मांझी भाग्य विधाता

  • Home
  • मांझी भाग्य विधाता

मांझी भाग्य विधाता Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मांझी भाग्य विधाता, Video Creator, .
(2)

मांझी के विकास,बदलाव और सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तथा मांझी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध होकर चलाए जाने वाला एक सामाजिक मुहिम है,"मांझी भाग्य विधाता"

17/08/2025

अगर इच्छा शक्ति हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती, ऐसा ही कुछ महसूस हुआ वाई वी गिरी जी से मिलकर। जिस उम्र में लोग बैठकर अपने पेंशन से अपना जीवन यापन करते हैं उस उम्र में भी यह उतनी ही तेजी से चलते और काम करते हैं जितना कि नौजवान और साथ ही सैकड़ो लोग उनके मार्गदर्शन में काम भी करते हैं। सारी पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाने के बाद भी समाज के लिए प्रशांत किशोर के आवाहन पर उठ खड़े हुए हैं और पूरे बिहार में जनसुराज का प्रचार प्रचार कर रहे हैं तथा बिहार को बदलने के लिए आम जनता से आवाहन कर रहे हैं। वाई वी गिरी जी जनसुराज पार्टी से मांझी 114 विधानसभा के संभावित प्रत्याशी भी हैं और लगातार क्षेत्र में दौरा भी कर रहे हैं। कुछ विपक्ष के लोगों के द्वारा यह बात फैलाई जा रही है कि वाई भी गिरी जी बाहरी उम्मीदवार हैं लेकिन जब गिरी जी से बात हुई तो बहुत स्पष्टता के साथ उन्होंने कहा की मांझी मेरा घर है और मैं मांझी का ही हुं। घोरहट मेरा ननिहाल है और मैं बचपन में मैं डुमरी में कुश्ती खेला करता था। मांझी में ही मेरी बेटी की शादी हुई है मेरे बेटे की शादी हुई है।मेरा पूरा जीवन मांझी के उपर आधारित और भावुक रूप जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि जो लोग मेरी उपस्थिति से घबराए हुए हैं वही लोग इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं। मांझी जी की जनता बदहाली से त्रस्त हो चुकी है और इस बार ना बाहुबली चलेगा ना जातिवादी चलेगा और नाहीं पैसे का खेल होगा। होगा तो बदलाव और आएगा जनता का सुंदर राज यानी जनसुराज। इस तरह की बहुत सारी बातें हुई मांझी और बिहार को लेकर दिवाकर मिश्रा के साथ वाई वी गिरी की देखिए और सुनिए पूरी बात इस वीडियो में,

05/07/2025

6 जुलाई को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आएंगे चिराग पासवान ,प्रदेश महासचिव सौरव पांडे ने कहा-माझी विधानसभा सहित पूरे प्रमंडल से जुटेगे भारी संख्या में कार्यकर्ता सारे प्रदेश स्तर के नेता दलबल के साथ छपरा में मौजूद,कर रहे हैं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

27/06/2025

6 जुलाई को आ रहे हैं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,राजेंद्र स्टेडियम में होगी संकल्पसभा, लोजपा नेता सौरभ पांडे ने दी जानकारी,प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे राजेश वर्मा,अरुण भारती,धीरेंद्र कुमार

06/05/2025

मांझी भाग्य विधाता दाउदपुर बाजार से दुमदुमा ढ़ाला की ओर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल,हजारों लोग हैं परेशान,पानी के गढ्ढे और कीचड़ से गुजरना पड़ता है सभी राहगीरों को चाहे हो पैदल या बाइक से

28/03/2025

आखिर होली 2 दिन 14 और 15 मार्च को क्यों मनाई गई? इसके पीछे क्या और कौन सी वजह थी? ब्राह्मण चेतना मंच के प्रदेश प्रभारी श्याम सुंदर मिश्र के साथ लंबी बातचीत में दिवाकर मिश्रा ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर व्रत की तिथियों में संदिग्धता क्यों हो रही है और कोई भी व्रत या त्योहार दो दिन कैसे हो जा रहा है, जैसा कि इस बार होली में हुआ और इस कारण पूरे समाज में व्रत की तिथि को लेकर बटवारा हो गया। किसी ने 14 को होली मनाई तो किसी ने 15 को होली मनाई आखिर छपरा में ऐसी स्थिति क्यों बन रही है जानिए और देखिए इस वीडियो में,








