22/11/2023
Majlis Vachan- 22/11/2023
प्रण-
सेवा के दौरान पूरी लगन से सेवा करेंगे, जितना हो सकें सतगुरु की महिमा व सुमिरन करेंगे।
वचन -
1. साई मस्ताना जी महाराज के अवतार महीने की बधाई।
2. सच्चा सौदा बेमिसाल मिसाल बना है, ऐसे ऐसे परिवारों के लिए जिनके घर में 2 समय का खाना भी नसीब नहीं होता था, उन्हें दो जहान की सैर करा दी।
3. रूहानी इश्क़ हकीकी इश्क़ में फिसलने का डर बहुत रहता है।
इस फिसलन से बच्चा गिरे न इसके लिए सतगुरु पकड़े रखता है।
4. सुमिरन करते करते नींद आ जाएं । हो सकता है नींद में भी सतगुरु बेड़ा पार कर दे।
5. अपने आपको खाली न रहने दो। कुछ न कुछ काम करने लग जाओ। बुरे विचार हट जायेंगे।
6. MSG के बच्चों के आगे मन अड़ जाएं, हो ही नहीं सकता।
7. आपकी सोच आपका Powerhouse और DNA है। आपकी सोच में तंदरुस्ती है तो आदमी कभी बुढ़ा हो ही नहीं सकता।