JOHAR TV News

JOHAR TV News JOHAR TV NEWS is Hindi News Channel. We cover Politics, Sports, Social News, and Entertainment.

JBCCI के बैठक में विलंब से अक्रोसित सीसीएल कमर्मियो के प्रदर्शन ने पक्कड़ा जोश,खबर है की कुजू कोलियरी के अंतर्गत प्रदर्श...
20/02/2023

JBCCI के बैठक में विलंब से अक्रोसित सीसीएल कमर्मियो के प्रदर्शन ने पक्कड़ा जोश,खबर है की कुजू कोलियरी के अंतर्गत प्रदर्शन तुल पकड़ रहा है।केंद्रीय मंत्री सीसीएल सीकेएस निर्गुण महतो की अगुआई में, कुजू कोलियरी के कर्मी कंधे से कंधा मिला कर समर्थन करते देखे गए।

निर्गुण महतो का कर्मियों के लिए संदेश।
आवश्यक सूचना
**************
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ), कुजू क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को सूचित किया जाता है कि कल दिनाँक- 20/02/2023 को कुजू क्षेत्र के सभी इकाई में पिट मीटिंग एवं दिनाँक- 21/02/2023 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में प्रदर्शन किया जायेगा।
गेट मीटिंग एवं महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन का कार्यक्रम इस प्रकार है-
# *दिनाँक- 20/02/2023*
पिंडरा कोलियरी- 8.15 बजे
तोपा परियोजना- 8.30 बजे
कुजू कोलियरी- 10.00 बजे
करमा परियोजना- 8.30 बजे
आरा परियोजना- 10.00 बजे
पुण्डी परियोजना- 9.00 बजे

# *दिनाँक- 21/02/2023*
क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय - 11.00 बजे
सभी यूनिट के अध्यक्ष/ सचिव से आग्रह है कि तय कार्यक्रम में अपने -अपने परियोजना में संगठन का झंडा बैनर के साथ श्रमिक भाइयों के बीच गेट मीटिंग कर वेतन समझौता में प्रबंधन की नकारात्मक रवैया एवं JBCCI की बैठक में विलंब के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दिनाँक 21/02/023 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन हेतु अपने अपने यूनिट से अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक भाइयों के साथ पूर्वाह्न 10.30 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय, नया मोड़ पहुँच जायें। पूर्वाह्न 11.00 बजे क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा।
निवेदक
निर्गुण महतो
केंद्रीय मंत्री
सीसीएल सीकेएस

आज सुबह गिद्दी ए क्षेत्र में एक्सीडेंट की खबर मिली बताया जा रहा,मोहन राम डोकाबेड़ा निवासी मोटरसाइकिल पर था,बाबु जान अंसा...
18/01/2023

आज सुबह गिद्दी ए क्षेत्र में एक्सीडेंट की खबर मिली बताया जा रहा,मोहन राम डोकाबेड़ा निवासी मोटरसाइकिल पर था,
बाबु जान अंसारी उर्फ सरदार गिद्दी हनुमानचौक निवासी साइकिल पर था।मोहन राम की हालत नाजुक है डॉक्टर ने बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स भेज दिया गया।बाबु जान भी रिम्स रेफर,मौके पर गिद्दी लोहा पुल से उठाकर संतोष झा एवम राजू गुप्ता ने दोनो को गिद्दी हॉस्पिटल लाया तत्पश्चात मौके पर मजदूर नेता पुरुषोत्तम पाण्डेय और अरुण सिंह पहुंचे और बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स एंबुलेंस से भिजवाया।

आज कोलफील्ड मजदूर यूनियन और अरगड़ा प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक अरगड्डा सुधांशु पांडे...
17/01/2023

