Raj Rawat

Raj Rawat POOJA RAWAT
(7)

मैं नाव  हूँ मल्हार तुम शायरी कहूं तो तलबगार तुम जो मैं हूँ याद तो यादगार तुम वादा कहूँ खुद को तो मेरे वादे का एतबार  तु...
07/05/2025

मैं नाव हूँ मल्हार तुम
शायरी कहूं तो तलबगार तुम
जो मैं हूँ याद तो यादगार तुम
वादा कहूँ खुद को तो मेरे वादे का एतबार तुम
मैं हूँ वफा तो वफादार तुम
किस्मत के कोरे से पन्ने पर जो बिन लिखे ही दिख जाती है मेरी कहानी का वो किरदार तुम
मैं जो हूँ पाक तो पारावार तुम
मेरे व्योम का अनंत विस्तार तुम
किरन की कलम ✍️

भारत में रह रहे पाकिस्तान को लोगों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव ...
01/05/2025

भारत में रह रहे पाकिस्तान को लोगों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को अटारी बॉर्डर पर एक 69 साल के व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । अधिकारियों ने बताया कि 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश डिपोर्ट किया जा रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल वहीद के रूप में हुई है। दरअसल, अब्दुल वहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस पाकिस्तान वापस भेजने के लिए श्रीनगर से लाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 17 सालों से भारत में रह रहा था और पुलिस को उसके पास एक्सपायर वीजा मिला था।


Raj Rawat_Rawat_social_

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक विवाहिक विवाद ने सनसनी फैला दी है, जहां दाढ़ी पसंद न होने के चलते पत्नी ने देवर के सा...
01/05/2025

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक विवाहिक विवाद ने सनसनी फैला दी है, जहां दाढ़ी पसंद न होने के चलते पत्नी ने देवर के साथ फरार होकर एक नया मोड़ दे दिया। अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है, जहां पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, वहीं पत्नी ने ससुराल वालों से ढाई लाख रुपये की मांग रख दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जवल गार्डन निवासी शाकिर का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती अर्शी से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही अर्शी ने पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू किया। अर्शी का कहना था कि उसे दाढ़ी वाले पुरुष पसंद नहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहा।

शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अर्शी ने आरोप लगाया कि उसका निकाह जबरन कराया गया था। मामले की जानकारी मौलाना को दी गई, जिन्होंने अर्शी की शिकायत उसके मायके वालों से की। इसी बीच अर्शी अपने क्लीन-शेव देवर के साथ 3 फरवरी को फरार हो गई। शाकिर ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस दबाव के बाद बुधवार शाम अर्शी अपने देवर के साथ वापस शाकिर के घर लौट आई, जिसके बाद वहां भारी हंगामा हुआ। अर्शी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर शाकिर ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस तीनों को थाने ले गई, जहां अर्शी ने साफ कहा कि वह अब देवर के साथ रहना चाहती है और तलाक के बदले ढाई लाख रुपये की मांग रखी।

अर्शी का कहना है कि उसने कभी दाढ़ी को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि उसके पति में अन्य खामियां हैं, जिस कारण वह देवर के साथ गई। वहीं, शाकिर का कहना है कि यदि पत्नी माफी मांगती, तो वह उसे स्वीकार कर लेता, लेकिन अर्शी ने समझौते से इनकार कर दिया।

स्थिति बिगड़ती देख शाकिर ने थाने के बाहर ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद अर्शी देवर के साथ चली गई। अब अर्शी की ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर मामला पंचायत या पारिवारिक बैठक में सुलझाने की बात कही जा रही है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



[Beard controversy, wife elopes with brother-in-law, Meerut news, marital dispute, forced marriage claim, woman demands money, triple talaq, domestic conflict, police intervention, viral news India, unusual divorce case, woman returns home, Indian family drama, dowry demand, dewar bhabhi affair, husband wife fight ]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में आज (29 अप्रैल) पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजन...
29/04/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में आज (29 अप्रैल) पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को सेना पर पूरा भरोसा है और सेना ही तय करेगी कि आतंकियों पर हमले का तरीका और समय क्या होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के ख...
29/04/2025

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। सूर्यवंशी ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जिसे देखकर राहुल द्रविड़ भी हैरान रह गए और खुद को खड़े होकर ताली बजाने से रोक नहीं पाए।

वहीं अब वैभव सूर्यवंशी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक बधाई दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने लिखा कि आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू० की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें। वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी।

सुधीर चौधरी एक भारतीय पत्रकार, समाचार एंकर और संपादक हैं, जो वर्तमान में हिंदी समाचार चैनल आजतक में सलाहकार संपादक के रू...
15/04/2025

सुधीर चौधरी एक भारतीय पत्रकार, समाचार एंकर और संपादक हैं, जो वर्तमान में हिंदी समाचार चैनल आजतक में सलाहकार संपादक के रूप में कार्यरत हैं और "ब्लैक एंड व्हाइट" (B&W) शो होस्ट करते हैं.
कार्य अनुभव:
आजतक में सलाहकार संपादक.
Zee News, WION, Zee Business और Zee 24 Tas के प्रधान संपादक और सीईओ.
Zee News पर प्राइम-टाइम शो "डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस" (DNA) की मेजबानी की.
प्रमुख कार्य:
28 साल के करियर में देश और विदेश में कई बड़ी खबरों को कवर किया.
ब्रेकथ्रू फॉर्मेट्स लाने के लिए जाने जाते हैं.
एक्सप्लेनर फॉर्मेट वाले शोज़ ने न्यूज़ जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
अन्य जानकारी:
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले दुनिया के टॉप 10 वेरिफाइड पत्रकारों की लिस्ट में शामिल हैं.
रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड के विजेता हैं.
जन्म:
7 जून 1974, हरियाणा के पलवल में ......

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े करोड़ों के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने ग...
14/04/2025

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े करोड़ों के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही भारत लाया जाएगा भगोड़े कारोबारी को जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई सीबीआई की अपील पर शनिवार को की गई। फिलहाल चोकसी को स्थानीय जेल में रखा गया है और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार ने बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ताकि चोकसी को जल्द से जल्द भारतीय अदालतों के सामने पेश किया जा सके।
बता दें, चोकसी 2018 में देश छोड़कर फरार हो गया था और तब से ही भारतीय एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थीं। अब उसकी गिरफ्तारी को न्याय की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। जल्द ही भारत लाया जाएगा इस भगोड़े हीरे के कारोबारी को ?

Address

Masuda Manpura
Masuda
305623

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj Rawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raj Rawat:

Share