Bahujan Mukti Party

Bahujan Mukti Party जनता की जनता के द्वारा जनता के लि

02/09/2025

ओबीसी की आड़ में सामान्य वर्ग कोटा! मथुरा में विद्यार्थी मोर्चा का हल्ला बोल ूलनिवासी #अस्पृश्यता Naveen Kumar Chhedi Khote

 ूलनिवासी
01/09/2025

ूलनिवासी

दिनांक 29/08/2025 को भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत जनपद मथुरा में विद्यार्थियों ने...
29/08/2025

दिनांक 29/08/2025 को भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत जनपद मथुरा में विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों के छात्रावासों में सरकार ने शासनादेश जारी कर सामान्य एवं पिछड़े वर्ग को 30% कोटा लागू किया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने इस 30% कोटा को रद्द करने, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के लिए अलग छात्रावास बनाए जाने, जर्जर छात्रावासों के पुनर्निर्माण, तथा भोजनालय-पुस्तकालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराए जाने की माँग रखी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी एकजुटता और संकल्प का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

भवदीय,
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा
जनपद मथुरा

 #भारतीय_संविधान_में_मौलिक_अधिकारहमारे संविधान ने नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार दिए हैं।ये अधिकार हमें स्वतंत्र, सुरक्षित औ...
24/08/2025

#भारतीय_संविधान_में_मौलिक_अधिकार
हमारे संविधान ने नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार दिए हैं।
ये अधिकार हमें स्वतंत्र, सुरक्षित और समान बनाते हैं।
ये अधिकार अनुच्छेद 12 से 35 तक लिखे गए हैं।
#कुल_6_मौलिक_अधिकार
1. समानता का अधिकार
2. स्वतंत्रता का अधिकार
3. शोषण के विरुद्ध अधिकार
4. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
5. सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
6. संवैधानिक उपचार का अधिकार
सवाल
क्या भारत की संसद में मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए कानून बनाए जा रहे है।

भारतीय संविधान में यह प्रावधान है कि संसद में बनाए गए कानून मौलिक अधिकारों का हनन करते हैं तो वह कानून शून्य माने जाएंगे

कमेंट में अपनी राय लिखें और पेज को फॉलो करें ताकि संविधान यात्रा जारी रहे

بھارتیہ سنویدھان میں بنیادی حقوق

ہمارے سنویدھان نے ہر شہری کو چھ (6) بنیادی حقوق دیے ہیں۔
یہ حقوق ہمیں آزادی، مساوات اور تحفظ فراہم کرتے ہیں۔

یہ حقوق آرٹیکل 12 سے 35 تک درج ہیں۔
کل 6 بنیادی حقوق
1. مساوات کا حق
2. آزادی کا حق
3. استحصال کے خلاف حق
4. مذہب کی آزادی کا حق
5. ثقافتی اور تعلیمی حقوق
6. آئینی چارہ جوئی کا حق
آپ کے خیال میں ان میں سب سے اہم حق کون سا ہے؟
کمنٹ میں اپنی رائے دیں اور صفحہ فالو کریں تاکہ "سنویدھان یاترا" جاری رہے

 #भारत_या_हिन्दुस्तान भारतीय संविधान कहता है।“India, that is Bharat, shall be a Union of States.” इसका मतलब है कि हमारे ...
23/08/2025

#भारत_या_हिन्दुस्तान
भारतीय संविधान कहता है।
“India, that is Bharat, shall be a Union of States.”
इसका मतलब है कि हमारे देश का आधिकारिक नाम दोनों हैऔर यह राज्यों का अटूट संघ है।
लेकिन बहुत से लोग हमारे देश को #हिंदुस्तान भी कहते हैं।
संविधान के अनुसार नाम है केवल
तो सवाल यह है
अगर हम संविधान को मानने वाले नागरिक हैं
तो हमें अपने देश को क्या कहना चाहिए
#भारत_इंडिया_या_हिंदुस्तान
कमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें।

    ब्राह्मणवादी आरएसएस-बीजेपी सरकार की शिक्षा विरोधी साजिशों के खिलाफ़  बामसेफ के सहयोगी संगठन "भारतीय विद्यार्थी मोर्च...
18/08/2025


ब्राह्मणवादी आरएसएस-बीजेपी सरकार की शिक्षा विरोधी साजिशों के खिलाफ़
बामसेफ के सहयोगी संगठन "भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले
#विद्यालय_बचाओ_शिक्षा_बचाओ
#राष्ट्रव्यापी_जन_आक्रोश_महारैली का आयोजन किया जाएगा
#स्थान: दिल्ली, जंतर-मंतर
#तिथि: 6 अक्टूबर 2025
यह लड़ाई केवल विद्यालयों की नहीं है,
यह लड़ाई हर गरीब, वंचित, पिछड़े, आदिवासी और मूलनिवासियों के बच्चों के भविष्य की है।
अगर शिक्षा छिन गई तो आने वाली पीढ़ियाँ अंधकार में धकेल दी जाएंगी।
इसलिए सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने राज्यों, जिलों, तहसीलों, ब्लॉकों और गाँवों में बड़े जोर-शोर से प्रचार करें।
हर घर, हर गली, हर मोहल्ले में यह संदेश पहुँचाएँ
#शिक्षा_बचाओ_भविष्य_बचाओ
आओ, मिलकर इस #महारैली को ऐतिहासिक और सफल बनाएं!
एकजुट होकर ही अन्याय और षड्यंत्र का जवाब दिया जा सकता है।
ूलनिवासी
#शिक्षा_की_लड़ाई_हर_घर_की_लड़ाई_है...
इस पोस्ट को लाइक करो
दूर-दूर तक शेयर करो
पेज को फॉलो करो
क्योंकि आपकी एक-एक क्लिक
अन्याय के खिलाफ़ हमारी आवाज़ को और बुलंद बनाएगी!

