27/10/2025
आज का शुभ दिन समस्त चौहार घाटी के लिए अत्यंत खुशी का अवसर है कि देव श्री देव शिल्ह गहरी जी के मूल मन्दिर निर्माण के लिए सराज क्षेत्र के प्रसिद्ध शिल्पकार मंदिर में अपनी सेवा देने के लिए हाज़िर हो गए हैं ।देव मंदिर कमेटी को हार्दिक बधाई। देव जी के भव्य मंदिर के लिए सभी एक जुट हो कर प्रयास करने की कृपा करें।जय देव हुरंग नारायण जी।
जय देव शिल्ह गहरी जी🚩🚩🚩