Manoj Kumar

Manoj Kumar Follow Me On Facebook. Please Subscribe My YouTube Channel. https://www.youtube.com/ f(- #(-₹-₹)६ #९+₹९६₹

09/05/2025
जय मां मैहणी
09/05/2025

जय मां मैहणी

08/05/2025

हिमाचल में और मंहगा हुआ बस का सफर
15% बढ़ा बस किराया

08/05/2025

जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला

08/05/2025

बरात से लौटते वक्त हुए कार हादसे में मृतकों की एक घर से ही उठी चार अर्थियां, दो बेटियों के सर से उठ गया उनके ममी पापा का...
26/04/2025

बरात से लौटते वक्त हुए कार हादसे में मृतकों की एक घर से ही उठी चार अर्थियां, दो बेटियों के सर से उठ गया उनके ममी पापा का साया

गोहर, 26 अप्रैल,: दर्दनाक कार हादसे में बरात से लौट रहे भाई, भाभी और 11 माह की भतीजी समेत मृतक पांच लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में एक ही घर से चार अर्थियां उठीं और एक ही शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिल दहलाने वाले इस हादसे से समूचे इलाके में शोक की लहर है। मृतकों की अंतिम विदाई में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा इस मौके पर हर कोई नम आंखो में गमगीन हो गया। नगालनी के श्मशान घाट पर मृतक दूनी चंद, कांता देवी और उनकी दुधमुही बच्ची किंजल तथा नेपाल निवासी मीना देवी को दूल्हे छोटे शेर सिंह ने चारों चिताओं को मुखाग्नि दी। जबकि हादसे में पांचवे मृतक डाहलू राम निवासी नौण का उनके पैतृक गांव के स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए लोगों ने प्रार्थना की है। इलाके के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाई है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसे ने इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। शादी को धूमधाम से मनाने जुटे परिवार पर उस वक्त दुःख का पहाड़ टूट गया था, जब कार हादसे में परिवार के तीन लोग दुनिया छोड़ गए। खबर सुनते ही खुशी का माहौल गम में बदल गया। बता दें कि सेगली से भाटकी धार को कई बारात के वापसी पर बड़े भाई दूनी चंद समेत उसकी पत्नी, एक दुधमुही बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कार के दर्दनाक हादसे में बड़े भाई की पत्नी और 11 माह की बेटी की मौत हो गई, इस हादसे ने परिवार की दो मासूम बेटियों के सर से उनके ममी पापा का साया उठा लिया है। अब ये दोनों बच्चियां अपने माता-पिता के बिना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। उन्हें अपने बचपन की खुशियों को अब बिना माता-पिता के जीना होगा। छोटे भाई को बड़े भाई की बेटियों का भविष्य सोचकर आगे बढ़ना होगा और उनके लिए मजबूत बनना होगा। इस हादसे के बाद परिवार को एक लंबी और मुश्किल यात्रा का सामना करना पड़ेगा। अब दादा और छोटे भाई को दोनों मासूमों के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल भविष्य बनाने की कोशिश करनी होगी। बेटियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्हें अपनी बेटियो

Address

Mandi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manoj Kumar:

Share