09/04/2024
यात्रियों की मांग हुई पूरी, HRTC ने मनाली से दिल्ली सुबह/दिन की सेवा शुरू कर दी है, सुंदरनगर-किरतपुर फोरलेन पर पूरा करेगी अपना सफर:- यात्रियों की काफी पुरानी मांग थी की मनाली/कुल्लू से दिल्ली के लिए दिन के समय में कोई भी Ac या वोल्वो सेवा नहीं है जबकि मण्डी/सुंदरनगर से फिर भी Ac हिमधारा बसें उपलब्ध हैं। अब हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो ने मनाली से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट वोल्वो का नया रुट शुरू किया है जो पूरी तरह से सुंदरनगर-किरतपुर फोरलेन पर वाया भगेड़ होकर चलेगा। मनाली से यह बस सुबह 8 बजे, कुल्लू से सुबह 09:10 बजे, मण्डी से सुबह 11:10 बजे, सुंदरनगर से 11:40 बजे और चंडीगढ़ पहुंचेगी दोपहर 3 बजे और दिल्ली रात 8 से 08:30 बजे के बीच तथा दिल्ली से इसकी वापसी होगी सुबह 7:45 बजे, चंडीगढ़ 43 सेक्टर से दोपहर 01:15 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी शाम 04:15 बजे, मण्डी शाम 5 बजे, कुल्लू शाम 07:30 बजे और मनाली पहुंचेगी रात 08:30 बजे तक। मनाली से दिल्ली का किराया 1550 रूपये, कुल्लू से 1398, मण्डी से 1131 रुपए, सुंदरनगर से 1040 रुपए और चंडीगढ़ से 559 रूपये है। आप इस सेवा से कितने संतुष्ट है कमेंट में जरूर बताएं ! धन्यवाद !!
.hrtc .r.t.c_mandi .r.t.c._sunder_nagar_ .r.t.c_bilaspur_