
31/03/2024
कमाल के चयनकर्ता है देश में. जो गेंदबाज लगातार 150 के ऊपर अपने डेब्यू मैच में स्पीड रख विकेट ले रहा है उसका नाम ही आज पहली बार सुना है. सर्च किया तो पता चला इन्हें पिछले सीजन में बेस प्राइज 20 लाख में ख़रीदा गया था, पर डेब्यू आज के मैच से हुआ. नाम है मयंक यादव. स्पीड और यार्कर का नया बादशाह. आईपीएल नहीं होता तो कितने "यादव " और वंचित तबके के खिलाड़ी को मौका मिलता देश के लिए खेलने और अपना पहचान बनाने में शायद किसी को नहीं. आईपीएल ने गुमनाम प्रतिभा को मौका दिया है. लेकिन अभी भी इसके कुछ मालिक समझते है कि करोड़ों में ख़रीदे उनके विदेशी बॉलर विकेट लेंगे. आप मयंक यादव को देखिये, बड़े बड़े बल्लेबाज सहम गए उनके सामने. आप बस इनको जातिवाद और राजनीति छोड़ मौका दीजिये. सूर्यकुमार यादव की तरह इनको मत दबाइये. अभी 21 की उम्र है, साथ विश्वास दीजिये तूफान मचा देगा ये लड़का गारंटी है.
Indian Cricket Team
IPLIPL - Indian Premier LeagueIndian Premier League