Himachal aaj Tak news

Himachal aaj Tak news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachal aaj Tak news, Media/News Company, Mandi.

28/07/2025
28/07/2025

सरकाघाट पुलिस पर सीटू का आरोप, कंपनी से साठगांठ कर मजदूरों को धमकाया, जबरन हस्ताक्षर करवाए, आंदोलन की तैयारी में जुटे मजदूर और किसान संगठन

 :  सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी. पहलगाम हमले में शामिल मुख्य आरोपी सुलेमान शाह मारा गया
28/07/2025

: सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी. पहलगाम हमले में शामिल मुख्य आरोपी सुलेमान शाह मारा गया

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की छात्रा तनिषा शर्मा ने बी.ए. तृतीय वर्ष की विश्वविद्यालय मेरिट सूची में नवाँ...
28/07/2025

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की छात्रा तनिषा शर्मा ने बी.ए. तृतीय वर्ष की विश्वविद्यालय मेरिट सूची में नवाँ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
#तनिषा_की_उपलब्धि #डॉ_राधाकृष्णन_महाविद्यालय #धर्मपुर_गौरव #विश्वविद्यालय_मेरिट #शिक्षा_में_नवाचार #छात्रा_का_गौरव

केंद्रीय  शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Through Virtual mode) PM shri KENDRIYA VIDYALAYA SANDHOLE
28/07/2025

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Through Virtual mode)
PM shri KENDRIYA VIDYALAYA SANDHOLE

28/07/2025

🌸🌼 हर हर महादेव 🌼🌸
शिव शंकर महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
🕉️ नमः शिवाय
# # तीसरे सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
# #शिव ही सत्य हैं
मेरे पेज़ को फौलो करें तथा दूसरे लोगों को भी जोड़ने के लिए इन्वाइट करें हम और भी बेहतर कार्य इस क्षेत्र में करते रहेंगे सभी का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार अपना प्यार यूं ही बनाएं रखें
https://www.facebook.com/share/1KWSF2eTEr/

28/07/2025

मेरे पेज़ को फौलो करें तथा दूसरे लोगों को भी जोड़ने के लिए इन्वाइट करें हम और भी बेहतर कार्य इस क्षेत्र में करते रहेंगे सभी का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार अपना प्यार यूं ही बनाएं रखें
https://www.facebook.com/profile.php?id=61555658019912

Media/news company

28/07/2025

लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने लगाई ...किया

टक्कर में महिला घायल....चम्बा- भरमौर चौक पर पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मारी,महिला घायल। पुलिस मौके पर पहुंची।
28/07/2025

टक्कर में महिला घायल....
चम्बा- भरमौर चौक पर पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मारी,महिला घायल। पुलिस मौके पर पहुंची।

करसोग मैं भी कटेंगे सेब....मण्डी- कोटखाई के बाद करसोग में भी चलेगा अवैध वन भूमि पर लगे सेब के करसोग न भी कटेंगे सेब..   ...
28/07/2025

करसोग मैं भी कटेंगे सेब....
मण्डी- कोटखाई के बाद करसोग में भी चलेगा अवैध वन भूमि पर लगे सेब के करसोग न भी कटेंगे सेब..
पर वन विभाग का कटर।

सोने से पहले देवों के दर्शन जरूर करें ताकि आपकी रात्रि शुभ हो आनी मेले में त्रि देवों का भव्य मिलन। #कुई_कण्डा_नाग_जी_का
28/07/2025

सोने से पहले देवों के दर्शन जरूर करें ताकि आपकी रात्रि शुभ हो
आनी मेले में त्रि देवों का भव्य मिलन।
#कुई_कण्डा_नाग_जी_का

आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी- रमेश कुमारमंडी, 27 जुलाई।एसडीएम थुनाग रमेश कुमार न...
27/07/2025

आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी- रमेश कुमार

मंडी, 27 जुलाई।

एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित सराज क्षेत्र में जल, सड़क, बिजली व अन्य आधारभूत सेवाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

उपमंडल थुनाग में कुल 143 जल योजनाएं प्रभावित हुई थीं। इनमें से 140 योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं। 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल सुविधा पूर्ण रूप से तथा 22 पंचायतों में आंशिक रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। सराज में कुल 117 सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इनमें से 36 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जबकि अन्य का बहाली कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बहाली के लिए 13 एलएंडटी मशीनें, 32 जेसीबी, 12 टिपर/डंपर, 2 एयर कंप्रेसर, 2 ट्रैक्टर आदि मशीनरी तैनात की गई है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का कार्य जोरों पर है। सराज क्षेत्र में आपदा से कुल 202 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए थे। जंजैहली विद्युत उपमंडल के अंतर्गत इनमें से 187 ट्रांसफार्मर को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। शेष 15 पर कार्य जारी है जबकि छतरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिकल डिवीजन करसोग) में सभी ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं। आज रविवार को शिल्हीबागी सेक्शन के तहत शिवा तथा खरधान गांवों में विद्युत लाईनों की मरम्मत की गई। इसके अलावा केलोधार सेक्शन के तहत खनियारी गांव व बगस्याड के विभिन्न क्षेत्रों में, डीपीएफ हलीनू, थुनाग सेक्शन के देजी क्षेत्र (ब्रकवाली) में ट्रांसफार्मर बहाली तथा जंजैहली सेक्शन के भलवाड़ में 22केवी एचटी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन आज उपप्रधान और संबंधित पटवारी के साथ जरोल क्षेत्र के भनवास, घस्नु, रोड और घड्यार गांवों में पहुंचा। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों को नकद और सामग्री रूप में राहत प्रदान की गई। रैनगलू में स्वास्थ्य विभाग के दल ने राहत शिविर में पहुंचकर वहां रहने वाले प्रभावितों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं इत्यादि भी उपलब्ध करवाईं।

-0-

Address

Mandi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal aaj Tak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share