NN News

NN News only news

30/12/2024

*महाकुंभ में 45 करोड़ का सैलाब आएगा*
महाकुंभ 2025 शाही स्नान (MahaKumbh 2025 Shahi Snan) 13 जनवरी: पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर होगा. 14 जनवरी: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान होगा. 29 जनवरी: तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर है. 3 फरवरी: चौथा शाही स्नान बसंत पंचमी पर होगा.

30/12/2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* राजनाथ बोले- सुरक्षा मामले में भारत भाग्यशाली नहीं, दुश्मन अंदर भी हैं, बाहर भी, उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी

*2* हरदीप पुरी बोले- एकता स्थल पर 2 स्मारक की जगह, लेकिन कांग्रेस बड़ी जगह चाहती है, इसके लिए ट्रस्ट बनेगा, वाजपेयी के समय यही हुआ था

*3* केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मनमोहन सिंह के निधन और स्मारक पर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने पीवी नरसिंह राव के पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय तक नहीं आने दिया था और उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया

*4* भाजपा बोली- राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए, मनमोहन के अस्थि विसर्जन से भी गायब रहे, कांग्रेस बोली- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा

*5* पंजाब -मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित; आपातकालीन सेवाओं को छूट, सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल

*6* बिहार: 'BJP का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक', छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बोलीं प्रियंका, 'बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।

*7* नितेश राणे बोले-केरल मिनी पाकिस्तान इसलिए राहुल-प्रियंका वहां चुनाव जीते, कहा-आतंकी उन्हें वोट देते हैं; कांग्रेस ने नितेश को मंत्री पद से हटाने की मांग की

*8* बुलेट की स्पीड से तेज दो-स्पेसक्राफ्ट स्पेस में जोड़ेगा इसरो, रात 10 बजे स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग, चांद से सैंपल लाने की कामयाबी इस पर निर्भर

*9* दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार

*10* मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे, जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए

*11* मेलबर्न टेस्ट-विवादित फैसले से यशस्वी आउट, स्निकोमीटर में गेंद बल्ले से टकराती नहीं दिखी, फिर भी थर्ड अंपायर ने आउट दिया; गावस्कर बोले- गलत डिसीजन

*12* सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 78,248 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 168 अंक गिरा, मीडिया, ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर लुढ़के

*13* IPO- सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 53.45% ऊपर ₹600 पर लिस्ट, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी की भी 11.7% ऊपर लिस्टिंग; कैरारो इंडिया की 7.53% नीचे एंट्री

*14* बर्फीली हवाओं से चुभने लगी ठंड: उत्तर भारत कोहरे व शीतलहर की चपेट में, तीन से पांच डिग्री गिर सकता है तापमान
*==============================*

30/12/2024

. *जय श्री राम*

*सोमवार, 30 दिसंबर 2024 के मुख्य सामाचार*

🔸​पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 के खिलाफ मामला दर्ज, 700 अज्ञात भी नामजद

🔸संभल हिंसा के पीछे ISI और अलकायदा, खुफिया इनपुट से खलबली, जांच का दायरा बढ़ा

🔸Jimmy Carter Passes Away: नहीं रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर, 100 साल की उम्र में हुआ निधन

🔸Pushpa 2: 'कानून अपना काम करेगा', भगदड़ मामले में बोले तेलंगाना के डीजीपी; जमानत पर बाहर हैं अल्लू अर्जुन

🔸Delhi Polls 2025: दूसरे दलों की गतिविधियों पर भी AAP रख रही नजर, हर विधानसभा स्तर पर बनाईं टीमें

🔸Kisan Andolan : किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद, बस-ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित; खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू

🔸SpaDeX: इसरो के अंतरिक्ष डॉकिंग परीक्षण के लिए काउंटडाउन शुरू, पीएसएलवी-सी60 रॉकेट पर लॉन्च होंगे दो उपग्रह

🔸​भाजपा बोली-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं:ऑपरेशन लोटस के आरोप पर हरदीप पुरी ने कहा- जेल की खातिरदारी से मानसिक संतुलन बिगड़ा

🔸कांग्रेस बोली- भाजपा से बड़प्पन की उम्मीद करना बेमानी:हमारे दबाव के बाद मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने को तैयार हुई केंद्र सरकार

🔸मुंबई की काम्या ने अंटार्कटिका की माउंट विंसेंट फतह की:सातों महाद्वीप की ऊंची चोटियां फतेह करने वालीं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला माउंटेनियर

🔸​दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 यात्रियों की मौत, पक्षियों के झुंड से प्लेन की टक्कर

🔸गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

🔸महाकुंभ 2025 में भाग लेते हुए समाज में विभाजन, नफरत को खत्म करने का संकल्प लें: 'मन की बात' में पीएम मोदी

🔸बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ पर है: बंगाल डीजीपी

🔸​​​​मनमोहन सिंह के ​अस्थि विर्सजन में नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता! बीजेपी ने लगाया आरोप

🔸पूर्व मंत्री बोले- मैं अनपढ़ आदमी हूं, अधिकारी जहां कहते थे मैं साइन कर देता था, 2000 करोड़ के घोटाले में हुआ एक्शन

🔸Horrible ! अब एयर कनाडा विमान में लैंडिंग दौरान लगी भयंकर आग, 200 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर थे सवार

🔸सीकर जिले के त्रिलोकपुरा गांव में सर्दी का कहर, लोग नहाने से डर रहे हैं

🔹IND Vs AUS 4th Test Day 5 Live: भारत को जीत के लिए मिला 340 रन का लक्ष्य, रोहित-यशस्वी ने किया पारी का आगाज

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

21/12/2024

rajiv dixit kon jane ujwal patni se

Address

Mandsaur
458001

Telephone

+19098849366

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share