आज कोलफील्ड मजदूर यूनियन और अरगड़ा प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक अरगड्डा सुधांशु पांडे ने किया!! जिसमें प्रबंधन की ओर से अमला अधिकारी गिरीश चंद्र ,स्टाफ ऑफिसर इ एंड एम संजीव कुमार झा, स्टाफ ऑफिसर सिविल गौरव तिवारी इत्यादि मौजूद थे!! कोलफील्ड मजदूर यूनियन के और से क्षेत्रीय अध्यक्ष , क्षेत्रीय सचिव,हर शाखा के शाखा सचिव ,अध्यक्ष एवम प्रमुख नेता उपस्थित हुए !! उपस्थित सभी साथियों ने बारी बारी से क्षेत्र के कई मूलभूत एवं ज्वलंत समस्याओं को रखा !! समस्याओं को रखते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडे एवं क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडे ने और रोष व्यक्त करते हुए कहां की प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता होने के बाद जिन मुद्दों पर सहमति बनी और जिनका मिनट्स दिया गया उन कार्यों का निष्पादन अब तक नहीं हुआ है ,जिस पर महाप्रबंधक ने अपने अधिकारियों से इस मामले पर एक करके पूछताछ किया और यह आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्द इन कार्यों का निष्पादन कर लिया जाएगा!! ज्वलंत समस्याओं में जिन विषयों को उठाया गया जिसमें 13 दिन का पैसा और मजदूरों के तनख्वाह से 13000 काटने का मामला जिस पर एस ओ पी ने विस्तार से अपनी बात रखी और कहा कि किसी भी मजदूर का अहित नहीं होगा !!उसके बाद पोखरिया तटबंध को निर्माण करने ,सिरका ट्रीटमेंट प्लांट और गिद्दी फिल्टर प्लांट को अविलंब जीर्णोद्धार करने की मांग पर प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया कि आने वाले दो-तीन महीनों में इनका जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा!! साथ ही कायाकल्प योजना के अंतर्गत टूटे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया गया तो उपस्थित एसओसी गौरव तिवारी ने कहा कि ऐसे लोगों की सूची बनाकर हम 1 सप्ताह के अंदर कार्य चालू कर देंगे !! गिद्दी ट्रैकर स्टैंड से लेकर हीरक रोड तक के रोड रोड बनने के विलंब के कारण जानने पर यह बताया गया कि कार्य शुरू कर दिया गया है !! और जल्दी से पूरा कर लिया जाएगा ,!!साथ ही साथ पूरे अरगड्डा क्षेत्र में संवेदनशील पदों पर जमे कर्मियों को हटाने पर सहमति बनी !!गिद्दी हॉस्पिटल में महिला कर्मियों से सफाई कर्मचारी की तरह काम लेने की विषय पर जोरदार हंगामा हुआ जिस पर प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि कोई भी कैटेगरी वन से सफाई कर्मचारी जैसा कार्य नहीं लिया जाएगा!! एवं महाब्रबंधक ने गीद्दी हॉस्पिटल के खून जांच ,एक्स-रे ,ईसीजी को चालू करने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था चालू कर दी जाएगी !!रैली गढ़ा रोड सेल के रोड का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने की बात कही गई एवं विजिलेंस गाइडलाइन का पालन कर रोड सेल में सभी विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया !! साथ ही साथ महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि जो भी सेंसिटिव कार्य हैं उनके s.o.p. का अक्षरसह पालन किया जाएगा !! पांडे बंधुओं के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन फिक्सेशन, विधवा पेंशन और अन्य सेवानिवृत्त सुविधा में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए गए जिस पर महाप्रबंधक ने एस ओ पी को आदेश दिया कि पूरे क्षेत्र में जो भी इस तरह के मामले पेंडिंग है उसको अभिलंब सूचीबद्ध करके और एक सप्ताह के अंदर इन कार्यों का निष्पादन किया जाए !! रेलीगड्डा स्कूल बस अविलंब चालू करने पर भी सहमति बनी !! बैठक में मुख्य रूप से प्रभात कुमार रविंदर सिंह , गोपाल भगत ,संजय ओझा , बिनोद कुमार, मनोज पुलकित, केसव राय, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र कुम्हार, परशुराम चौधरी, मोनाजीर हुसैन, श्याम सुंदर पांडे , जगदीश पासवान, संतराज पासवान चंद्रशेखर सिंह , अवतार सिंह, घनश्याम पांडे, भूषण सिंह, उत्तम राय इत्यादि उपस्थित थे।

सड़क हादसा स्टूडेंट का बताया जा रहा पवन कुमार महतो अपनी बहन को लाने गया था , चरही एक रेती लदे ट्रैक्टर ने किया एक्सीडेंट...
22/12/2022

सड़क हादसा स्टूडेंट का बताया जा रहा पवन कुमार महतो अपनी बहन को लाने गया था , चरही एक रेती लदे ट्रैक्टर ने किया एक्सीडेंट ,घटना कनकी हजारीबाग जिले की।

14/12/2022

फरीदाब में विजिलेंस के दबिश में आए पुलिस कर्मी ने नोटो को निगलने की कोशिश की।

भारतीय सेना के लाठी डंडों की मेहमान नवाजी से चीन सेना गलवां घाटी की भारतीय जमीन से भाग खड़ी हुई।पूरी वीडियो देखने के लिए...
14/12/2022

भारतीय सेना के लाठी डंडों की मेहमान नवाजी से चीन सेना गलवां घाटी की भारतीय जमीन से भाग खड़ी हुई।

पूरी वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे लाइक,शेयर,सब्सक्राइब करें।

Recently Chinese troop entered the Indian territory and the armed forces welcomed them with sticks in Galvan valley,after getting pleased with Indian army ho...

