STV

STV Stv ENTERTAINMENT खबरें हिमाचल से..

12/10/2025

जवाहर ठाकुर का तीखा प्रहार — “जिन्हें राजनीति में एडमिशन दिलाया, वही आज अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।”

12/10/2025

“जिन कार्यकर्ताओं को आज द्रंग में मंडल का दायित्व मिला है, उन्हें मैंने ही नर्सरी से केजी और प्राइमरी तक पहुंचाया है। मैंने हमेशा पार्टी का मान-सम्मान बनाए रखा है,”
— जवाहर ठाकुर, पूर्व विधायक

🔹 कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का शिमला आगमन — कल वीरभद्र सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि प्रतिमा अनावरण के साथ।
12/10/2025

🔹 कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का शिमला आगमन — कल वीरभद्र सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि प्रतिमा अनावरण के साथ।

12/10/2025

चैलचौक सब्जी मंडी में पागल कुत्ते का आतंक

एक पागल कुत्ते के कहर ने 14 कुत्तों को दी दर्दनाक मौत

गोहर:-संजीव कुमार

उपमंडल गोहर के चैलचौक सब्जीमंडी के पास (नेहरा स्थित गणई पंचायत में) एक पागल कुत्ते ने शनिवार शाम को आतंक मचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कुत्ते ने करीब एक दर्जन से अधिक अन्य कुत्तों को अपना शिकार बना लिया, जिससे 14 कुत्तों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पागल कुत्ता अब भी इलाके में घूम रहा है और उसकी “रडार” पर अन्य कुत्ते हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा (वैटनरी) विभाग गोहर में तैनात डॉक्टरों से मांग की है कि इस पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़कर नियंत्रण में लिया जाए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

कुत्तों से जुड़ा इतना बड़ा और भयावह मामला क्षेत्र में पहली बार सामने आया है। इस घटना से आसपास के दर्जनों गांवों में डर का माहौल है। लोग अपने बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने गोहर प्रशासन से इस समस्या से जल्द निजात दिलाने और पागल कुत्ते को रेस्क्यू करने की ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Stv ने सभी चैलचौक निवासीओं इस कुत्ते से सतर्क रहने की अपील की गई है।

11/10/2025

हिमाचल सभी घरों में संपर्क करेगा आरएसएस : प्रदीप
कोटली वासुदेव
आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष विजय दशमी उत्सव के तहत जिला मंडी के कोटली खंड में पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचालन में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया । संघ के स्वयं सेवकों को बौद्धिक प्रदान करते हुए प्रदीप शर्मा ने कहा कि संघ के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं। सौ वर्ष के इस बट वृक्ष की अनेक शाखाएं हिंदुत्व का संरक्षण, सनातन का प्रचार कर रहा है। संघ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में काम कर रहा है । आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव राम बलीराम हेडगेवार ने जो एक सशक्त भारत का नींव रखी थी वह अब एम भव्य महल बन चुका है। सौ वर्ष मैं आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है जो सशक्त भारत की नींव है। उन्होंने कहा कि इस शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सयंसेवक हिमाचल प्रदेश के 17 लाख 80 हजार घरों में संपर्क करेंगे तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी भारत में कोई भी आपदा आई तो उस समय संघ के कार्यकर्ता देवदूत बन का सामने आए। शताब्दी वर्ष में संघ 5 प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करके काम करेगा। हर कस्बे में शाखा लगाना आवश्यक है। जब देश का बच्चा बच्चा संघ और हिंदुत्व से जुड़ेगा तो भारत का विश्व गुरु बनने का सपना साकार होगा। हमारी सनातनी संस्कृति ऐसी है कि हम सभी का आदर करते हैं। संघ के स्वयंसेवको ने घोष के साथ कोटली बाजार में पथ संचलन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन दलीप ठाकुर, परम देव शास्त्री, कर्नल टी पी प्रताप राणा सहित कई गणमान्य स्वयंसेवक भी उपस्थित थेl

11/10/2025

कोटली में रामलीला कमेटी की बैठक के बाद रामलीला कमेटी के प्रधान प्रशांत और उनकी टीम प्रेस वार्ता में सबका धन्यवाद करते हुए

11/10/2025

मौसम साफ होते ही किसान लहसुन की बिजाई शुरू कर दीरिपोर्टर देशराज ठाकुर

11/10/2025

आध्यात्मिक उत्थान महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी

महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्णऔर प्रेरक है। हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी क्षमताओं का दोहन कर रही हैं। वर्तमान में निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज आध्यात्मिक उत्थान के सूत्रधार बनकर इस दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। निरंकारी मिशन में महिलाओं को सर्वागीण रूप से विकसित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप एक सुकून का वातावरण तैयार हो रहा है। आज जिला मंडी के निरंकारी सत्संग भवन डडौर में महिला समागम का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न जिलों की लगभग 40 ब्रांचो की महिलाओं ने बढ़-चढ़ के भाग लिया इस मौके पर पंजाब के खन्ना से आई बहन श्वेता जी ने बहनो को सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश दिया और बताया कि कर्म में परिवर्तन के लिए विचारों में परिवर्तन आवश्य है अच्छे विचार ही अच्छे जीवन का आधार है और अच्छे विचार के लिए सत्संग जरूरी है। प्यार, सहयोग, विश्व वंधुत्व, शांति के लिए प्यार, शांति और आनंद के स्त्रोत परमात्मा से एकीकार जरूरी है जो सद्गुरु की शरण में जाने से ही सम्भव है।

11/10/2025

कोटली के कसान में बड़ी दुर्घटना होने से बची

11/10/2025

शतरंज की चाल और कुश्ती में कमाल, नारला कॉलेज ने मारी बाज़ी
अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

11/10/2025

कोटली के कसान में NH003में बड़ी दुर्घटना होने से बच्ची कम्पनी की मशीन उतरी रोड से नीचे

11/10/2025

मंडी की सड़कों पर अंधेरा, जिम्मेदारी किसकी?
समाजसेवी नीरज हांडा ने निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल ⚠️

Address

MANDI
Mandi
175001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STV:

Share

Category