Apna Maner अपना मनेर

Apna Maner अपना मनेर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Apna Maner अपना मनेर, Media/News Company, Nh 30 Maner, Maner.
(1)

शिक्षा, स्वरोजगार, मनोरंजन, खेल एवं राजनीति से जुड़े सभी जानकारी एक जगह पर। स्वागत अभिनंदन आभार बनाए रखे अपना प्रेम, सौहार्द,आशीर्वाद एवं दुलार। जय मनेर जय हिंद🙏🙏

27/08/2025

जम्मू में तवी नदी पर बन पुल अचानक टूट गया, उस समय पुल पर गाड़ियों आवाजाही बढ़ी हुई थी। गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

#जम्मू

27/08/2025

पटना के बापू सभागार के बाहर कांग्रेस और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प। वीडियो में देख सकते है किस प्रकार से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं।

26/08/2025

पटना पुलिस ने एवं थानाक्षेत्र में महाकाल गैंग के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी कर 02 रायफल,01 रायफल जैसा अन्य गन,01 रिवाल्वर,340 जिंदा कारतूस, करीब 5 लाख रुपए के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

#क्राइम #बिहार

26/08/2025

जदयू नेता संजय सिंह पर प्रशांत किशोर का प्रहार, जहां मै बैठता था वहां एंट्री थी क्या??

25/08/2025

सासाराम के करहगर क्षेत्र के मठिया गांव में दिखा गुंडों का आतंक, जमीन विवाद में घर पर चढ़ की गोलीबारी, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल।

#करहगर

25/08/2025

पटना में दो नाबालिक मासूम बच्चों की रहस्यमय मौत के बाद पुलिस पर घटना की लीपापोती का आरोप लगाते हुए नाखुश परिजनों ने अटल पथ जोरदार आक्रोश व्यक्त किया ,,, माननीय नेता जी की गाड़ी को भी खदेड़ दिया। वीडियो में माननीय नेता जी किसी तरह जान लेकर भागते दिख रहे है , वही काफी दूर तक परिजन पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

24/08/2025

बिहटा से बड़ी खबर अवैध बालू खनन के विरूद्ध पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोननदी क्षेत्र में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,,, , AK-47 सहित कई असलहे बरामद एवं 04 अभियुक्त गिरफ्तार ...

#बिहटा

24/08/2025

दिनांक 21.08.25 को बिक्रम थानांतर्गत वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति को संदेहास्पद लगने के आधार पर एक युवक को थाने लाया गया एवं जांच उपरांत पी आर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया था।

युवक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना को सूचना दी गई कि युवक को थाने से छोड़ने हेतु थाने के एक व्यक्ति द्वारा ₹3,500/- लिया गया है।

सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना द्वारा मामले की जांच हेतु एक जांच टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा किए जाए जांच में स्पष्ट हुआ है कि थाने के एक चौकीदार के पुत्र धर्मवीर कुमार द्वारा ₹3,500/- एक दुकान पर मोबाइल द्वारा युवक से ट्रांसफर कराकर नकद प्राप्त किया गया था। धर्मवीर के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त थाने के पुलिस पदाधिकारी पु.अ. नि. रेखा कुमारी,पु.अ. नि. राहुल कुमार सिंह, सिपाही राजा बाबू एवं सिपाही अमरेश कुमार की भूमिका संदेहास्पद पाये जाने पर इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

24/08/2025

क्या कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानती है इस पर राहुल गांधी ने दिया गोलमटोल जवाब।

#वोटर #अधिकार #यात्रा

24/08/2025

पप्पू यादव का राहुल गांधी के सामने जबरदस्त भाषण। नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना।

24/08/2025

प्रशांत किशोर ने मंगल पांडे, अशोक चौधरी और दिलीप जायसवाल को बताया बिहार का सबसे भ्रष्ट नेता।

24/08/2025

तेजप्रताप यादव आखिर क्यों है नाराज।

#राजद #तेजप्रताप

Address

Nh 30 Maner
Maner
801502

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Maner अपना मनेर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share