वारदात

वारदात News

जय महादेव
22/08/2022

जय महादेव

05/02/2022

्री_मां_सरस्वत्ये_न:
मौसम हुआ ख़ुशगवार
आई बसंत की बहार !
होली का गड़ा डांडा, बृजभूमि में गूंजें राग मल्हार वीणावादिनी को पूजे संसार !

04/02/2022

विकास किया होता तो छोटे-छोटे अपनी बिरादरी बाहुल्य गांवों में आकर वोट की दुहाई नहीं देनी पड़ती महाराजश्री

जय हो
28/01/2022

जय हो

26/01/2022

भारत की एकता एवं अखंडता का महापर्व
"गणतंत्र दिवस" कोटि कोटि शुभकामनाएं
🌹🌹🌹🌹🌹
बी.एस.शर्मा 'उपन' (वरिष्ठ पत्रकार)
ब्यूरो चीफ / जिला प्रभारी
बी पी एन टाइम्स, मथुरा
💎💎💎💎💎
M.D. / Chief Editor :-
Vardaat.Com, Vardaat.In
🌻🌻🌻🌻🌻
राष्ट्रीय सचिव / प्रेस प्रवक्ता : -
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनर्लिस्ट एसोसिएशन
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
बृज क्षेत्र मंत्री: -
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा
🌺🌺🌺🌺🌺
संस्थापक / अध्यक्ष
बृज पत्रकार संघ, बृज प्रदेश
🌼🌼🌼🌼🌼
62,प्रथम-तल,आज़ाद मार्केट,डीग गेट,मथुरा
[email protected]
(वारदात न्यूज चैनल के लिए क्लिक करें)👌
App Download Link
👇
https://goo.gl/3QiNvv

https://twitter.com/bssharma_9/status/1464443290162384899?s=08

20/01/2022

#खरी_खरी
महा बेईमान, चोर-उच्चक्के, डकैत, भू-माफिया, तस्कर आदि को टिकट देकर बोल रहे हो वोट योगी-मोदी को दो ?

21/04/2021

रामनवमी : मंदिरों में भगवान राम का महाभिषेक...

- कोरोना से फिर टूटी 79 वर्ष पुरानी शोभायात्रा

मथुरा। बुधवार को रामनवमी पर शहर के सभी राम मंदिरों में भगवान राम का महाभिषेक हुआ। वहीं देवी मदिरों में विशेष पूजा अर्चना और छप्पन भोग लगे। सुबह से ही मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे। मंदिरों में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही प्रवेश दिया गया। भक्तों ने भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने आराध्य का पूजन और दर्शन किए।
बुधवार सुबह से ही मंदिरों में घंटे-घड़ियालों की आवाज आने लगी। श्री राम जन्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में घीया मंडी स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में श्रीराम नवमी पर प्रातः बेला में प्रभु श्री राम का पंचामृत जन्म महाभिषेक मंदिर सेवायत राम महाराज द्वारा किया गया। महाभिषेक के अवसर पर मंदिर के सेवायतों के साथ साथ कम संख्या में भक्त मौजूद रहे।
पंडित अमित भारद्वाज ने बताया कि इस बार कोविड के चलते राम जन्म की परंपरागत शोभायात्रा भी स्थगित कर दी गयी। 79 वर्ष पुरानी शोभायात्रा की यह परंपरा टूट गयी। कोविड के नियमों का पालन करते हुए जन्म अभिषेक, दोपहर जन्म आरती व सायं फूल बंगला सजाया गया।

इंसेट

श्रीकृष्ण जन्मस्थान : प्रभु श्रीराम का हुआ जन्माभिषेक

मथुरा। चैत्र शुक्ल रामनवमी पर बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीराम-जन्म महोत्सव भाव, उल्लास एवं श्रद्धा से मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन स्थित श्रीराम जी मंदिर में नवसम्वत्सर से प्रारंभ हुए श्रीरामचरित मानस के नौ दिवसीय नवान्हपरायण के समापन पर बुधवार को उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वर से स्वर मिलाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी के जन्म पर बधाई गायन किया। भगवान श्रीराम के प्राकट्य के मुख्य आयोजन का शुभारंभ बुधवार की सुबह से ही भागवत भवन मंदिर में श्रीगणेश, श्रीनवग्रह व शोडषमातृका पूजन आदि के साथ हुआ। वर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ हुए श्रीरामचरित मानस के नवाह्न परायण पाठ विधिविधानपूर्वक कर बुधवार को समापन हो गया। जन्माभिषेक के मध्य मंत्रों, घंटे-घड़ियालों व शंख ध्वनि से वातावरण गूंजता रहा। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विषेश कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, मंदिर के पूजाचार्यगण आदि उपस्थित रहे।

