06/10/2025
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने प्रशिक्षण में किए व्यापक सुधार
(सुंदरनगर)
देश की आंतरिक सुरक्षा में अग्रणी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्वयं को युद्ध-सक्षम, तकनीक-दक्ष और भविष्य के लिए तैयार बल में रूपांतरित करने हेतु अपने प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों एवं मानकों में व्यापक सुधार किए हैं।
बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के सहायक कमांडेंट श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी कि इन सुधारों को CISF के महानिदेशक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA), हैदराबाद में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण सम्मेलन-2025 के दौरान अंतिम रूप प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि इन सुधारों के अंतर्गत निम्न प्रमुख परिवर्तन किए गए हैं –
“वन फोर्स, वन आउटडोर स्टैंडर्ड” नीति के अंतर्गत सभी रैंकों हेतु समान शारीरिक एवं सामरिक प्रशिक्षण मानक लागू किए गए हैं।
प्रशिक्षण में ड्रोन-रोधी प्रणाली, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा एकीकृत कमान केंद्र जैसी लगभग 20 उन्नत तकनीकों को शामिल किया गया है।
सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के पहले दिन से ही इन तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।
सभी कर्मियों को आपदा, अग्नि एवं चिकित्सा आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता (First Responder) के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
CIMS प्रणाली के माध्यम से प्रशिक्षक चयन में पूर्ण पारदर्शिता और कौशल निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशिक्षण क्षमता में 50 प्रतिशत वृद्धि और ₹450 करोड़ के आधुनिकीकरण निवेश का प्रावधान किया गया है।