17/04/2025
कृषि उपज मंडी मंदसौर में सीजनल काम करने वाले कुल्फी विक्रेताओं के साथ कुछ लोग अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। बेचारे गरीब लोग दिनभर में जितना कमाते नहीं हैं उससे ज्यादा ये वसूली करने वाले उनसे ले जाते हैं।
इस व्यक्ति का दर्द देखिए केसे ये अपना परिवार चला रहा होगा लेकिन इन चोरों को शर्म नहीं आती।
और मंडी सचिव को तो कोई सुध नहीं है किसी भी बात की गर्मी में एसी के मजे ले रहे हैं मंडी कार्यालय में।