 #बहुजन_मुक्ति_पार्टी का बयान  #मथुरा में  #बुजुर्ग_बिरयानी_विक्रेता पर हमला,  #भीड़तंत्र के खिलाफ कड़ी चेतावनी  दिनांक ...
13/08/2025

#बहुजन_मुक्ति_पार्टी का बयान #मथुरा में #बुजुर्ग_बिरयानी_विक्रेता पर हमला, #भीड़तंत्र के खिलाफ कड़ी चेतावनी

दिनांक 9 अगस्त 2025 को #मथुरा के मंडी चौराहे पर एक बुजुर्ग बिरयानी विक्रेता के साथ कुछ तथाकथित गुंडों ने न केवल मारपीट की, बल्कि #सांप्रदायिक_सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी की। इस अमानवीय घटना का वीडियो जब #सोशल_मीडिया पर वायरल हुआ, तभी जनता को पता चला कि एक बुजुर्ग को #धार्मिक_आधार पर अपमानित और प्रताड़ित किया गया।

घटना कई दिनों तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही, लेकिन #बहुजन_मुक्ति_पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और संघर्ष के चलते दिनांक 12 अगस्त 2025 को पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद, 13 अगस्त 2025 को पार्टी ने #जिलाधिकारी_मथुरा को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्पष्ट कहा गया
यह हमला #भारतीय_संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ग) (व्यवसाय की स्वतंत्रता) और अनुच्छेद 21 (गरिमा के साथ जीने का अधिकार) का उल्लंघन है। दोषियों ने इस हिंसा को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जो #आईटी_अधिनियम और #आईपीसी की कई धाराओं के तहत गंभीर अपराध है।
#पार्टी_की_मुख्य_मांगें
1. #दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर दंड।
2. हिंसा फैलाने वाले वीडियो बनाने व प्रसारित करने वालों पर #सख्त_कानूनी_कार्रवाई।
3. पीड़ित को सुरक्षा, न्याय और उसके व्यवसाय में पूर्ण स्वतंत्रता।
4. शहर में #गश्त व #निगरानी व्यवस्था को मजबूत कर ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकना।
#बहुजन_मुक्ति_पार्टी का मानना है कि यह केवल एक व्यक्ति पर हमले का मामला नहीं है, बल्कि #कानून_बनाम_भीड़तंत्र की सीधी चुनौती है। यदि ऐसे तत्वों पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह प्रवृत्ति समाज में और अधिक भय व अराजकता फैलाएगी।
इस मौके पर मौजूद रहे:
#क्षेत्रपाल_सिंह_निषाद, #मैराज_अली, #जितेंद्र_निषाद, #हाशिम_कुरैशी, साकिर हुसैन, महताब सिंह, बबलू कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता और समाजसेवी।

#बहुजन_मुक्ति_पार्टी स्पष्ट कर देती है — #संविधान से ऊपर कोई नहीं, और #भीड़तंत्र को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 ूलनिवासी_साथियों जवाब तो दे दिया करो क्या जय मूलनिवासी बोलने में डर लगता है।
10/08/2025

ूलनिवासी_साथियों
जवाब तो दे दिया करो क्या जय मूलनिवासी बोलने में डर लगता है।

 ूलनिवासी_साथियों साथियों मथुरा का प्रदर्शन कैसा रहा कमेंट में बताइएगा
09/08/2025

ूलनिवासी_साथियों
साथियों मथुरा का प्रदर्शन कैसा रहा कमेंट में बताइएगा

 #विश्व_मूल_निवासी_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ आज का दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं,  यह हमारी  #पहचान  #तहजीब और  #अधिकारों की ...
09/08/2025

#विश्व_मूल_निवासी_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ
आज का दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं,
यह हमारी #पहचान #तहजीब और #अधिकारों की याद दिलाने का दिन है।
हम भारत के #समस्त_मूलनिवासियों को इस विशेष अवसर पर सलाम करते हैं।
जिनके पुरखों की मेहनत संघर्ष और त्याग ने इस धरती को बसाया और सँवारा।
िलकर_संकल्प_लें
अपनी जड़ों को पहचानेंगे,
अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे,
और आने वाली पीढ़ियों को यह धरोहर सौंपेंगे।
ैं_इस_धरती_के_असली_वारिस

#विश्वमूलनिवासी_दिवस #हमारीपहचानहमारीशान

08/08/2025

मथुरा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
8 अगस्त 2025 को मथुरा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया और महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस प्रदर्शन में फतेहपुर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए —
- 30 जुलाई 2025 के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद 5 अगस्त 2025 को कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने का मामला
- कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों का उत्पीड़न
- पूर्व सैनिक फूल सिंह लोधी के अस्पताल को सील करने और सुरक्षा खतरे के आरोप

मोर्चा की मुख्य मांगें
1️⃣ दर्ज एफआईआर वापस ली जाए
2️⃣ कार्यकर्ताओं और उनके परिवार का उत्पीड़न बंद किया जाए
3️⃣ फूल सिंह लोधी का अस्पताल खोला जाए
4️⃣ जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो चरणबद्ध आंदोलन और उत्तर प्रदेश बंद किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

नेतृत्व – प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह निषाद
विशेष उपस्थिति – बहुजन मुक्ति पार्टी, डॉ. अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच व अन्य संगठनों के पदाधिकारी

 ूलनिवासी
07/08/2025

ूलनिवासी

Address

Mathura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahujan Mukti Party posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share