04/11/2025
डीएसपी सुंदरनगर द्वारा स्वयं सुकेत पार्क सीएच अस्पताल के समीपमें सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में लगभग एक दर्जन युवक पाए गए, जिनसे मौके पर ही पूछताछ की गई। संबंधित युवकों के अभिभावकों से उनके मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर आवश्यक जानकारी साझा की गई।
डीएसपी सुंदरनगर ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क रहने के आदेश जारी किए।
सुकेत पार्क सहित अन्य संदिग्ध स्थलों पर भी पुलिस द्वारा नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।