Satya Savera सत्य सवेरा

Satya Savera सत्य सवेरा सत्य सवेरा
(1)

सत्य सवेरा टीवी 24x7 राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल और समाचार मीडिया प्रोडक्शन हाउस है। देश विदेश और क्षेत्रीय समाचार व् अपडेट के लिए सत्य सवेरा से जुड़े ।
वे दिन गए, जब लोग पूरे दिन की खबरें देखने के लिए विशेष समय का इंतजार करते थे। लोग आज की ताजा खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं। यह और दिलचस्प हो जाता है जब यह आपकी पसंदीदा भाषा में दिखाई देता है जिसे आप बेहतर समझ सकते हैं और इससे जुड़ सकते हैं। आपकी

रुचि को ध्यान में रखते हुए, सत्य सवेरा टीवी सभी संबंधित डोमेन के साथ नवीनतम समाचार हिंदी में लाता है। न्यूज़ चैनल, लाइव टीवी या यूट्यूब, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के साथ आप रोमांचक और ब्रेकिंग लाइव समाचार सुन या देख सकेंगे।

19/11/2024

एक एफआईआर के लिए मंत्री जी को हनक दिखाना पड़ रहा है, आम लोगों का क्या हाल होगा? अस्पताल और प्रशासन की स्थिति को इस वीडियो के माध्यम से समझें और आकलन करें। मामला मिर्ज़ापुर जिले का है, जहां दबंगों ने अपना दल एस के कार्यकर्ता की बुरी तरह से पिटाई कर ज़ख्मी कर दिया। कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी का पारा हाई हो गया जब वे कार्यकर्ता से मिलने पहुंचीं। सुनिए क्या कह रही है केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी। Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल

https://public.app/video/sp_tuemsetuhwx3b?utm_medium=android&utm_source=share
13/10/2024

https://public.app/video/sp_tuemsetuhwx3b?utm_medium=android&utm_source=share

Mirzapur, Mirzapur : मिर्ज़ापुर: शहर कोतवाली के रैदानी कॉलोनी में जमीन की बाउंड्री कराने पर मोहल्ले वालों ने किया विरोध, मौके प....

20/08/2024

क्या यह सही है की 80% शौहर पहले मरते हैं 20% बीवी बाद में मरती हैं

20/08/2024

क्या यह सही है की 80% शौहर पहले मारते हैं 20% बीवी बाद में

आज ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई
20/05/2024

आज ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई

25/04/2024
सत्या सवेरा न्यूज चैनल की तरफ से आप सभी को ईद की  मुबारकबाद🌙
10/04/2024

सत्या सवेरा न्यूज चैनल की तरफ से आप सभी को ईद की मुबारकबाद🌙

20/02/2024

हरिद्वारी गांव के गरीब मां के बेटे ने फिजिक्स वलाह के ऑनलाइन क्लास से पढ़कर नीट की परीक्षा पास कर गांव का नाम किया रौशन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं 79 मिर्जापुर लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम पटेल मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ ब्लाक के अशोक...
11/02/2024

