06/06/2025
कमरे में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी..
शिमला-शहर के संजौली स्थित सीता भवन के एक किराये के कमरे से एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संजीव गुप्ता (उम्र लगभग 59 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय धनीराम गुप्ता निवासी गांव दाड़लाघाट, अर्की, जिला सोलन, हाल निवासी सीता भवन संजौली के रूप में हुई है।
गुरुवार सुबह करीब 10:14 बजे थाने में फोन पर सूचना मिली थी कि ICICI बैंक के पास शर्मा बेकरी के नीचे बने कमरे से तेज दुर्गंध आ रही है।सूचना पर एसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार व कांस्टेबल ललित कुमार मौके पर पहुंचे।
जब पुलिस टीम शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। दरवाजा खोलकर देखा गया तो संजीव गुप्ता बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़े मिले। उनका चेहरा काला पड़ चुका था और शरीर फुला हुआ था, जिससे साफ था कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि संजीव कभी दाड़लाघाट में तो कभी संजौली के इस किराये के कमरे में रहा करते थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उनके भाई विकास गुप्ता, अनिल गुप्ता और अनिल के पुत्र लक्ष्य गुप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी विक्रम चौहान ने भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एफएसएल जुंगा की टीम डॉ. अजय राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव व कमरे की बारीकी से जांच की।
नेपाली मजदूरों और सफाई कर्मचारियों की मदद से शव को तिरपाल में लपेट कर शव वाहन से IGMC शिमला के डेड हाउस भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जल्द की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।