Tez Haryana तेज हरियाणा

Tez Haryana तेज हरियाणा NEWS AND INFORMATIVE WEB TV CHANNEL तेज़ हरियाणा
MOB-9466558422
(1)

01/11/2025

डबवाली पुलिस जिला की SP निकिता खट्टर IPS की तस्करों को खुली चेतावनी
Dabwali Police

 #सीआईए_स्टाफ डबवाली की बड़ी कार्रवाई, जोगेवाला में रास्ता रोककर मारपीट करने,  #फायरिंग कर  #हत्या का प्रयास करने व जान ...
01/11/2025

#सीआईए_स्टाफ डबवाली की बड़ी कार्रवाई, जोगेवाला में रास्ता रोककर मारपीट करने, #फायरिंग कर #हत्या का प्रयास करने व जान से मारने की धमकी देने की वारदात का #पर्दाफाश करते हुए आरोपी को चंद घंटे में किया, आरोपी से वारदात में प्रयोग शुदा अवैध असला ोर बरामद

30/10/2025

सिरसा में रोड सुरक्षा मीटिंग, एडीसी बोले- ब्रेकर और साइन बोर्ड लगेंगे, स्कूलों के पास सड़क पर बनेंगे गति अवरोधक

30/10/2025

सुखेराखेड़ा गांव से क्षतिग्रस्त पुल से गुजरती प्राइवेट बस, वीडियो वायरल होने के बाद SDM डबवाली ने लिया संज्ञान, सुखेराखेड़ा गांव निवासी तोता राम नंबरदार ने उठाई मांग

सबसे बड़े गांव गंगा का नशे से लगातार युवाओं की हो रही मौत के विरोध में बड़ा ऐलान, 1 नवंबर को मनाएंगे नशे से मौत के विरोध म...
30/10/2025

सबसे बड़े गांव गंगा का नशे से लगातार युवाओं की हो रही मौत के विरोध में बड़ा ऐलान, 1 नवंबर को मनाएंगे नशे से मौत के विरोध में काला दिवस

गोरीवाला तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजा मांग पत्र, आज 31 अक्टूबर को गांव में सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी ग्रामीण और संगठन निकलेंगे नशा मुक्ति जागरूकता रैली

ग्रामीण बोले
* #रुकेगा_नशा_ही_हम_नहीं
1 नवंबर पहुंचो Ganga

कालांवाली पुलिस की  #बड़ी_कार्रवाई, करीब डेढ़ लाख रुपये की 14.69 ग्राम  #हेरोईन तस्करी के मामले में असल  #तस्कर  #गिरफ्त...
30/10/2025

कालांवाली पुलिस की #बड़ी_कार्रवाई, करीब डेढ़ लाख रुपये की 14.69 ग्राम #हेरोईन तस्करी के मामले में असल #तस्कर #गिरफ्तार

। डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने 14.69 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में असल तस्कर आरोपी बिल्लू सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव कालांवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 18.08.2025 को सीआईए स्टाफ कालांवाली में तैनात SI रामस्वरूप ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गांव पाना से पिपली रोड पर नाकाबंदी के दौरान 14.69 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ हरमन पुत्र जरनैल सिंह निवासी जगमालवाली को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ हरमन से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह हेरोइन आरोपी बिल्लू सिंह ने ही उपलब्ध करवाई थी । जो आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ हरमन से की गई पूछताछ व अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए थाना कालांवाली पुलिस टीम ने आरोपी बिल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी बिल्लू को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।

 #डबवाली_पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों की खेप को  #एडीजीपी के.के.राव आईपीएस की देखरेख में किया गया नष्ट        ...
30/10/2025

#डबवाली_पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों की खेप को #एडीजीपी के.के.राव आईपीएस की देखरेख में किया गया नष्ट

पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने बताया कि सोमवार को दिनभर चली मादक पदार्थ निस्तारण कार्यवाही में डबवाली जिले में बरामद 14 किलो 909 ग्राम 744 मिली ग्राम अफीम, 587 किलो 670 ग्राम डोडा चूरा पोस्त, 02 किलो 340 ग्राम गांजा, 33 किलो 840 ग्राम अफीम के पौधे, , 05 ग्राम 130 मिलीग्राम कोकीन व 01 किलो 703 ग्राम 163 मिलीग्राम हेरोइन चिट्टा की खेप का निस्तारण किया है । इन सभी मादक पदार्थों को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार जैविक कचरा उन्मूलन इकाई में नष्ट किया गया है । इन सभी पदार्थों को नष्ट करते समय जीरो कार्बन उत्सर्जन नियामकों की पालना सुनिश्चित की गई है ।
फोटो -28.07,A,B,C,D एडीजीपी के. के. राव आईपीएस मादक पदार्थों के निस्तारण प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए । साथ में है एसपी डबवाली निकिता खट्टर, एसपी सिरसा दीपक सहारण आईपीएस , डीएसपी सिरसा ट्रैफिक संजीव बल्हारा व डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ।

