Goriwala News गोरीवाला न्यूज़

Goriwala News गोरीवाला न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Goriwala News गोरीवाला न्यूज़, TV Channel, Mandi Dabwali.
(1)

सिरसा जिले की हर खबर से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल से जुड़े रहे
Whatspp Group Link
https://chat.whatsapp.com/BsskOtN7RZ61ppS9lL7IDu

YouTube Channel Link
https://youtube.com/?si=F8jhR4W_64VtppiR

06/11/2025

#मीना_बाजार_में_लगी_आग #उपतहसील_गोरीवाला #पटाखा_फैक्ट्री #डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #ब्रेकिंग #न्यूज़ #लाइव

06/11/2025


#उपतहसील_गोरीवाला #आग #मीनाबाजार #डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #मीना_बाजार_में_लगी_आग

06/11/2025

#मीना_बाजार_में_लगी_आग #डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #पटाखा_फैक्ट्री #मीनाबाजार #लाइव

06/11/2025


#लाइव #आग #मीना_बाजार_में_लगी_आग

06/11/2025

डबवाली के मीना बाजार में भीषण आग लगने से फोटो फ्रेम के गोदाम में लाखों का नुकसान
#डबवाली #मीनाबाजार #डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #उपतहसील_गोरीवाला #आग
Goriwala News गोरीवाला न्यूज़ Anil Kumar Dera Sacha Sauda Baljeet Singh Masitan Aditya Devilal #पटाखा_फैक्ट्री

06/11/2025
04/11/2025

डबवाली के वार्ड नंबर 8 की गली नंबर 7 की घटना।
#उपतहसील_गोरीवाला #डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #लोग_परेशान #पटवारी

थाना कालांवाली पुलिस ने अनाज मंडी कालांवाली से  32 कट्टे धान चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए चोर गिरोह के 05 आरोपिय...
03/11/2025

थाना कालांवाली पुलिस ने अनाज मंडी कालांवाली से 32 कट्टे धान चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए चोर गिरोह के 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान गांव कालांवाली निवासी बीरा सिंह उर्फ मामू पुत्र जन्टा सिंह, सज्जन सिंह पुत्र तरसेम सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र गुरदास सिंह, खुशप्रीत सिंह पुत्र रामजीत सिंह व हरदीप सिंह पुत्र मोगा सिंह के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 02.11.2025 को प्रदीप सिंह पुत्र रूलदू राम निवासी दुकान न. 36 अनाज मंडी कालांवाली की शिकायत पर कि रात करीब 12.30 बजे उसे सूचना मिली की उसके द्वारा एडीशनल मंडी कालांवाली में रखे धान के स्टॉक से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति धान चोरी कर ले जा रहे हैं । जो शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौका पर काबू कर लिया और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में ले लिया गया । जो आगे की तफ्तीश करते हुए एएसआई रामचंद्र ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग शुदा मोटरसाइकिल व उनके द्वारा चुराए गए 32 कट्टे धान उनके कब्जा से बरामद कर लिए । जो दोनों आरोपियों बीरा सिंह उर्फ मामू व सज्जन सिंह को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया । जो एएसआई ने अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस मामले में वांछित तीन आरोपियों गुरजंट सिंह, खुशप्रीत सिंह व हरदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया । तीनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

03/11/2025

डबवाली में हादसा
#पटाखा_फैक्ट्री #आग #उपतहसील_गोरीवाला Goriwala News गोरीवाला न्यूज़ Anil Kumar Khbar Line Aditya Devilal

03/11/2025

तीन-तीन पटवारीयों की ड्यूटी गोरीवाला के अंदर लगी हुई है परंतु एक भी पटवारी यहां नहीं होता आख़िर इतना बैलगाम सिस्टम कैसे है, सवाल खड़ा होता है कि क्या इन अधिकारियों को किसी का डर नहीं, या फिर बड़े अधिकारी इनके साथ मिले हुए हैं, और जनता को परेशान करने का ठेका इन्होंने ले रखा है।
:-गुरप्रीत सिंह प्रधान सर्व सहायता संघ रामपुरा बिशनोईयां
#उपतहसील_गोरीवाला
#लाइव #पटवारी #लोग_परेशान #गोरीवाला_में_पटवारी_की_मनमानी
#पटवारी_से_जनता_परेशान
#डबवाली_ब्रेकिंग_न्यूज #पिकअप

वार्ड 20 के जवाहर और चौहान नगर में लगाए डेंगू रोधी शिविर में डॉ केवी सिंह ने की शिरकत।करीब 700 लोगों को पिलाई गई डेंगू र...
02/11/2025

वार्ड 20 के जवाहर और चौहान नगर में लगाए डेंगू रोधी शिविर में डॉ केवी सिंह ने की शिरकत।
करीब 700 लोगों को पिलाई गई डेंगू रोधी दवा।
वार्ड नंबर 20 की पार्षद अलका बिंदु एवं पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु द्वारा अपने वार्ड के जवाहर नगर तथा चौहान नगर में लगवाए गए डेंगू रोधी शिवर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने विशेष रूप से शिरकत कर आम जन को जागरूक किया।
वार्ड के जवाहर नगर में डॉक्टर बहादुर राम तथा चौहान नगर में पाल होम्योपैथिक से डॉक्टर सुखपाल ने लोगों को डेंगू रोधी दवा पिलाई। इस शिविर में लगभग 700 लोगों ने डेंगू रोधी दवा पी।
कैंप में विशेष रूप से पहुंचे डॉ केवी सिंह ने लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करते हुए आसपास सफाई रखने तथा पानी का एकत्रित ना होने तथा बुखार आने पर घबराए बिना डॉक्टर से संपर्क करने हेतु जरूरी जानकारी देते हुए लोगों को मोटिवेट किया।

डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभिय...
02/11/2025

डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने गांव देसूजोधा से आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र मुकन्द सिंह निवासी देसूजोधा को 22 किलो 60 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांव देसूजोधा में एक घर में नशा तस्करी के संबंध में रेड की तो वहां एक व्यक्ति मिला । जो एएसआई ने उक्त व्यक्ति से नामपता पूछा तो उसने अपना नाम लखविंदर सिंह निवासी देसूजोधा बताया । जो एएसआई ने को मादक पदार्थ होने के शक में राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डबवाली कपिल अहलावत के समक्ष घर की तलाशी ली गई । तो उक्त शख्स लखविन्दर सिंह के मकान से डोडा चूरा पोस्त बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गये आरोपी लखविन्दर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Address

Mandi Dabwali
125103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goriwala News गोरीवाला न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Goriwala News गोरीवाला न्यूज़:

Share

Category