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं 79 मिर्जापुर लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम पटेल मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ ब्लाक के अशोक वाटिका लान में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जाते समय चुनार सक्तेशगढ़ मोड, कुसुम्ही, कोठिलवा मोड़ एवं राजगढ़ आदि जगहो पर प्रदेश अध्यक्ष जी का कार्यकर्ताआंे ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जी के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
समीक्षा बैठक में उपस्थित जोनल, सेक्टर प्रभारियों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते है। आपकी मेहनत व लगन से ही चुनाव जीता जा सकता है। आप अपने बूथ पर अभी से लगकर मेहनत करे और अपना बूथ जिताने का काम करे और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव जी के हाथो को मजबूत करे।
श्री पटेल ने कहा कि सपा सरकार में किये गए जनहित के कार्यों को जनता के बीच जाकर बताये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है। हमें लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को डॉ भीमराव अम्बेडकर, डॉ लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नेता मुलायम सिंह जी के बताये रास्ते पर चलकर इनका मजबूती से जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक न्याय की लड़ाई है।
श्री पटेल ने वर्तमान दौर को बदलने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार विपक्ष की जुबान को बंद करा कर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रही हैं। पुलिस के बल पर यह सरकार जनहित के मुद्दों की आवाजों को दबाने पर आमादा है जिसे हम समाजवादी पार्टी के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की नफरती राजनीति का मुकाबला समाजवादी विचारधारा से ही हो सकता है। समाजवादी पार्टी विकास और निर्माण की बात करती है। उसकी नीति गरीबी और अन्याय के मुकाबले की है। समाजवादी पार्टी समाजवाद, लोकतंत्र और पंथनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा को विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं है। किसान, नौजवान, शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता सहित समाज का हर वर्ग दुःखी है। भाजपा से निजात पाने के लिए सभी बेसब्री से 2024 के लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे है।
बैठक में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, नगर सचिव अहमद नवाज़, लालचंद कोल, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सोलंकी, शिवशंकर सिंह यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, शैलेश पटेल, मुन्नी यादव, दामोदर मौर्या, आदर्श यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामजी मौर्या, जवाहर लाल मौर्या, श्याम लाल पाल, आशा गौतम, सत्यपाल, उदय प्रकाश यादव, रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, कल्याण यादव, जमुना यादव, संतबीर मौर्या, जैन कुशवाहा, बन्दना पटेल, राणा प्रताप सिंह, हाजी मुस्तफा खां, गणेश केशरी, मुमताज अहमद, घनश्याम कोल, प्रमोद पटेल, पंकज पटेल, विकास केशरी, जग्गू कोल, राजू सिंह, निजाम, रामसुधार कुशवाहा, आदि रहे।

भदोही के क़ालीन प्रसिद्ध कारोबारी और भदोही में शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए अपनी पहचान रखने वाले भदोही में लड़कियों...
08/01/2024

भदोही के क़ालीन प्रसिद्ध कारोबारी और भदोही में शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए अपनी पहचान रखने वाले भदोही में लड़कियों के लिए पहले पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फलाहे उम्मत कॉलेज की स्थापना करने वाले बच्चो के लिये एडवांस स्टडी इंगलिश मीडियम मदर हलीम स्कूल व मदरसा इसलामिया जैसे भदोही के स्कूल के संस्थापक और एक्सेल हॉस्पिटल के संस्थापक भदोही के सर सैयद के रूप में पहचान रखने वाले शिक्षा के लिए हमेशा अपनी ऊँची सोच रखने वाले लोगों को अपने अलग तरीक़े से बिना पहचान बताये आर्थिक मदद पहुँचाने वाले हाजी अय्यूब अंसारी साहब का इंतेकाल हो गया।
उनकी मिट्टी में भदोही के इलावा आस पास के शहरों से हज़ारो लोग शामिल हुए और साथ साथ भारी संख्या में भदोही के हॉस्पिटल संचालक क़ालीन निर्यातक राजनीतिक हस्तियों समाजसेवी पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी और मज़दूर पहुँचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
भदोही वसियों के लिए ये एक अपूरणीय क्षति है
हाजी अय्यूब अंसारी साहब हमेशा भदोही वसियों के दिलों में एक एक आदर्श बन कर रहेंगे और उनका व्यक्तित्व सभी ले लिये प्रेरणा रहेगा।
अल्लाह उनकी रूह को जन्नत उल फ़िरदौस में ऊँचा मक़ाम अता करे और सभी परिवार वालों को हिम्मत दे और उनके किए गए कम को पूरा करने का ताक़त दे अमीन

04/12/2023

मोदी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि
“हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं।
हमसे ये ज़माना है ज़माने से हम नहीं ।”
#मोदी

01/12/2023

Address

Sadarganj
Mariahu
222161

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Savera सत्य सवेरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Savera सत्य सवेरा:

Share