Himachal khabar

Himachal khabar अगर आपको लगता है कि आप अपने समुदाय और समाज की अनसुनी आवाज बन सकते हैं तो हमसे जुड़ें।

नहीं रही अर्चना आज सुबह 4:00 बजे उनका देहांत हो गया ...मण्डी- नहीं रही सरकाघाट की बेटी अर्चना ससुराल वालों पर प्रताड़ित ...
10/06/2025

नहीं रही अर्चना आज सुबह 4:00 बजे उनका देहांत हो गया ...
मण्डी- नहीं रही सरकाघाट की बेटी अर्चना ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप। पिछले कुछ कुछ दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आज हम सबको अलविदा कह कर चली गई।
भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संलिप्त परिवार वालों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।

अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक को सांप ने काटा...चम्बा- मामा के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सांप के डसने से हुई मौत,...
06/06/2025

अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक को सांप ने काटा...
चम्बा- मामा के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सांप के डसने से हुई मौत, मामला चम्बा जिला के
ग्राम पंचायत चंडी गांव मोहल डा चंडी लड़ोग का है
जहां अपने मामा के अंतिम संस्कार से लौट रहे शिव ठाकुर को सांप ने डस दिया। उसको उपचार के लिए रात को मेडिकल कॉलेज चम्बा ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

कमरे में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी..शिमला-शहर के संजौली स्थित सीता भवन के एक किराये के कमरे से एक व्यक्ति की सड़ी-ग...
06/06/2025

कमरे में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी..
शिमला-शहर के संजौली स्थित सीता भवन के एक किराये के कमरे से एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संजीव गुप्ता (उम्र लगभग 59 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय धनीराम गुप्ता निवासी गांव दाड़लाघाट, अर्की, जिला सोलन, हाल निवासी सीता भवन संजौली के रूप में हुई है।
गुरुवार सुबह करीब 10:14 बजे थाने में फोन पर सूचना मिली थी कि ICICI बैंक के पास शर्मा बेकरी के नीचे बने कमरे से तेज दुर्गंध आ रही है।सूचना पर एसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार व कांस्टेबल ललित कुमार मौके पर पहुंचे।
जब पुलिस टीम शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। दरवाजा खोलकर देखा गया तो संजीव गुप्ता बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़े मिले। उनका चेहरा काला पड़ चुका था और शरीर फुला हुआ था, जिससे साफ था कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि संजीव कभी दाड़लाघाट में तो कभी संजौली के इस किराये के कमरे में रहा करते थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उनके भाई विकास गुप्ता, अनिल गुप्ता और अनिल के पुत्र लक्ष्य गुप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी विक्रम चौहान ने भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एफएसएल जुंगा की टीम डॉ. अजय राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव व कमरे की बारीकी से जांच की।
नेपाली मजदूरों और सफाई कर्मचारियों की मदद से शव को तिरपाल में लपेट कर शव वाहन से IGMC शिमला के डेड हाउस भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जल्द की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

मुख्यमंत्री का ऐलान...शिमला- हिमाचल के 6 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगी स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल। सीएम सुक्खू का ऐलान...
06/06/2025

मुख्यमंत्री का ऐलान...
शिमला- हिमाचल के 6 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगी स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल। सीएम सुक्खू का ऐलान।
पीटरहॉफ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह ऐलान करते हुए कहा कि यह पहल प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने और पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है।

हिमाचल मण्डी में मोटर साइकिल सवार मंडी,गलमा,का युवक 9 ग्राम चिटट्टे  के साथ बिलासपुर में मंडी भराड़ी पुल के पास पकड़ा,,
06/06/2025

हिमाचल मण्डी में मोटर साइकिल सवार मंडी,गलमा,का युवक 9 ग्राम चिटट्टे के साथ बिलासपुर में मंडी भराड़ी पुल के पास पकड़ा,,

खड्ड में नहाते समय हो गया, हादसा.... चम्बा जिला के सलूणी उपमंडल की बरोटी गांव के निकट सियूल खड्ड में नहाने गए गए एक युवक...
06/06/2025

खड्ड में नहाते समय हो गया, हादसा....
चम्बा जिला के सलूणी उपमंडल की बरोटी गांव के निकट सियूल खड्ड में नहाने गए गए एक युवक की पानी में करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुरेश कुमार (18) पुत्र परस राम गांव डिभर, डाकघर डियूर, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार कुछ अन्य साथियों के साथ बरोटी में क्रिकेट खेलने गया हुआ था। क्रिकेट खेलने के बाद सियूल खड्ड में नहाने चला गया। इस दौरान यहां पानी में किसी ने बिजली की तार लगा रखी थी, जिससे उसे करंट लग गया और वह बेसुध हो गया। बेहोशी की हालत में युवक का भाई व जीजा उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल किहार ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर किहार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिस टीम सहित अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया, साथ ही मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने मछलियां पकड़ने के लिए पानी में बिजली की तार लगाई थी। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर पानी में बिजली की तार किसने लगाई थी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज अस्पताल चम्बा में करवाया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है।

बड़ा हादसा टला....कांगड़ा- पालमपुर के भट्टू में स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस की प्रेम बस के साथ टकराई हादसे मे...
05/06/2025

बड़ा हादसा टला....
कांगड़ा- पालमपुर के भट्टू में स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस की प्रेम बस के साथ टकराई हादसे में 3-4, बच्चों को हल्की चोटें आई हैं,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

भाई-बहन का रिश्ता तार-तार,आरोपी गिरफ्तार, बुआ के बेटे ने गर्भवती की 14 साल की नाबालिग..मण्डी- बुआ के बेटे ने 14 वर्षीय न...
05/06/2025

भाई-बहन का रिश्ता तार-तार,आरोपी गिरफ्तार, बुआ के बेटे ने गर्भवती की 14 साल की नाबालिग..
मण्डी- बुआ के बेटे ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती किया है। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अप्रैल माह में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गए। मामले की जांच में पुलिस ने पहले नाबालिग के आरोपों पर उसके शादीशुदा दोस्त से पूछताछ की। क्योंकि किशोरी ने उस पर बच्चे का पिता होने के आरोप लगाए थे। जब डीएनए मैच करवाया गया, तो रिपोर्ट फेल पाई गई।

दोस्त का कहना था कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध जरूर थे, लेकिन वह बच्चे का बाप नहीं है। रिपोर्ट फेल पाए जाने पर पुलिस द्वारा जब फिर नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने 25 वर्षीय बुआ के बेटे का नाम लिया। पुलिस ने पीडि़ता के आरोपों के आधार पर बुधवार को बुआ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, लेकिन इस घटना से मंडी सकते में है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता के आरोपों के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया है।

Address

Vill Ganesh Chowk
Mandi
175045

Telephone

+918091760004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share