14/04/2021

कोरोना : 74 नये पॉजिटिव, लील ली तीन की और जान

मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमण तैजी से फैल रहा है हालांकि कल और आज संक्रमितों की संख्या घटी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बराबर निगरानी बनाये हुये है लेकिन इसके बाद भी अभी इससे मुक्ति नही मिल पायी है।
जनपद में आज एक 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जो जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सोमवार भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गयी। मृतक राधिका बिहार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में जिला अस्पताल आईसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. अमन कुमार का कहना है कि यह मौत दिल का दौरा पड़ने से हुयी है। जब उनसे पूछा गया कि मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती क्यों किया गया था? तो वह इसका ठीक से जबाव नहीं दे पाये। इसी तरह से रूपम सिनेमा के पास कमला बिहार कालोनी में रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुयी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें केडी मेडिकल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने भी केडी मेडिकल कालेज में हुयी कोरोना से मौत की पुष्टि की है। वहीं इनके अलावा महावन निवासी 65 वर्षीय महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुयी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 77 कोरोना संक्रमित मिले है इनमें मथुरा, वृन्दावन, केडी मेड़िकल कॉलेज कैम्पस, छाता, गोवर्धन के गांव भवनपुरा, कैडी डैंटल कॉलेज गिरधरपुर मथुरा, सोनई, राया, हल्द्वानी, नैनीताल से आये लोग हाथरस मुरैना विरहाना शहर के वैटिनरी कॉलेज क्षेत्र डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, रेलवे कॉलोनी, बधावल, आदि क्षेत्र के लोग शामिल है कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ही नहीं जिला अधिकारी भी बराबर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में आम आदमी के लिए होने वाली परेशानियों को भी देखा जा रहा है और सुधार भी किये जा रहे है लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है।

04/04/2021

कोरोना : 66 पॉजिटिव केस संग संक्रमित हुए 7240

मथुरा। कोरोना की दूसरी लहर देश प्रदेश के साथ ही बृज में भी खौफ बरपा रही है। एक ही दिन में आधा सैकड़ा से ऊपर केस निकलने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है।

अब जनपद में पॉजिटिव केस की संख्या 7240 हो गई है वहीं 6867 मरीज अभी तक ठीक हो गए हैं, 116 लोगों की अब तक संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है वर्तमान में एक्टिव केस 257 बताए गए हैं।

मेलाधिकारी बोले कुंभ में नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क... वृन्दावन(मथुरा)। 16 फरवरी से शुरु होने वाले वृंदावन कुंभ में आने व...
06/02/2021

मेलाधिकारी बोले कुंभ में नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क...

वृन्दावन(मथुरा)। 16 फरवरी से शुरु होने वाले वृंदावन कुंभ में आने वाले देशी-विदेशी भक्तों और संत महंतों के लिए इस बार उनके वाहनों की पार्किंग सुविधा की बेहतर और सुरक्षित व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुंभ मेला स्थल में बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों में वाहनों को खड़ा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं ई रिक्शा चालकों के लिए भी रुट और यात्री किराया निर्धारित किया जाएगा।
शुक्रवार को विप्रा के उपाध्यक्ष एवं कुंभ मेला अधिकारी नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि कुंभ की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दो समितियां की बैठक की गई है। इसमें एक यातायात समिति और दूसरी आवंटन समिति है।
उन्होंने बताया बैठक में यातायात समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार कुंभ मेला के दौरान 40 दिनों तक किसी तरह का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। नगर में चलने वाले ई रिक्शाओं का यात्री किराया भी जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। इसके अलाव कितने और कौन से ई रिक्शा किन रुटों पर चलेंगे, यह भी निर्धारित किया जाएगा। नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि आवंटन समिति द्वारा आज शाम तक कुंभ मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कुंभ क्षेत्र की मुख्य भूमि पर संतों, महंतों का हक है। पहले उन्हें भूमि आवंटन की जाएगी। इसके बाद बची भूमि भागवताचार्य और अन्य संगठनों को दी जाएगी।

