D News Gonda

D News Gonda D NEWS GONDA
न्यूज रिपोर्टर दिनेश तिवारी
ALL AREA LOCAL NEWS REPOTING

26/07/2025

सिद्धार्थ नगर ग्राम चौपाल के दौरान दो गुटों में हुई जमकर मारपीट।
वीडियो सोशल मीडिया पर हों रहा है वीडियो वायरल आज का बताया जा रहा है
परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट दो महिलाओं को दंबगो द्वारा मारा पीटा जा रहा है सूत्रों के माने तो सचिव और ग्राम प्रधान के सामने सब कुछ हुआ
सोशल मीडिया पर किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

25/07/2025

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दबंगों ने पूरी परिवार को पीटा

25/07/2025

अत्यंत दुखद घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरी,करीब 60 बच्चे से अधिक बच्चे दवे जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का कार्य जारी

24/07/2025

खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलरिहवा में बीती रात को चोरों ने एक घर में सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर नकदी व जेवरात उड़ाए पुलिस मामले की जांच में जुटी।

23/07/2025

बलरामपुर उतरौला मार्ग परडी के पास भीषण सड़क दुघर्टना का एक और वीडियो आया सामने

23/07/2025

लव मैरिज के दस साल बाद पति ने पत्नी की कर दी पीट पीट कर हत्या, मृतका गीता की मां ने लगाया दामाद पर गंभीर आरोप केशव नगर ग्रांट के चमरहिया थाना क्षेत्र खोड़ारे जनपद गोंडा का पूरा मामला।

22/07/2025

#गोण्डा

22/07/2025

हनुमान गंज रूधौली बस्ती में जमीनी मामला अभी सुलझा नहीं जो की यहां विचाराधीन है आज ग्रामीण आमने-सामने हों गए

21/07/2025

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से आ रही है बड़ी खबर जहां कांवरिया यात्रा को हुआ बवाल

21/07/2025

ब्रेकिंग--प्रतापगढ़--

पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के सामने चली गोलियां दो युवक घायल।

सूचना के बावजूद भी पट्टी कोतवाल नहीं पहुँचे मौके पर।

भरे बाजार में घटना से इलाके में मचा हड़काम।

दो युवकों के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है सीएससी में इलाज चल रहा है।

ब्लॉक प्रमुख बेलखरनाथ सुशील सिंह पर गोली चलाने का आरोप।

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी रजिस्ट्री कार्यालय के सामने की घटना।

सूचना पर भारी पुलिस बल के अस्पताल में तैनात।

*मनकापुर स्टेशन मार्ग पर हादसा, मां बेटी सहित तीन घायल**पीलखाना स्टेशन मार्ग पर हुआ हादसा, मां बेटी रेफर।*गोंडा जिले के ...
21/07/2025

*मनकापुर स्टेशन मार्ग पर हादसा, मां बेटी सहित तीन घायल*

*पीलखाना स्टेशन मार्ग पर हुआ हादसा, मां बेटी रेफर।*

गोंडा जिले के मनकापुर में बस के चपेट में आने से डीसी रिक्शा चालक सहित मां बेटी घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मां बेटी को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
*पुत्री के साथ मां रेफर*
इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आलोक चौधरी ने तीनों घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद महिला सबा बानो और खातीजा को रेफर कर दिया। चालक को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

*बोले चिकित्सक*

मामले में डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में मां बेटी को गंभीर चोट आई थी। महिला के पैर में और मासूम बच्ची के सिर में गंभीर चोट होने के कारण दोनों को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है।

21/07/2025

बस्ती जिले के परशुरामपुर सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र बेनीनगरम में माग दुर्घटना एक नाबालिक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Address


Telephone

+919450039040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D News Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to D News Gonda:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share