
15/08/2025
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में किसान गोष्ठी सम्पन्न
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारादीप फास्फेट लिमिटेड एवं जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में किसान गोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म के स्वामी निवासी मंगल भवन मनकापुर ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने कृषकों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाह्न किया । विशिष्ट अतिथि कैप्टन विजय बहादुर त्रिपाठी ने जय जवान जय किसान के नारे का उद्बोधन कर बताया कि सेवा में रहते हुए उन्होंने सरहद की रक्षा की तथा सेवानिवृत्ति के बाद खेती को अपनाया । उन्होंने कृषकों से मोटे अनाजों की खेती करने का आवाह्न किया । डॉ. रामलखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने जैविक खेती तथा प्राकृतिक खेती, जैव उर्वरकों का प्रयोग, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने पशुपालन आय का उत्तम साधन, डॉ. अजीत सिंह वत्स ने धान एवं गन्ना में कीट एवं रोग प्रबंधन, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । कुलदीप कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने कम्पनी के उत्पादों नैनो शक्ति डीएपी,नाइट्रोनिक यूरिया, ट्राइ सुपरफास्फेट, एनपीके ग्रेड मिक्सर आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ट्राई सुपर फास्फेट में 46 प्रतिशत फास्फोरस पाया जाता है । जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के उत्पादों नैनों शक्ति यूरिया,केमफ्री, महाजिप्माइट,पंचरत्न आदि की जानकारी दी गई । केमफ्री जैव उर्वरक में माइकोराइजा के जीवाणु पाए जाते हैं,जो पौधे की जड़ों के विकास में सहायक हैं । पंचरत्न पौधे की वृद्धि एवं विकास का कार्य करता है । जय किसान सलाहकारों सुनीत उपाध्याय एवं अखिलेश कुमार पांडेय ने कम्पनी के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी । कृषक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता कृषकों को कम्पनी के उत्पाद प्रदान किए गए । कुलदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं केंद्र के वैज्ञानिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महादेव यादव,विनोद तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, राम सागर वर्मा,अजय सिंह,आलोक तिवारी,सुनीता यादव, बिन्दु वर्मा आदि कृषकों तथा कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । प्रतिभागी कृषकों को एक एक आम का वृक्ष नि:शुल्क वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर आम की पौध का रोपण किया गया ।