Sundernagar TODAY

Sundernagar TODAY सुंदरनगर उपमंड़ल की ख़बरों के लिए जुड़े हमारे साथ.

04/11/2025

डीएसपी सुंदरनगर द्वारा स्वयं सुकेत पार्क सीएच अस्पताल के समीपमें सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में लगभग एक दर्जन युवक पाए गए, जिनसे मौके पर ही पूछताछ की गई। संबंधित युवकों के अभिभावकों से उनके मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर आवश्यक जानकारी साझा की गई।

डीएसपी सुंदरनगर ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क रहने के आदेश जारी किए।

सुकेत पार्क सहित अन्य संदिग्ध स्थलों पर भी पुलिस द्वारा नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

04/11/2025
04/11/2025

सुंदरनगर निवासी राधिका गुप्ता(28 वर्ष) बनी भूवैज्ञानिक,
हिमाचल प्रदेश से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस वर्ष चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी,देशभर में पाया 13वां स्थान।
25 नवंबर को हैदराबाद में संभालेगी पदभार।

04/11/2025

सुंदरनगर के पुंघ में बाइक सवार घुमारवीं के युवक से 300 ग्राम चरस बरामद,
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के दिशा-निर्देशों पर एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज व सतीश कुमार के साथ किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान बाइक सवार युवक हर्ष परमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर सलवार, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है।

21/10/2025
06/10/2025

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने प्रशिक्षण में किए व्यापक सुधार

(सुंदरनगर)

देश की आंतरिक सुरक्षा में अग्रणी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्वयं को युद्ध-सक्षम, तकनीक-दक्ष और भविष्य के लिए तैयार बल में रूपांतरित करने हेतु अपने प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों एवं मानकों में व्यापक सुधार किए हैं।

बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के सहायक कमांडेंट श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी कि इन सुधारों को CISF के महानिदेशक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA), हैदराबाद में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण सम्मेलन-2025 के दौरान अंतिम रूप प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि इन सुधारों के अंतर्गत निम्न प्रमुख परिवर्तन किए गए हैं –

“वन फोर्स, वन आउटडोर स्टैंडर्ड” नीति के अंतर्गत सभी रैंकों हेतु समान शारीरिक एवं सामरिक प्रशिक्षण मानक लागू किए गए हैं।

प्रशिक्षण में ड्रोन-रोधी प्रणाली, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा एकीकृत कमान केंद्र जैसी लगभग 20 उन्नत तकनीकों को शामिल किया गया है।

सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के पहले दिन से ही इन तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।

सभी कर्मियों को आपदा, अग्नि एवं चिकित्सा आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता (First Responder) के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

CIMS प्रणाली के माध्यम से प्रशिक्षक चयन में पूर्ण पारदर्शिता और कौशल निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रशिक्षण क्षमता में 50 प्रतिशत वृद्धि और ₹450 करोड़ के आधुनिकीकरण निवेश का प्रावधान किया गया है।

Address

Mandi
175030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sundernagar TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share