
31/07/2023
ऐसे वीर बालक को प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार मिलना चाहिए। जन प्रतिनिधि बालक का नाम आगे रिकमंड करे।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
राउप्रावि रजई खुर्द धौलपुर राजस्थान।
कक्षा सात का छात्र प्रशांत गुर्जर कुछ देर पहले ही हुई बारिस से स्कूल कैंपस के गिरे पोधों को उठा ही रहा था कि अचानक बचाओ बचाओ की आवाज कानों में पडी। भागकर बाहर पहुंचा। दूर दूर तक कोई नहीं। सिर्फ खतरनाक वेग से उफनता हुआ एक नाला जो अभी हाल की मूसलाधार बारिस से रौद्र रूप ले चुका था। यह नाला 100 मीटर दूर सीधा चंबल में गिरता है। एक बार फिर वही आवाज आयी। देखा तो नाले के एक ओर लगे कांटेदार किबलिया बमूर के झांडियों में उलझा एक बच्चा जो बस कुछ ही पल में तेज रफ्तार में बहने वाला था। बिना अपनी जान की परवाह किए ये वीर कूद पडा उस उफनते नाले में। एक हाथ से बच्चे को पकडा और दूसरे हाथ से कांटेदार झांडियों को। पानी का तेज बहाव उसे बार बार उसे चंबल की ओर ले जाने की कोशिश करता रहा मगर प्रशांत ने गजब की हिम्मत दिखाई। बच्चे को एक हाथ से थामे ही जोर से मदद के लिए काफी देर तक चिल्लाता रहा। खुद लहूलुहान हो गया पर क्या मजाल जो बच्चे को छोड दे। आवाज सुनकर स्कूल के गुरूदेव मनोज जी और अन्य बच्चे दौडे चले आये।
इस बहादुर बच्चे के लिए शाबासी ही नहीं पुरुस्कार भी बनता है। शाबास बेटा प्रशांत।