हजारीबाग कोर्ट ने विधायक ममता देवी सहित अन्य 12 को 5 वर्षों की सजा सुनाईहज़ारीबाग़ : झारखंड का बहुचर्चित गोला गोलीकांड में...
13/12/2022

हजारीबाग कोर्ट ने विधायक ममता देवी सहित अन्य 12 को 5 वर्षों की सजा सुनाई

हज़ारीबाग़ : झारखंड का बहुचर्चित गोला गोलीकांड में हजारीबाग कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. कोर्ट ने रामगढ़ विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा सुनायी है. बता दें कि पिछली सुनवाई दौरान कोर्ट ने विधायक ममता देवी समेत 13 लोगों को दोषी करार दिया था. व्यवहार न्यायालय के अपर न्यायाधीश विशेष न्यायालय एमपी एमएलए की अदालत ने रजरप्पा थाना कांड संख्या 17/2016 मे सुनवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजीव जायसवाल, विधायक ममता देवी, कुंवर महतो, दिलदार अंसारी, भावेश्वर भगत, यदु महतो, मनोज, पूजा, कालेश्वर महतो, लाल बहादुर महतो, वासुदेव प्रसाद, आदिल इनामी, अभिषेक कुमार सोनी और सुभाष महत्व को भादवि की धारा 147, 148,149,341,353,324 325,326,340,338,309,504,506 427 और 435 में दोषी पाया था.

12/12/2022

सागेन उपेल क्लब सरुबेरा बस्ती की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था उसमे सफल हो गया है। उसमे मुख्य अतिथि विजय किस्कू और टीएसआरडीएस यूनिट हेड लिडर किशोर रंजन है।
और सरुबेरा मुखिया .......है।
इस खेल में प्रथम आए हैं मुकुंदा बेडा और दूसरा प्रथम बंजी के टीम है। समाजसेविका=रोयल हंसदा और बीरीजलाल मांझी,कार्तिक मांझी,
मुख्य संरक्षक=बिरजू सोरेन , सोनाराम सोरेन
उप संरक्षक=कार्तिक मांझी, राजेश मुर्मू ,श्याम टुडू, जोलो मुर्मू, रतिलाल मुर्मू
अघ्यक्ष=सुनील हंसदा,मानाराम मुर्मू
सचिव=सावन टुडू,अमित सोरेन
कोषाधियक्ष=जय सिंह सोरेन,अरविन्द सोरेन,
कमेटी मेंबर अर्जुन सोरेन, महेश सोरेन,दहाराम सोरेन,लालू सोरेन, सोनू सोरेन, पिंटू सोरेन, आकाश सोरेन, दिनेश सोरेन,अर्जून सोरेन,पनालाल मुर्मू , कानू मुर्मू, धीरज हेंब्रोम, चन्दभैरो सोरेन संजय हेंब्रोम, विक्रम मुर्मू रोहित मुर्मू , अजय हेंब्रम,अजय सोरेन, बसंत सोरेन,रंजीत सोरेन,सुन्दर मुर्मू,दुर्गा मुर्मू,अनिल मुर्मू,प्रेम मुर्मू,रूपला मुर्मू, तेंदुल टुडू, कृष्णा टुडू,राहुल टुडू, संजय टुडू,कारण टुडू,महेश सोरेन, अजय टुडू सुरेश टुडू, सोनाराम टुडू,गणेश टुडू, विवेक टुडू,।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित रैयत ग्राम प्रधान (मांझी हडाम) तालो मरांडी,केरीबन्दा ग्राम समिति अध्यक्ष सह (परानिक) सह प्रखंड...
09/12/2022