इंसेट बॉक्स

कुंभ मेला : संतों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पर ही प्रवेश

- कुंभ परिसर में 24 घंटे खुलेंगी 3 क्लीनिक, 20 डाक्टर्स समेत 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे तैनात, 4 एंबुलेंस और पर्याप्त मात्रा में रहेंगी औषधियां

वृन्दावन(मथुरा)। यमुना किनारे 16 फरवरी से लगने वाले कुंभ में 40 दिन तक भक्तों के अलावा संतों का जमावड़ा रहेगा। कुंभ मेला में स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। बाहर से आने वाले संतों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी किया गया है।
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता और कोविड प्रभारी डा.भूदेव सिंह कुंभ मेले मे होने वालीं स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं। सीएमओ ने कुंभ मेला क्षेत्र में क्लीनिकों के स्थल भी चयनित करा लिए हैं। डा. सिंह ने बताया कि यमुना किनारे कुंभ क्षेत्र में तीन क्लीनिक स्थापित होंगी। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग का एक ऑफिस, कंट्रोल रूम और चार एंबुलेंस हर वक्त मौजूद रहेंगी। जिन एंबुलेंस का इंतजाम रहेगा, उनमें में दो एएलएस एडवांस लाइफ सपोर्ट भी कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आपात स्थिति के लिए तैयार खड़ी रहेंगी।
कुंभ मेला में कुल 20 चिकित्साधिकारी, चार महिला चिकित्साधिकारी, 24 फार्मासिस्ट, 10 लैब टेक्नीशियन, 26 स्टाफ नर्स, 16 मलेरिया वर्कर, 24 वार्ड ब्वाय व 30 स्वीपर को तैनात रहेंगे। इन सभी की ड्यूटी लगायी जा रही है। देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ साधु-संतों की सुविधा का भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है। वृंदावन के सौ शैया संयुक्त जिला अस्पताल को नोडल कार्यालय बनाया है। कुंभ मेला में संतों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव मेले में हर तरह की स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य शिविर में औषधि का स्टोर भी रहेगा।

इंसेट बॉक्स

कुंभ मेला क्षेत्र लगातार होगा सैनिटाइज

वृन्दावन(मथुरा)। कोरोना महामारी को देखते हुए कुंभ मेला में विशेष सावधानी भी बरती जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी आर.के. सिंह लगातार मेला परिसर को सैनिटाइज कराएंगे। कोरोना सैंपल भी लिए जाते रहेंगे। बाहर के संतो को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट से ही प्रवेश मिलेगा। डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि वृंदावन के समस्त अखाड़ों के संत-महंतों को यह जानकारी दे दी गई है कि उनके अखाड़ों के बाहर से आने वाले संत नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं।

होम Uncategorized Vrindavan Kumbh Mela Activities Uncategorizedउत्तर प्रदेशटीवीदेशमथुरामनोरंजनराजनीतीरोचकलाइफस्टाइलविडियो न्यूज़सोशल मीडिया Vrindavan K...

We wish you Happy Lohri N Pongal to all...
13/01/2021

We wish you Happy Lohri N Pongal to all...

कोरोना : 5 पॉज़िटिव केसों संग संख्या हुई 6207मथुरा। जनपद में 5 पॉजिटिव केसों संग संख्या हुई 6207 जिनका विवरण निम्नवत है।...
26/12/2020

कोरोना : 5 पॉज़िटिव केसों संग संख्या हुई 6207

मथुरा। जनपद में 5 पॉजिटिव केसों संग संख्या हुई 6207 जिनका विवरण निम्नवत है।

1. सौंख से 50 वर्षीय व्यक्ति

2.राधा ऑर्चिड से 55 वर्षीय महिला

3.चंद्रपुरी कॉलोनी से 26 वर्षीय युवती

4.टेकमैन सिटी से 35 वर्षीय व्यक्ति

5.गोविंद नगर मसानी से 56 वर्षीय महिला

कुल पॉजिटिव - 6607

ठीक हुए मरीज - 6281

मृत्यु - 109

एक्टिव केस - 217

होम Uncategorized Mathura’s Corona Update Uncategorizedउत्तर प्रदेशटीवीदेशमथुरालाइफस्टाइलविडियो न्यूज़सोशल मीडिया Mathura’s Corona Update द्वारा Editor Vardaat.com - Decem...

Address

Mathura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वारदात posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share