30/12/2025
चौक में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
पटड़ीघाट, 30 दिसंबर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौक में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव पवन ठाकुर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पवन ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत तथा नाट्य प्रस्तुतियां शामिल रहीं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी और विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षकगण, गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।