धरना प्रदर्शन में उपस्थित रैयत ग्राम प्रधान (मांझी हडाम) तालो मरांडी,केरीबन्दा ग्राम समिति अध्यक्ष सह (परानिक) सह प्रखंड उपाध्यक्ष माण्डू jmm दीपक टुडू उप ग्राम अशोक किस्कू, उप ग्राम प्रधान कृष्णा टुडू,उप ग्राम प्रधान दिनेश टुडू,कुड्डाम नायके(उप पाहन) विजय आनंद मरांडी,जोगवा सुरेश किस्कु,ग्राम समिति सचिव भारत टुडू, युवा ग्राम विकाश समिति कार्यकारी अध्यक्ष अजय टुडू, पंकज टुडू,संजीव हेम्ब्रोम, सुनिलाल हेम्ब्रोम, राहुल,पूषन हेम्ब्रोम, झाजी मांझी,सूरज टुडू,बुधन टुडू,मोतीलाल मुर्मू,सुरेश,अशोक,सुरेश टुडू,अनिल टुडू,तालो मांझी,संजय मराण्डी, महादेव टुडू,प्रकाश,उपेन्द्र टुडु,महेश,दुर्गा,मनोज,ढेना मांझी,पनालाल,मुकेश,अर्जुन,सूरज चन्द्र,रीषा हांसदा,सावन,तालो हांसदा,रूपलाल,श्यामलाल,कैलू किस्कु,बसंत किस्कु,धर्मेंद्र, महादेव मरांडी,राजेश किस्कु,रामदेव हांसदा,बाबूलाल हांसदा,प्रेम,सुनील,गोविंद,रामजी टुडू,सन्नी किस्कु,सागर,धनेश्वर हेम्ब्रोम,पवन मरांडी,गणेश,राजेश,अरविंद टुडू,बसन्ती देवी,मीना देवी,सोमरी देवी,मधु देवी,सुराजमुनी टुडू,शान्ति देवी,बिंदु देवी,काजल देवी,सिमरन देवी,सकून देवी,सावित्री देवी,सनीला देवी,सितामुनी देवी,पूनम देवी,शुकुरमुनी देवी,फुलमनी देवी,सरिता सोरेन,मानती देवी,बासमती देवी,छोटकी देवी,निराशो देवी,नेत्रा देवी,रनिया देवी,सितामुनी किस्कु,चांदमुनी देवी,तलाटी देवी,साबिता देवी,मांगियो मुर्मू, निर्मला देवी,सरिता टुडू,बासमती देवी,रिंकी मुर्मू,सुरजी देवी,मंझली देवी,दशमी देवी,रूपा हांसदा,बसंती हेम्ब्रोम, स्वेता टुडू,पुष्पा देवी,मानती टुडू,निराशो किस्कु, एवम सैकड़ो महिला पुरूष ने हक अधिकार के धरना दिया... ONGC Limited Ramgarh Cantt, India

धरना प्रदर्शन में उपस्थित रैयत ग्राम प्रधान (मांझी हडाम) तालो मरांडी,केरीबन्दा ग्राम समिति अध्यक्ष सह (परानिक) सह .....

Keerty Gaurav तीसरी बार बनीं छावनी परिषद की मनोनित सदस्य,लोगों ने दी बधाई।Ramgarh, Jharkhand, India Ramgarh Farm Ramgarh...
03/12/2022

Keerty Gaurav तीसरी बार बनीं छावनी परिषद की मनोनित सदस्य,लोगों ने दी बधाई।
Ramgarh, Jharkhand, India Ramgarh Farm Ramgarh Cantt, India Ramgarh Cantt,Jharkhand,India Patratu, Jharkhand Kuju, Jharkhand, India Ramgarh District Admin Ranchi, Jharkhand News18 Jharkhand

कल रविवार दिनांक 4 दिसंबर 2022 को आजसू पार्टी के द्वारा अखिल झारखंड महिला संघ राज्यस्तरीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया ...
03/12/2022

कल रविवार दिनांक 4 दिसंबर 2022 को आजसू पार्टी के द्वारा अखिल झारखंड महिला संघ राज्यस्तरीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि श्री Sudesh Mahto जी अहम भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम कोनार डैम क्षेत्र,विष्णुगढ़,मांडू में होना है।मांडू विधान सभा प्रभारी आजसू Tiwari Mahto कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास में लगे हुए है। लोगों का रुझान और समर्थन देख कार्यक्रम भव्य होना तय है।
AJSU PARTY AJSU PARTY NEWS AJSU Party (आजसू पार्टी) AJSU PARTY, Santhal Pargana AJSU Party Jamshedpur आजसू पार्टी Ranchi, Jharkhand Mandu Vidhansabha

Ministry of coal Coal India Limited के द्वारा आज इन्वेस्टर कॉन्क्लेव आयोजित होनेवाला है ,कमर्शियल माइंस नीलामी और विभिन्...
03/12/2022

Ministry of coal Coal India Limited के द्वारा आज इन्वेस्टर कॉन्क्लेव आयोजित होनेवाला है ,कमर्शियल माइंस नीलामी और विभिन्न अवसर को लेकर माइनिंग सेक्टर में। यह कॉन्क्लेव आज बेंगलुरु में सुबह 10 बजे से होगा।

Coal India Limited Jobs India Central Coalfields Limited BCCL GROUP CMPDI Ranchi, Jharkhand BCCL HQ Coal India

Address

Mandu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JOHAR TV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JOHAR TV News:

Share