01/05/2025
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक विवाहिक विवाद ने सनसनी फैला दी है, जहां दाढ़ी पसंद न होने के चलते पत्नी ने देवर के साथ फरार होकर एक नया मोड़ दे दिया। अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है, जहां पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, वहीं पत्नी ने ससुराल वालों से ढाई लाख रुपये की मांग रख दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जवल गार्डन निवासी शाकिर का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती अर्शी से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही अर्शी ने पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू किया। अर्शी का कहना था कि उसे दाढ़ी वाले पुरुष पसंद नहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहा।
शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अर्शी ने आरोप लगाया कि उसका निकाह जबरन कराया गया था। मामले की जानकारी मौलाना को दी गई, जिन्होंने अर्शी की शिकायत उसके मायके वालों से की। इसी बीच अर्शी अपने क्लीन-शेव देवर के साथ 3 फरवरी को फरार हो गई। शाकिर ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस दबाव के बाद बुधवार शाम अर्शी अपने देवर के साथ वापस शाकिर के घर लौट आई, जिसके बाद वहां भारी हंगामा हुआ। अर्शी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर शाकिर ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस तीनों को थाने ले गई, जहां अर्शी ने साफ कहा कि वह अब देवर के साथ रहना चाहती है और तलाक के बदले ढाई लाख रुपये की मांग रखी।
अर्शी का कहना है कि उसने कभी दाढ़ी को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि उसके पति में अन्य खामियां हैं, जिस कारण वह देवर के साथ गई। वहीं, शाकिर का कहना है कि यदि पत्नी माफी मांगती, तो वह उसे स्वीकार कर लेता, लेकिन अर्शी ने समझौते से इनकार कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख शाकिर ने थाने के बाहर ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद अर्शी देवर के साथ चली गई। अब अर्शी की ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर मामला पंचायत या पारिवारिक बैठक में सुलझाने की बात कही जा रही है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
[Beard controversy, wife elopes with brother-in-law, Meerut news, marital dispute, forced marriage claim, woman demands money, triple talaq, domestic conflict, police intervention, viral news India, unusual divorce case, woman returns home, Indian family drama, dowry demand, dewar bhabhi affair, husband wife fight ]