D News Gonda

D News Gonda D NEWS GONDA
न्यूज रिपोर्टर दिनेश तिवारी
ALL AREA LOCAL NEWS REPOTING

*थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा , खोड़ारे ( गोंडा)  में किया गया मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम –*श्रीमान पुलिस अध...
18/09/2025

*थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा , खोड़ारे ( गोंडा) में किया गया मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम –*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा श्री विनीत जायसवाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18/09/2025 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मनकापुर तथा थानाध्यक्ष खोड़ारे के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम थाना खोड़ारे के सहायक नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया व बालिकाओं से फीडबैक फॉर्म भरवाएं गए व हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई ,व आने जाने में कोई परेशानी के बारे में पूछा गया व छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच संबंधी बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कूकनगर के उर्मिला देवी एजुकेशनल एकेडमी में बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया व सरकारी हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में जानकारी दी गई , बालिकाओ व महिलाओं से उनकी समस्या पूछी गई व क्षेत्र में भ्रमण किया गया। कानून की जानकारी देते हुए बालिका व महिलाओं को जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न *हेल्पलाइन नंबर-*
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108, एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन
👉 *1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102, स्वास्थ्य सेवा
के बारे में जानकारी देते हुए एंटी रोमियो टीम
1 उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला
2 का0 कुंजधन चौहान
3-म0आ0 वंदना अग्निहोत्री

18/09/2025

तरबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर के पास लोगों का दावा: चोरों का अड्डा मिला एक मकान के नीचे, मौके से चोर भागने में हुए सफल ।।

17/09/2025

युवा #कांग्रेस प्रदेश #सचिव PCC #सदस्य #अभिषेक #तिवारी, #नीरज,व युवा #कांग्रेस #नेता #अरुण #प्रताप #सिंह #डिंपलसिंह,नेतृत्व में,
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को, #कांग्रेसियों ने #कद्दू #काटकर मनाया #बेरोजगारी #दिवस,
301 #विधानसभा क्षेत्र #गौरा, #गोण्डा,उत्तर प्रदेश

17/09/2025

बस्ती...........

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा दिवस।

वहीं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बस्ती पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के साथ नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के लगाए गए नारे।

नारे लगाते हुए सभी प्रदर्शनकारी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।

सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद के लगाए जुलूस के दौरान नारे।

जिलाधिकारी के माध्यम से बस्ती पुलिस आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन।

दिनेश तिवारी रिपोर्टर
094500 39040

17/09/2025

खलीलाबाद से आ रही है बड़ी खबर

17/09/2025

में बाइक चला रहे नाबालिक बच्चे क़ी पूर्व विधायक रमेश गौतम क़ी स्कॉर्पियो कार से हुई टक्कर

दिनेश तिवारी रिपोर्टर
17/09/2025

दिनेश तिवारी रिपोर्टर

16/09/2025

गोण्डा - बेटा ही निकला बुजुर्ग बाप का हत्यारा - ASP मनोज।
आर्थिक मदद देने से इनकार करने पर बेटे ने की पिता की हत्या।
मृतक बुजुर्ग के थे 3 पुत्र,बड़े पुत्र ने की जंगल मे हत्या - पुलिस
बीते दिनों खरगूपुर क्षेत्र कुँवानो जंगल मे हुई थी बुजुर्ग की हत्या।
ASP पूर्वी मनोज रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।।

16/09/2025

में को लेकर ये क्या बोल गए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव

15/09/2025

थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिलो की बरामदगी के संबंध मे क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल की बाइट - 👇

15/09/2025

गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पोखराहीयां में सांय 5:30 बजे हुई चोरी की घटना

#गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पोखरहीयां में लगभग 5:30 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, सोना चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए,
पुलिस जांच में जुटी हुई है, मामला संदिग्ध है।

Address

Village Allipur
Mankapur
271312

Telephone

+919450039040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D News Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to D News Gonda:

Share