Himachal Ki Baat Karenge

Himachal Ki Baat Karenge जय हिंद जय भारत जय हिमाचल
(1)

बैजनाथ पुलिस ने पपरोला के ठारू के निकट एक युवक से 5.90 ग्राम चिटा बरामद किया। जिला पुलिस प्रमुख कांगड़ा ने बताया कि इस म...
06/08/2025

बैजनाथ पुलिस ने पपरोला के ठारू के निकट एक युवक से 5.90 ग्राम चिटा बरामद किया। जिला पुलिस प्रमुख कांगड़ा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पंडोल रोड के एक युवक रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

06/08/2025

Mandi - Kullu Road Update जोगनी मोड हनोगी मंदिर के समीप सड़क बंद।

06/08/2025

पंडोह 9 मील के पास सड़क से कीचड़ और मलबा हटाने में लगी एक JCB।

केंद्र सरकार ने हार्ट अटैक में जान बचाने वाले इंजेक्शन के लिए बजट दिया और सुख की सरकार ने इंजेक्शन ख़रीदने के बजाय एफ़डी...
05/08/2025

केंद्र सरकार ने हार्ट अटैक में जान बचाने वाले इंजेक्शन के लिए बजट दिया और सुख की सरकार ने इंजेक्शन ख़रीदने के बजाय एफ़डी करवाना उचित समझा।

लोग दवाओं के लिए भटकते रहे और सरकार सोती रही। ऐसा व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश को नहीं चाहिए। इस नाकामी के जिम्मेदारों पर सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पूर्व सरकार में हमने अपने संसाधनों से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक में जान बचाने वाले महंगे से महंगे इंजेक्शन निःशुल्क लगवाए। लाखों में आने वाले कैंसर का इंजेक्शन बिना किसी शुल्क के मरीजों को लगवाया।

आज व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसों की एफडी करवा रही है और ब्याज समेत उसे वापस कर रही है।

05/08/2025

Himachal: मण्डी - कुल्लु रोड दवाडा फ्लाई ओवर के पास बंद हो चुका है।।

05/08/2025

लोग जान बचाने के लिए भागे थे 😥😥😥
बादल फटने की जो घटनाएं दोनों देवभूमि उत्तराखंड हिमाचल में हो रही हैं उसको लेकर अब कुछ न कुछ करने की जरूरत है ताकि पहले से घटना की जानकारी हो सके ।
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।

05/08/2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में खीर गंगा में तबाही का मंजर खीर गंगा में बादल फटने से तबाही। धराली (गंगोत्री) में भीषण आपदा बादल फटने से कई लोगों के लापता होने की खबर। धराली में बादल फटने से की लोगों की मरने की सूचना है।

बाढ़ आने के कारण कुल्लू जिला के मलाणा गांव में जाने का एकमात्र रास्ता पुल जो बह गया था उसे बनाने ग्रामीण खुद लगे है।।मला...
05/08/2025

बाढ़ आने के कारण कुल्लू जिला के मलाणा गांव में जाने का एकमात्र रास्ता पुल जो बह गया था उसे बनाने ग्रामीण खुद लगे है।।
मलाणा के लोगों की एकता को नमन।

05/08/2025

ज्युनी घाटी (जहल) में ऊंचाई पर कही बादल फटने की घटना हुई है, 9 बजे के आसपास ये घटना हुई है।।

05/08/2025

जब लोग खुद खड्डों में घुसे हैं तो कुदरत को दोष क्यों देना। आधिकारियों की भी आंखे बंद।

क्या कहेंगे आप इस पर ?कुछ नहीं थोड़े समय बाद जमानत मिलेगी ये छूट कर आएंगे फिर यही काम करेंगे।जब तक कानून नहीं बनता तब तक...
04/08/2025

क्या कहेंगे आप इस पर ?
कुछ नहीं थोड़े समय बाद जमानत मिलेगी ये छूट कर आएंगे फिर यही काम करेंगे।
जब तक कानून नहीं बनता तब तक मुश्किल है।

04/08/2025

पहाड़ों की जिंदगी इतनी आसान भी नहीं।
मरौड गांव में भीषण तबाही से पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया ।

अब लोग बच्चे लकड़ी के ऊपर से उफनते नाले को क्रॉस कर रहे हैं।

बाकी इन बच्चों की हिम्मत ही है नहीं तो इतने तेज पानी को देख किसी की हिम्मत न हो दो कदम चलने की भी।

Address

Mandi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Ki Baat Karenge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share