
16/09/2023
यह किताब किसी सफल नेटवर्क मार्केटर के पास नही हो ऐसा हो ही नही सकता। यह एक बेस्ट सेलिंग बुक है जो की पैसे के बारे में लाखों लोगों की सोंच बदल चुकी है, इसमें सच्चाई बताई गयी है की आखिर कैसे एक व्यक्ति दौलतमंद बनता है और वहीँ दूसरा व्यक्ति जिंदगीभर पैसे के चक्करों में फंसा रहता है।
इस किताब में आपको पैसे के बारे में वो सारी बातें जानने को मिलेंगी जो न तो स्कूल में सिखाई जाती है और न ही किसी कॉलेज में।
लेखक ने इस किताब में अमीर और गरीब दोनों की सोंच और काम करने के तरीके में क्या अंतर है इस बारे में बताया है। यह किताब हर एक व्यक्ति को नौकरी से आजाद होकर बिज़नेस करने और निवेश करने के लिए प्रेरित करती है।
आप नेटवर्क मार्केटिंग करें या न करें आपके financial growth में यह किताब आपकी मदद करेगा।
Tarsem Kayat
098760 73155