23/08/2025
"साधक को कितना भजन करना चाहिए जिससे भगवान की प्राप्ति हो? – माधवी शरण जी" ✨
भजन केवल गिनती का विषय नहीं है, यह तो भाव और समर्पण की गहराई है। 🙏
कई साधक सोचते हैं कि कितने घंटे या कितनी संख्या में भजन करने से भगवान की प्राप्ति होगी। परंतु भक्ति मार्ग विशेषकर निम्बार्क सम्प्रदाय की निकुंज उपासना सिखाती है कि ईश्वर का साक्षात्कार केवल उस भजन से संभव है जिसमें हृदय का प्रेम, श्रद्धा और पूर्ण समर्पण जुड़ा हो। 🌸
अर्थात निरंतर स्मरण और हृदय की तल्लीनता ही सच्चे भजन की पहचान है। ✨