता का हाँथ नहीं है ईसका सारा कार्य सभी कालुवाना गाँव के साथी और मेरा पानी मेरा हक़ की टीम का पूरा सहजोग़ रहा है
किसान एकता जिंदाबाद 🌾