18/09/2025
*थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा , खोड़ारे ( गोंडा) में किया गया मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम –*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा श्री विनीत जायसवाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18/09/2025 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मनकापुर तथा थानाध्यक्ष खोड़ारे के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम थाना खोड़ारे के सहायक नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया व बालिकाओं से फीडबैक फॉर्म भरवाएं गए व हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई ,व आने जाने में कोई परेशानी के बारे में पूछा गया व छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच संबंधी बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कूकनगर के उर्मिला देवी एजुकेशनल एकेडमी में बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया व सरकारी हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में जानकारी दी गई , बालिकाओ व महिलाओं से उनकी समस्या पूछी गई व क्षेत्र में भ्रमण किया गया। कानून की जानकारी देते हुए बालिका व महिलाओं को जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न *हेल्पलाइन नंबर-*
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108, एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन
👉 *1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102, स्वास्थ्य सेवा
के बारे में जानकारी देते हुए एंटी रोमियो टीम
1 उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला
2 का0 कुंजधन चौहान
3-म0आ0 वंदना अग्निहोत्री