STV

STV Stv ENTERTAINMENT खबरें हिमाचल से..

14/12/2025

शेमफोर्ड लिटिल स्टार्स मंडी में वार्षिक पुरस्कार समारोहः'धरोहर' कार्यक्रम में बच्चों को संस्कृति से जोड़ा गया

14/12/2025
14/12/2025

महादेव 11 सुमल (सराज) v/s चैहनी वारियर्स (बन्जार)

14/12/2025

शहीद खेम चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल साईं गलू कोटली तहसील का पहला स्कूल था आज यहां बच्चों की संख्या इतनी कम हो गई इसके पीछे क्या कारण है क्या प्राइवेट स्कूल ज्यादा खुलने से सरकारी स्कूलों को बन्द होने का खतरा हो गया है दुख इस बात का है कि दीवारों के साथ दीवारें सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों की है मण्डी मैं ऐसा कई जगह है तो इन स्कूलों को कैसे बचाना है

13/12/2025

गोहर बाजार के टैक्सी स्टैंड के पास जंगल में लगी आग, बड़ी घटना टली

दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची

गोहर:-संजीव कुमार

गोहर बाजार के टैक्सी स्टैंड से सटे चीड़ के जंगल में अचानक आग लग गई। स्थानीय टैक्सी चालकों और व्यापारियों ने समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से बढ़ती देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी आगजनी की घटना पर काबू पाया।

उल्लेखनीय है कि यदि यह आग और फैलती तो पास लगते गांवों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए टैक्सी चालकों द्वारा आग जलाई गई थी, जो अचानक भड़क उठी, जिससे गोहर बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया।

13/12/2025

पंडोह क्षेत्र के अंतर्गत धुआ देवी गांव में देव महूनाग तरौर वाले का अपने भक्तों के घर शुभ आगमन हुआ है। देवता के आगमन पर गांव में भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। भक्तों द्वारा देव महूनाग का पारंपरिक विधि-विधान से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और देवता के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए देव महूनाग के पुजारी दीनानाथ शर्मा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब देव महूनाग तरौर वाले का इस क्षेत्र में आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि देवता के आगमन से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना हुआ है और भक्तों में विशेष श्रद्धा व उल्लास देखने को मिल रहा है। वही ग्राम पंचायत धुआंदेवी के प्रधान जीवनलाल ने आए हुए भक्तों का धन्यवाद किया....रिपोर्टर देशराज ठाकुर

शिक्षा सुधारों से बदली प्रदेश की तस्वीर – चन्द्रशेखरप्रदेश में 100 नए सीबीएसई स्कूल, अगले सत्र से शुरू होंगी सीबीएसई कक्...
13/12/2025

शिक्षा सुधारों से बदली प्रदेश की तस्वीर – चन्द्रशेखर

प्रदेश में 100 नए सीबीएसई स्कूल, अगले सत्र से शुरू होंगी सीबीएसई कक्षाएं

प्रदेश सरकार ने शिक्षा को विकास की धुरी मानते हुए व्यापक सुधार लागू किए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से सामने आ रहे हैं। शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चोलथरा व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डप में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य में 100 नए सीबीएसई पैटर्न के विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं तथा अगले शैक्षणिक सत्र से इन विद्यालयों में सीबीएसई कक्षाएं आरंभ की जाएंगी।

विधायक ने बताया कि पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम लागू करना और सीबीएसई स्कूलों की स्थापना सरकार की दूरदर्शी शिक्षा नीति का हिस्सा है। इन प्रयासों के चलते हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान से 5वें स्थान तक पहुंचने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि पहली से जमा दो तक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अलग स्कूल शिक्षा निदेशालय गठित किया गया है, जिससे नीति निर्माण और क्रियान्वयन में तेजी आई है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शहीद दीपक गुलेरिया व मा.पा. चोलथरा के कमलेश ठाकुर तथा रा.व.मा.पा. मण्डप के अनिल कुमार ने स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयपाल की उपस्थिति में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और आधारभूत ढांचे के विकास की जानकारी दी गई। एसएमसी प्रधान रक्षा देवी की उपस्थिति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया।

विधायक चन्द्रशेखर ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य, अनुशासन और निरंतर मेहनत ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा बास्केटबॉल कोर्ट की दिशा बदलने के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का मनोबल और अधिक बढ़ा।

इस मौके पर प्रधान सुनीता बसंतपुर, विजय कुमार बीडीसी सदस्य, संजय कुमार उपप्रधान, शिव कुमार बीडीसी, कमलेश ठाकुर प्राचार्य, मुख्याध्यापक राजेश चंदेल, मुख्याध्यापक ललित कुमार, आर.के. वर्मा, राकेश बन्याल, विनोद तलवार, गांधी राम, बोना राम, बलदेव, विनोद कुमार, राजीव कुमार, मेहर चंद, गारला, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मण्डप जयपाल, प्रधान संजय ठाकुर, सलोचना देवी, लच्छीधर शर्मा, बालम राम, कुलदीप सिंह, सुनील ठाकुर सहित अन्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।

13/12/2025

खाद्य आयोग बदलेगा कार्यप्रणाली, उपभोक्ताओं से जुड़ेगा तकनीक-जागरूकता सेः एसपी कत्याल बोले- जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर, बनेगी वेबसाइट

13/12/2025

मंडी में सर्व देवता सेवा समिति की बैठकः शिवरात्रि में देवताओं के स्थान, शुल्क और FRA मामलों पर चर्चा

13/12/2025

प्रकाश चंद ने लडभड़ोल कॉलेज में संभाला प्राचार्य का कार्यभार, 33 वर्षों के अनुभव के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समग्र विकास को मिलेगी नई दिशा

13/12/2025

भगवान शिव का अनोखा मंदिर, यहां भागे प्रेमी जोड़ों का होता है स्वागत! महाभारत से है संबंध

Address

MANDI
Mandi
175001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STV:

Share

Category