चौकी चौटाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मात्र 24 घंटे में  #गेहूं_चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ...
30/10/2025

चौकी चौटाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मात्र 24 घंटे में #गेहूं_चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जा से 15 कट्टे चोरीशुदा गेहूं #बरामद

डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत डबवाली पुलिस की टीमें अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है व अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । इसी प्रयास की कड़ी में चौकी चौटाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गांव अबूबशहर में हुई गेहूं चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों सोनू कुमार पुत्र पिरथी राम, राजू पुत्र कालू राम व प्रकाश कुमार उर्फ अमली पुत्र मोहनलाल निवासी गंगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला पीएसआई सतपाल ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 को कपिल भादू पुत्र मांगेलाल निवासी अबुबशहर की शिकायत पर कि उसने अपने खेत में गेहूं के कट्टों का स्टॉक कर रखा था । जो वह काफी दिनों से अपने खेत में नहीं गया । जो वह दिनांक 24.10.2025 को सुबह अपने खेत में जाकर देखा तो उसके खेत से गेहूं के 20 कट्टे गायब थे जो किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए जाने पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच करते हुए एएसआई जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जो आरोपियों के कब्जा से चोरी शुदा गेहुं के कट्टे भी बरामद किए गए । ।

सिरसा नारकोटिक्स से पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, करीब 10 लाख रूपए की 101 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन ...
30/10/2025

सिरसा नारकोटिक्स से पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, करीब 10 लाख रूपए की 101 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है । नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नानुआना रोड रानियां क्षेत्र से करीब 10 लाख रूपए 101 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । उन्होने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिहं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नानुआना से होते हुए रानियां की तरफ जा रही थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब रानियां स्टेडियम के पास पहुंची तो स्टेडियम के सामने एक नौजवान युवक खड़ा दिखाई दिया । उक्त युवक सामने पुलिस कि गाड़ी को देखकर अचानक घबरा गया और वापस मुड़कर तेज-तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक का काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो युवक के कब्जा से 101 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान प्रिंस पुत्र मंगाराम वार्ड नंबर 15 रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आसपास कोई नशा बेचता है या नशा करता है तो उनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें ।

 #सीआईए_स्टाफ डबवाली ने 06.49 ग्राम  #हेरोइन के साथ  ्कर सहित दो महिला आरोपियों को किया काबू, असल तस्कर महिला आरोपी निवा...
30/10/2025

#सीआईए_स्टाफ डबवाली ने 06.49 ग्राम #हेरोइन के साथ ्कर सहित दो महिला आरोपियों को किया काबू, असल तस्कर महिला आरोपी निवासी देसूजोधा को भी काबू कर लिया । जो महिला आरोपी निवासी देसूजोधा द्वारा ही उक्त महिला को हेरोइन उपल्बध करवाई गई थी । जो दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

30/10/2025

बठिंडा शहर के मशहूर डॉ. गगन गैस्ट्रो ने मरीज के पेट से 450 सिक्के व कीलें निकाल एशिया बुक दर्ज में कराया नाम, एक अनोखी सर्जरी करके मरीज़ के पेट से 450 सिक्के, कीलें और अन्य छोटे धातु के टुकड़े सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाई

बठिंडा शहर के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. गगन गैस्ट्रो ने अपने अद्वितीय चिकित्सा कौशल से बठिंडा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

उन्होंने एक अनोखी सर्जरी करके मरीज़ के पेट से 450 सिक्के, कीलें और अन्य छोटे धातु के टुकड़े सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाई। इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

जानकारी के अनुसार बठिंडा व निवासी 34 वर्षीय युवक को लंबे समय से पेट दर्द, उल्टी और भूख न लगने की शिकायत थी। जब परिवार वाले उसे डॉ. गगन के पास लेकर आए 5 तो उन्होंने तुरंत एंडोस्कोपी और एक्स-बरे करवाया। रिपोर्ट देखकर सभी हैरान 5 रह गए, क्योंकि मरीज के पेट में सैंकड़ों सिक्के और कीलें मौजूद थीं।

TOP RECORDE 2025

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते डॉ. गगन गैस्ट्रो।

डॉ. गगन और उनकी टीम ने तुरंत ऑप्रेशन करने का फैसला किया। यह मुश्किल सर्जरी लगभग 5 घंटे तक चली, इसके दौरान 450 धातु के टुकड़े सावधानीपूर्वक निकाले गए। डॉक्टरों के अनुसार अगर और देर होती तो मरीज़ की आंतें फट सकती थीं, जो जानलेवा हो सकती थी।

रिसालिया खेड़ा गांव के भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीलाल पारीक ने संभाला डबवाली मार्केट कमेटी का वायस चेयरमैन का पद
29/10/2025

रिसालिया खेड़ा गांव के भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीलाल पारीक ने संभाला डबवाली मार्केट कमेटी का वायस चेयरमैन का पद

Address

Mandi Dabwali
125104

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tez Haryana तेज हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tez Haryana तेज हरियाणा:

Share