16/10/2025
#विद्याभारती विद्यालय कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुंज,मथुरा के घोष दल ने जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक)उत्तर प्रदेश जनपद मथुरा द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता-2025 में जीता प्रथम स्थान।
विद्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी श्री विनय कुमार ने बताया कि विद्यालय के घोष दल ने जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा(माध्यमिक)उ.प्र.जनपद मथुरा द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एवं वित्तीय सलाहकार श्री समीर बंसल एडवोकेट ने विद्यालय घोष प्रशिक्षक श्री सीताराम बघेल एवं घोष दल के छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन ने यह शानदार सफलता दिलाई है।साथ ही उन्होंने बताया कि समय समय पर आयोजित होने बाली प्रतियोगिताएं छात्रों में सामाजिक और भावनात्मक सीखने के कौशल विकसित करने में भी मदद करती हैं,जिससे खुशी और सफलता के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह छात्रों की साधना,कौशल,अनुशासन,आत्मविश्वास एवं कुशल नेतृत्व का ही परिणाम हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने से सामाजिक संबंध विकसित होते हैं और दूसरों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता की भावना भी पैदा होती है।साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय का यह विजयी घोष दल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मथुरा का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस अवसर पर श्री राजीव पाठक,श्री विनय कुमार,श्री केशव
सिंह,श्री सोम कुमार,श्री उमेश शर्मा,श्री लोकेश अग्रवाल,श्री नरेन्द्र कुमार,श्री निधीश अग्रवाल,श्री महेश चन्द्र शर्मा,श्री मुनेश कुमार,श्री सुरेश कुमार,श्री सीताराम बघेल,श्री अमृत सिंह,श्री विजय शर्मा,श्री रविन्द्र प्रताप सिंह,श्री जगवीर सिंह,श्री विजयपाल सिंह,श्री टीकाराम शर्मा,श्री नवीन सक्सेना,श्री बलराम शर्मा,श्री हितेश कुमार सिंह,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी,श्रीमती पिंकी रानी,श्रीमती काजल भारद्वाज,श्रीमती रितु गौड़,कु मनीषा दास,श्री योगेश कुमार,श्री अभिलाष गौतम,श्री रघुराज सिंह,श्री हेमन्त कुमार,श्रीअनिल कुमार शर्मा,श्री मनोज कुमार,श्री राम कुमार,श्री कुमरपाल,श्री सूरजपाल सिंह,श्रीमती अनीता आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार ने घोष दल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
#विद्याभारती