
20/02/2023
JBCCI के बैठक में विलंब से अक्रोसित सीसीएल कमर्मियो के प्रदर्शन ने पक्कड़ा जोश,खबर है की कुजू कोलियरी के अंतर्गत प्रदर्शन तुल पकड़ रहा है।केंद्रीय मंत्री सीसीएल सीकेएस निर्गुण महतो की अगुआई में, कुजू कोलियरी के कर्मी कंधे से कंधा मिला कर समर्थन करते देखे गए।
निर्गुण महतो का कर्मियों के लिए संदेश।
आवश्यक सूचना
**************
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ), कुजू क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को सूचित किया जाता है कि कल दिनाँक- 20/02/2023 को कुजू क्षेत्र के सभी इकाई में पिट मीटिंग एवं दिनाँक- 21/02/2023 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में प्रदर्शन किया जायेगा।
गेट मीटिंग एवं महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन का कार्यक्रम इस प्रकार है-
# *दिनाँक- 20/02/2023*
पिंडरा कोलियरी- 8.15 बजे
तोपा परियोजना- 8.30 बजे
कुजू कोलियरी- 10.00 बजे
करमा परियोजना- 8.30 बजे
आरा परियोजना- 10.00 बजे
पुण्डी परियोजना- 9.00 बजे
# *दिनाँक- 21/02/2023*
क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय - 11.00 बजे
सभी यूनिट के अध्यक्ष/ सचिव से आग्रह है कि तय कार्यक्रम में अपने -अपने परियोजना में संगठन का झंडा बैनर के साथ श्रमिक भाइयों के बीच गेट मीटिंग कर वेतन समझौता में प्रबंधन की नकारात्मक रवैया एवं JBCCI की बैठक में विलंब के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दिनाँक 21/02/023 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन हेतु अपने अपने यूनिट से अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक भाइयों के साथ पूर्वाह्न 10.30 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय, नया मोड़ पहुँच जायें। पूर्वाह्न 11.00 बजे क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा।
निवेदक
निर्गुण महतो
केंद्रीय मंत्री
सीसीएल सीकेएस