Himachal Ki Baat Karenge

Himachal Ki Baat Karenge जय हिंद जय भारत जय हिमाचल

दर्दनाक बहुत पीड़ादायक घटनासड़क दुर्घटना में माता पिता की दुखद मृत्यु हो गई और ये दोनों बच्चे बिन मां बाप के हो गए।।घटना...
23/10/2025

दर्दनाक बहुत पीड़ादायक घटना
सड़क दुर्घटना में माता पिता की दुखद मृत्यु हो गई और ये दोनों बच्चे बिन मां बाप के हो गए।।
घटना जिला कांगड़ा की है।।

21/10/2025

ABVP द्वारा बनाई रंगोली को पैरों तले रौंदता हुआ। घटना शिमला यूनिवर्सिटी की है।

उठिये जनाब अब आपकी सैलरी बढ़ गई है आपको 340000 और  आपकी पत्नी की सैलरी 297000 हो गई है कुल मिलाकर 6,37,000 मिलेगा
17/10/2025

उठिये जनाब अब आपकी सैलरी बढ़ गई है आपको 340000 और आपकी पत्नी की सैलरी 297000 हो गई है कुल मिलाकर 6,37,000 मिलेगा

नशा कारोबारियों पर सिरमौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 4.43 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त।।
16/10/2025

नशा कारोबारियों पर सिरमौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 4.43 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त।।

14/10/2025

जय माता दी।

13/10/2025

क्या सच में हिमाचल को गांधी परिवार का ऋणी रहना चाहिए ?
वर्षों सत्ता में रहते हुए क्या दिया उन्होंने हिमाचल को ?
किसी के पास जवाब हो तो कमेंट में जरूर बताएं।
क्योंकि फोर लेन के रूप अच्छी सड़कें हो या फिर एम्स जैसा अस्पताल या फिर इतने मेडिकल कॉलेज या फिर IIM जैसा शिक्षण संस्थान या फिर अटल टनल ये तो मोदी सरकार ने हिमाचल को दिया है।

12/10/2025

अब पालमपुर की ब्लॉगर शकुंतला देवी और उनके पति के साथ हुई मारपीट की एक परिवार ने इकट्ठे होकर इस बुजुर्ग दंपति पर हमला किया। मामला जमीनी विवाद का है।
इन आरोपियों पर सख्त करवाई होनी चाहिए।

12/10/2025

चैलचौक सब्जी मंडी में पागल कुत्ते का आतंक

एक पागल कुत्ते के कहर ने 14 कुत्तों को दी दर्दनाक मौत

चम्बा में एंटीनार्कोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने चिट्टे की खेप के साथ तस्कर को पकड़ने में कामियाबी हासिल की।
11/10/2025

चम्बा में एंटीनार्कोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने चिट्टे की खेप के साथ तस्कर को पकड़ने में कामियाबी हासिल की।

09/10/2025

स्वर्गीय चीफ इंजीनियर विमल नेगी को भूले तो नहीं ?
विमल नेगी मौत मामला: सरकार और SSP पर भड़के विमल नेगी के परिजन, पत्नी और भाई बोले "क्या पर्सनल इंट्रस्ट जो बार-बार आ रहे हैं कोर्ट", खुद फँस रहे होंगे ये लोग तभी बार - बार अपनी सेफ्टी के लिए....
॰ परिजनों ने ये भी कहा :
॰ CBI दिखा रही है रिज़ल्ट तभी हो रही तखलीफ,
॰ बार-बार कोर्ट जा रहे अधिकारियों के पीछे सरकार दाल ही पूरी काली,
॰ SIT में जो काम कर रहे थे उन्हें छुट्टी भेज दिया,
॰ SSP ने इमानदारी से किया होता काम तो देशराज सुप्रीम कोर्ट में नहीं जेल में होता

जय मां हिडिंबा
09/10/2025

जय मां हिडिंबा

08/10/2025

बिलासपुर बस हादसे में दो बच्चे बच पाए है देखें कैसे उस छोटी बेटी की जिंदगी बची थी।
हादसे में 16 दुखद मौतें हुई हैं।

Address

Mandi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Ki Baat Karenge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share