Himachal Ki Baat Karenge

Himachal Ki Baat Karenge जय हिंद जय भारत जय हिमाचल

ऊना के बाद अब एक और SDM पर संगीन आरोप।। आखिर हो क्या रहा है 🤔🤔
26/09/2025

ऊना के बाद अब एक और SDM पर संगीन आरोप।। आखिर हो क्या रहा है 🤔🤔

💔 रामलीला मंचन के दौरान दुखद हादसा — दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का मंच पर हार्ट अटैक से निधनहिमाच...
24/09/2025

💔 रामलीला मंचन के दौरान दुखद हादसा — दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का मंच पर हार्ट अटैक से निधन

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार रात चौगान मैदान में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। नवरात्रि विशेष मंचन में दशरथ का किरदार निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (उर्फ शिशु भाई) का मंच पर ही हार्ट अटैक से निधन हो गया।

📌 हादसा उस वक्त हुआ जब सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। अमरेश महाजन संवाद बोलते हुए अचानक मंच पर बैठे एक सहकलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। पहले तो दर्शकों और कलाकारों ने इसे अभिनय का हिस्सा समझा, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल गमगीन हो गया।

👉 आयोजकों ने तुरंत स्टेज पर पर्दा गिराया और अमरेश को संभालते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

🌸 40 वर्षों से जुड़े रहे रामलीला से
अमरेश महाजन, जो चंबा के मुगला मोहल्ला के निवासी थे, बीते चार दशकों से लगातार रामलीला क्लब चंबा से जुड़े हुए थे और हर बार दशरथ का किरदार निभाते थे। उनकी दमदार आवाज़ और भावपूर्ण संवादों ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई थी।

🕯️ रामलीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने कहा —
“शिशु भाई मंच की शान थे। उनकी अनुपस्थिति एक अपूरणीय क्षति है। दशकों से उन्होंने अपनी कला से रामलीला को जीवंत किया।”

📌 पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

😔 इस घटना के बाद चौगान मैदान का माहौल मातम में बदल गया। दर्शक स्तब्ध रह गए कि जिस कलाकार को वे हर साल दशरथ के रूप में देखते थे, इस बार उन्होंने मंच पर ही अपनी अंतिम भूमिका निभा दी।

हिमाचल सरकार 🙄🙄🙄केंद्र सरकार की तरफ से जैसे ही 22 सितम्बर से सीमैंट पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया, ...
23/09/2025

हिमाचल सरकार 🙄🙄🙄
केंद्र सरकार की तरफ से जैसे ही 22 सितम्बर से सीमैंट पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया, वैसे ही राज्य सरकार ने एडीशनल गुड्स टैक्स (एजीटी) को 11 रुपए प्रति बैग से बढ़ाकर 16 रुपए कर दिया है।

सचिव राज्य कर एवं आबकारी की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए नियमों में संशोधन किया है।

इस तरह प्रदेश में अब 50 किलोग्राम सीमैंट की बोरी पर 16 रुपए कर चुकाना होगा। इस कारण सीमैंट प्रति बैग 5 रुपए महंगा हो जाएगा।

23/09/2025

भुंतर फर्नीचर कांड: ऑडियो रिकॉर्डिंग में माफी मांगता नजर आया 65 साल का आरोपी मुस्लिम व्यक्ति – सुनिए पूरी रिकॉर्डिंग

जिला कुल्लू में आज सबसे अधिक सैलून की दुकानें भी इनकी है और इन्हें दुकान किराए पर देने वाला मूर्ख हिंदू।

हार्दिक बधाई ❤️❤️🎈🎈
22/09/2025

हार्दिक बधाई ❤️❤️🎈🎈

हाल देखो इस बेशर्म सरकार के, बेचारे पंचायत चौकीदारों के 25 रुपए पिछले साल बढ़ाए थे, अब उनकी रिकवरी कर रहे। गरीबों के से ...
22/09/2025

हाल देखो इस बेशर्म सरकार के, बेचारे पंचायत चौकीदारों के 25 रुपए पिछले साल बढ़ाए थे, अब उनकी रिकवरी कर रहे। गरीबों के से ये छीन रहे क्योंकि यही पैसा किसी मित्र को कैबिनेट रैंक में देना है।

 #रामपुर में सतलुज किनारे वज़ीर बावड़ी में मिली दुर्गा माता रूपी प्राचीन मूर्ति..
20/09/2025

#रामपुर में सतलुज किनारे वज़ीर बावड़ी में मिली दुर्गा माता रूपी प्राचीन मूर्ति..

बहुत दुख होता इस तरह की खबरें देख कर और विशेषकर तब जब आप खुद एक मां हो। आखिर हमारा समाज, हमारी युवा पीढ़ी किस दिशा में ज...
18/09/2025

बहुत दुख होता इस तरह की खबरें देख कर और विशेषकर तब जब आप खुद एक मां हो। आखिर हमारा समाज, हमारी युवा पीढ़ी किस दिशा में जा रही। अत्यंत दुखद।

30 साल में पहली बार देखा सोन खङ का यह नजारा भोलेनाथ सब की रक्षा करना।धर्मपुर।
15/09/2025

30 साल में पहली बार देखा सोन खङ का यह नजारा भोलेनाथ सब की रक्षा करना।
धर्मपुर।

धर्मपुर में स्थिति खराब
15/09/2025

धर्मपुर में स्थिति खराब

14/09/2025

विमल नेगी केस में पहली गिरफ्तारी,CBI ने
ASI पंकज को किया अरेस्ट

Address

Mandi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Ki Baat Karenge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share