Mandsaur Times - मंदसौर टाइम्स

Mandsaur Times - मंदसौर टाइम्स Mandsaur Times
(6)

शामगढ़ - आज दिनांक 18/08/2025 दिन सोमवार शामगढ़ मंडी फसल भाव🌾🌾🌿
18/08/2025

शामगढ़ - आज दिनांक 18/08/2025 दिन सोमवार शामगढ़ मंडी फसल भाव🌾🌾🌿

18/08/2025

मंदसौर: पीजी कॉलेज में ड्रेस आई कार्ड को लेकर अन्दर एंट्री नहीं कई छात्र छात्राए धूब में बाहर खड़ी ,विकल्प के तौर पर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई छात्र छात्राए सभी बाहर से घर तरफ रवानगी की जा रही है.. 50 से अधिक छात्र छात्राए बाहर धूब में खड़े

18/08/2025

मंत्री को नहीं किया फॉलो, थाना प्रभारी निलंबित

18/08/2025

ताल असावती नदी की पुलिया पर लोग जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे हैं

तेज बहाव के बीच छोटे बच्चे, महिलाएँ और वाहन चालक भी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हैं। कई बार हादसों के हालात बने, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।

मंदसौर - बच्चों की जान से खिलवाड़ सांदीपनि स्कूल मल्हारगढ की 52 सीटर बस में 140 बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर लाया जा...
18/08/2025

मंदसौर - बच्चों की जान से खिलवाड़ सांदीपनि स्कूल मल्हारगढ की 52 सीटर बस में 140 बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर लाया जा रहा है जिला प्रशासन ध्यान दे

18/08/2025

🤔गुजरात सूरत महानगरपालिका का आदेश यदि कुत्ता पालना है तो 10 पड़ोसियों की लिखित रजामंदी आवश्यक..!

17/08/2025

गरोठ
विमुक्त जाति छात्रावास की तीन बालिकाएं कल से छात्रावास से निकली, जो अब तक नहीं लौटी! थानाप्रभारी हरीश मालवीय ने बताया बालिकाओं के लिए सर्चिंग टीम लगाई गई है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंदसौर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत.!मंदसौर 17 अगस्त...
17/08/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंदसौर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत.!

मंदसौर 17 अगस्त 25/ मंदसौर की धरती आज एक बार फिर गौरव से भर उठी, जब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिपैड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे पर आत्मीयता और उत्साह का भाव झलक उठा। स्वागत करने वालों में विशेष रूप से लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री विजय अटवाल, श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री देवी लाल धाकड़, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मदन लाल राठौर, श्री मुकेश काला सहित अनेक जनप्रतिनिधि स्वागत में शामिल हुए।

प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री बघैल, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य एवं अन्य अधिकारी भी स्वागत में शामिल हुए। पत्रकार बंधुओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक भव्य एवं गरिमामय बना दिया।


पत्रकार राहुल मेहर

NRC- 150 यह सोयाबीन 55 दिन की हो गई है...? 📍🌿
17/08/2025

NRC- 150 यह सोयाबीन 55 दिन की हो गई है...? 📍🌿

मंदसौर - गांधी सागर बाँध का जलस्तर 1293.10 फीट पर फिल्हाल स्थिर .!
16/08/2025

मंदसौर - गांधी सागर बाँध का जलस्तर 1293.10 फीट पर फिल्हाल स्थिर .!

मंदसौर मंडी में नया सोयाबीन आज रु 5555 क्विंटल बिका ✅🌿🌿📍
14/08/2025

मंदसौर मंडी में नया सोयाबीन आज रु 5555
क्विंटल बिका ✅🌿🌿📍

आज नई सोयाबीन का श्री गणेश दलौदा मंडी में - 5052 रु क्विंटल से हुआ 🌿🌾📍
14/08/2025

आज नई सोयाबीन का श्री गणेश दलौदा मंडी में -
5052 रु क्विंटल से हुआ 🌿🌾📍


Address

Mandsaur
458883

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandsaur Times - मंदसौर टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mandsaur Times - मंदसौर टाइम्स:

Share