28/03/2025

महान स्वतंत्रता सेनानी गिरीश तिवारी की जन्म भूमि बरेजा उपेक्षित क्यों एक सवाल? देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व जीवन समर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी जो बरेजा ग्राम मांझी प्रखंड सारण जिला से संबंधित थे उनकी जन्मभूमि और स्मारक स्थल आज सरकार के द्वारा और स्थानीय सांसद जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपेक्षित है। दिवाकर मिश्रा की लंबी बातचीत स्वतंत्रता सेनानी गिरीश तिवारी के प्रपौत्र पीसी तिवारी से हुई जिनमें उन्होंने बतलाया कि वैसे लोग जिन्होंने समाज के लिए कुछ भी नहीं किया उन लोगों को आज महिमा मंडित किया जा रहा है और पंडित गिरीश तिवारी जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया एवं जीवन भर त्याग की प्रतिमूर्ति बने रहे उन्हें आज कोई नहीं पूछ रहा है। सुनिए और देखिए इस वीडियो में की उन्होंने क्या कुछ कहा इस मुद्दे पर,मांझी भाग्य विधाता बोलेगा छपरा बदलेगा छपरा








14/03/2025

सुधांशु रंजन पांडे, मांझी 114 विधानसभा,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद नेता की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

14/03/2025

मुन्ना भवानी 114 मांझी विधानसभा जनसुराज नेता की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

13/03/2025

महान स्वतंत्रता सेनानी गिरीश तिवारी की जन्म भूमि उपेक्षित क्यों एक सवाल? मांझी भाग्य विधाता बोलेगा छपरा बदलेगा छपरा








07/03/2025

मांझी भाग्य विधाता/बोलेगा छपरा बदलेगा छपरा में आज सुनिए आम आदमी की बात और देखिए मांझी के असल हालात। आज पूरे दिन हम लोगों ने मांझी परिक्षेत्र का भ्रमण किया और यह पाया कि देहात के कई गांव में अभी तक कच्ची सड़क है और कहीं इटींकरण है वह भी खराब हालत में है। जब सूखे दिनों में यह हालात हैं तो बारिश के दिनों में क्या होता होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।सुनिए और देखिए पूरी बात इस वीडियो में दिवाकर मिश्रा के साथ,








06/03/2025

मांझी भाग्य विधाता/बोलेगा छपरा बदलेगा छपरा में आज मिलीए जनसुराज के नेता मुन्ना सिंह भवानी से और जानिए कि दिवाकर मिश्रा के साथ लंबी बातचीत में उन्होंने मांझी विधानसभा के बारे में अपने क्या विचार रखें। उनका कहना है कि मांझी में विकास का काम अभी तक नहीं हुआ है और विकास करने के लिए जनसुराज संकल्पित है और जनसुराज को मौका मिलेगा तो वह विकास का काम करेगा । उन्होंने यह भी कहा की व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त हुई है लेकिन व्यक्तियों की जिम्मेदारी अभी तक निश्चित नहीं हो पाई है जिसके कारण सरकारी व्यवस्थाओं में कार्य शिथिलता है और इसी कारण आम आदमी भी परेशान है सुनिए और देखिए पूरी बातचीत इस वीडियो में,
#मांझी







14/07/2023

मांझी के मुबारकपुर गांव में हरेंद्र यादव हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद सारण एसपी को धन्यवाद देते हुए तथा वहां के विधायक सत्येंद्र यादव को चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी पार्टी के छपरा,सारण जिला महासचिव भवानी सिंह राणा,

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+916204541718

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मांझी भाग्य विधाता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share