Ashish prakash upadhyay/A P

Ashish prakash upadhyay/A P social work/ journalist

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में किसान गोष्ठी सम्पन्न कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतं...
15/08/2025

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में किसान गोष्ठी सम्पन्न
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारादीप फास्फेट लिमिटेड एवं जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में किसान गोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म के स्वामी निवासी मंगल भवन मनकापुर ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने कृषकों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाह्न किया । विशिष्ट अतिथि कैप्टन विजय बहादुर त्रिपाठी ने जय जवान जय किसान के नारे का उद्बोधन कर बताया कि सेवा में रहते हुए उन्होंने सरहद की रक्षा की तथा सेवानिवृत्ति के बाद खेती को अपनाया । उन्होंने कृषकों से मोटे अनाजों की खेती करने का आवाह्न किया । डॉ. रामलखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने जैविक खेती तथा प्राकृतिक खेती, जैव उर्वरकों का प्रयोग, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने पशुपालन आय का उत्तम साधन, डॉ. अजीत सिंह वत्स ने धान एवं गन्ना में कीट एवं रोग प्रबंधन, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । कुलदीप कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने कम्पनी के उत्पादों नैनो शक्ति डीएपी,नाइट्रोनिक यूरिया, ट्राइ सुपरफास्फेट, एनपीके ग्रेड मिक्सर आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ट्राई सुपर फास्फेट में 46 प्रतिशत फास्फोरस पाया जाता है । जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के उत्पादों नैनों शक्ति यूरिया,केमफ्री, महाजिप्माइट,पंचरत्न आदि की जानकारी दी गई । केमफ्री जैव उर्वरक में माइकोराइजा के जीवाणु पाए जाते हैं,जो पौधे की जड़ों के विकास में सहायक हैं । पंचरत्न पौधे की वृद्धि एवं विकास का कार्य करता है । जय किसान सलाहकारों सुनीत उपाध्याय एवं अखिलेश कुमार पांडेय ने कम्पनी के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी । कृषक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता कृषकों को कम्पनी के उत्पाद प्रदान किए गए । कुलदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं केंद्र के वैज्ञानिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महादेव यादव,विनोद तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, राम सागर वर्मा,अजय सिंह,आलोक तिवारी,सुनीता यादव, बिन्दु वर्मा आदि कृषकों तथा कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । प्रतिभागी कृषकों को एक एक आम का वृक्ष नि:शुल्क वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर आम की पौध का रोपण किया गया ।

25/07/2025

गोंडा

25/07/2025

मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा विकासखंड वजीरगंज के ग्राम अशोकपुर टिकिया में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में बोरान का प्रयोग अवश्य करें । बोरान का प्रयोग करने से मूंगफली के दाने का विकास अच्छा होता है । इससे पैदावर में वृद्धि होती है । शांति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी देवी ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाहन किया । शांति फाउंडेशन के सचिव जीपी आनन्द ने खेती -किसानी पर स्वरचित कविता सुनाकर कृषकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर शांति फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द, वी आर समग्र जलवायु फल एवं औषधि संस्थान के शिवकुमार मौर्य सहित प्रगतिशील कृषकों रहमत अली, संजय, बाबूलाल आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के विक्रम सिंह यादव उपस्थित रहे ।

मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के ...
25/07/2025

मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा विकासखंड वजीरगंज के ग्राम अशोकपुर टिकिया में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में बोरान का प्रयोग अवश्य करें । बोरान का प्रयोग करने से मूंगफली के दाने का विकास अच्छा होता है । इससे पैदावर में वृद्धि होती है । शांति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी देवी ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाहन किया । शांति फाउंडेशन के सचिव जीपी आनन्द ने खेती -किसानी पर स्वरचित कविता सुनाकर कृषकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर शांति फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द, वी आर समग्र जलवायु फल एवं औषधि संस्थान के शिवकुमार मौर्य सहित प्रगतिशील कृषकों रहमत अली, संजय, बाबूलाल आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के विक्रम सिंह यादव उपस्थित रहे ।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय क...
24/07/2025

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा विकासखंड वजीरगंज के ग्राम रायपुर में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, सिंचाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में बोरान एवं सल्फर का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने मूंगफली प्रजाति जीजी 34 की प्रजातीय विशेषताओं की जानकारी दी । इस अवसर पर वी आर समग्र जलवायु फल एवं औषधि संस्थान के शिवकुमार मौर्य, सम्राट महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम मौर्य, श्रीमती जानकी देवी राजितराम मौर्य, अशोक कुमार, भगवती प्रसाद, रामदेव यादव आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज वितरित किया गया ।

ग्राम पंचायत बंदरहा उत्तर पुरवा सार्वजनिक समस्या गांव में सुबह से विद्युत सप्लाई बाधित जिला गोंडा तहसील मनकापुर पावर हाउ...
20/07/2025

ग्राम पंचायत बंदरहा उत्तर पुरवा सार्वजनिक समस्या गांव में सुबह से विद्युत सप्लाई बाधित जिला गोंडा तहसील मनकापुर पावर हाउस मनकापुर ग्रामीण bandraha

आज रविवार सुबह से विद्युत सप्लाई बाधित है
कृपया जल्द से जल्द पूरे गांव की सप्लाई को चालू करवाए

19/07/2025

मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार को विकासखंड तरबगंज के ग्राम रेतादल सिंह में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में गंधक एवं बोरान का प्रयोग अवश्य करें । डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाब के बंधों पर मूंगफली की खेती कर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है । इस अवसर पर राम बहादुर सिंह अध्यक्ष ग्रामोदय कृषक उत्पादक संगठन तरबगंज ने बताया कि विकासखंड तरबगंज में मूंगफली बीज उत्पादन की पर्याप्त संभावनाएं हैं । किसान भाई बीज का उत्पादन कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । राजेश कुमार त्रिपाठी डेहरास कृषक उत्पादक संगठन सहित प्रगतिशील कृषकों राजबहादुर सिंह, काशीनाथ तिवारी, उत्कर्ष सिंह,नितेश, ननके आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज निशुल्क वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के विक्रम सिंह यादव उपस्थित रहे ।

03/02/2025

Address

Mankapur
Mankapur
271302

Telephone

+919918649000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashish prakash upadhyay/A P posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashish prakash upadhyay/A P:

Share