Shailendra kumar Kaushambi

Shailendra kumar Kaushambi हमारे फेसबुक पेज पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैआप सभी को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ🙏please Follow me🙏

तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं.
23/09/2025

तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं.

तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के ली...
23/09/2025

तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लीऐ

कर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे
23/09/2025

कर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,
हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे

देखा एक से होता है, लेकिन भरोसा जब उठ जाता है तो सबसे ही उठ जाता हैं।लोगों को किसी न किसी तरह से धोखा
23/09/2025

देखा एक से होता है, लेकिन भरोसा जब उठ जाता है तो सबसे ही उठ जाता हैं।
लोगों को किसी न किसी तरह से धोखा

वो तस्वीर दिखा कर समांझती है अपने बेटे को,बेरोजगार आदमी किसी काम का नही.
23/09/2025

वो तस्वीर दिखा कर समांझती है अपने बेटे को,
बेरोजगार आदमी किसी काम का नही.

हवा भी छेड़ती है,दस्तक ए दहलीज से हमें तेरी यादों की क़ैद से फरार होना आता नहीं है….🥰💞
23/09/2025

हवा भी छेड़ती है,
दस्तक ए दहलीज से हमें तेरी यादों की क़ैद से फरार होना आता नहीं है….🥰💞

सीधा सा सवाल था मेरा…इश्क़ क्या है तुम्हारे लिएउसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी
23/09/2025

सीधा सा सवाल था मेरा…इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ताएक ही शख़्स था जहान में क्या
23/09/2025

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या

बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की, ये बरसातें भी,हम अक्सर बन्द कमरे में, भीग जाते हैं।
23/09/2025

बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की, ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में, भीग जाते हैं।

तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।💔
23/09/2025

तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।
💔

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं
23/09/2025

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं

सपनों की उड़ान बाकी है,हौसलों का इम्तिहान बाकी है।
22/09/2025

सपनों की उड़ान बाकी है,
हौसलों का इम्तिहान बाकी है।

Address

Kaushambi
Manjhanpur
GUWARATAIYABUR212201

Telephone

+919936274341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailendra kumar Kaushambi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shailendra kumar Kaushambi:

Share