Shailendra kumar Kaushambi

Shailendra kumar Kaushambi हमारे फेसबुक पेज पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैआप सभी को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ🙏please Follow me🙏

नफरत नहीं है तुमसे, लेकिन अब प्यार का इरादा भी नहीं,हम अब खुश हैं, और तुम्हें दर्द में देखना नहीं चाहते
22/10/2025

नफरत नहीं है तुमसे, लेकिन अब प्यार का इरादा भी नहीं,
हम अब खुश हैं, और तुम्हें दर्द में देखना नहीं चाहते

ख़ामोशी में भी एक दर्द छिपा है,पर मुस्कुराहट का दिखावा ज़रूरी है
22/10/2025

ख़ामोशी में भी एक दर्द छिपा है,
पर मुस्कुराहट का दिखावा ज़रूरी है

उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं
21/10/2025

उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं

जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था
21/10/2025

जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,
नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,
बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था

पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है
21/10/2025

पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,
हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है

अब तो बाज आजा आए बेवफा इस गुलशने बहार में,खुशबुओं से ज्यादा तेरी बेवफाई का बू आने लगी है
21/10/2025

अब तो बाज आजा आए बेवफा इस गुलशने बहार में,
खुशबुओं से ज्यादा तेरी बेवफाई का बू आने लगी है

हमें ना मोहब्बत मिली और ना प्यार,हम बुनते रह गए आपके साथ रहने के सपने,पर हमें मिला तो बस एक बेवफा यार
21/10/2025

हमें ना मोहब्बत मिली और ना प्यार,
हम बुनते रह गए आपके साथ रहने के सपने,
पर हमें मिला तो बस एक बेवफा यार

नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे,बस अब अकेले रो लेंगे और रो के सो लेंगे
21/10/2025

नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे,
बस अब अकेले रो लेंगे और रो के सो लेंगे

तेरी यादों ने हमें तड़पाया है,अब तो बस तेरी यादों में जीता हूँ मैं
21/10/2025

तेरी यादों ने हमें तड़पाया है,
अब तो बस तेरी यादों में जीता हूँ मैं

आप मिले भी तो क्या मिले बनकर सिर्फ एक बेवफा मिले,हमने ऐसा क्या गुनाह किया था जो इतने जख्म मुझे आपसे मिले
21/10/2025

आप मिले भी तो क्या मिले बनकर सिर्फ एक बेवफा मिले,
हमने ऐसा क्या गुनाह किया था जो इतने जख्म मुझे आपसे मिले

उसका बेवफ़ा हो जाना भी लाज़मी था यार,हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी
21/10/2025

उसका बेवफ़ा हो जाना भी लाज़मी था यार,
हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी

स्कूल के बाद एक्सट्रा क्लास चला रही है 😍
21/10/2025

स्कूल के बाद एक्सट्रा क्लास चला रही है 😍

Address

Kaushambi
Manjhanpur
GUWARATAIYABUR212201

Telephone

+919936274341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailendra kumar Kaushambi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shailendra kumar Kaushambi:

Share