The Tenth Gate - MSG Lovers

The Tenth Gate - MSG Lovers Lovers of MSG GURU PAPA Saint Dr. GURMEET RAM RAHIM SINGH JI INSAN.

22/11/2023

Majlis Vachan- 22/11/2023

प्रण-
सेवा के दौरान पूरी लगन से सेवा करेंगे, जितना हो सकें सतगुरु की महिमा व सुमिरन करेंगे।

वचन -
1. साई मस्ताना जी महाराज के अवतार महीने की बधाई।
2. सच्चा सौदा बेमिसाल मिसाल बना है, ऐसे ऐसे परिवारों के लिए जिनके घर में 2 समय का खाना भी नसीब नहीं होता था, उन्हें दो जहान की सैर करा दी।
3. रूहानी इश्क़ हकीकी इश्क़ में फिसलने का डर बहुत रहता है।
इस फिसलन से बच्चा गिरे न इसके लिए सतगुरु पकड़े रखता है।
4. सुमिरन करते करते नींद आ जाएं । हो सकता है नींद में भी सतगुरु बेड़ा पार कर दे।
5. अपने आपको खाली न रहने दो। कुछ न कुछ काम करने लग जाओ। बुरे विचार हट जायेंगे।
6. MSG के बच्चों के आगे मन अड़ जाएं, हो ही नहीं सकता।
7. आपकी सोच आपका Powerhouse और DNA है। आपकी सोच में तंदरुस्ती है तो आदमी कभी बुढ़ा हो ही नहीं सकता।

सत्गुरु की चिठ्ठी |
23/09/2023

सत्गुरु की चिठ्ठी |

23/09/2023

Address

Mani Majra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Tenth Gate - MSG Lovers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Tenth Gate - MSG Lovers:

Share