Aaj Tak News Bharat Live

Aaj Tak News Bharat Live Aaj Tak News

15/09/2024
05/09/2024

जिला लखीमपुर खीरी बड़ी खबर

ट्रक और डीसीएम आमने-सामने टक्कर में की में तीन की मौत

जिला लखीमपुर खीरी कफारा मार्ग पर टॉपर पुरवा गांव के पास एक डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो हो गई हादसे में ट्रक डीसीएम के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई ट्रक में सवार एक अन्य घायल हो गया बताया गया कि थाना धौरहरा कफारा मार्ग पर टॉपर पूर्व के निकट डिग्री कॉलेज के पास एक आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत मृतकों का नाम सकटू उम्र 35 साल पुत्र रघुनाथ मिश्रा लाल उम्र 55 साल पुत्र मंगल ड्राइवर दोनों ही घटना स्थल पर मौत हो गई घटना स्थल पर सुबह 7:30 का हादसा है डीसीएम में पॉपुलर की लकड़ी भरी हुई थी और धौरहरा तरफ उधर से ट्रक आ रहा था आमने-सामने टक्कर हुई है जबरदस्त टक्कर जा रही थी पहुंचे धौरहरा कोतवाल कफारा चौकी प्रभारी अजय सिंह अपने दरबार के साथ में पहुंचकर पुस्तकों का पीएम के लिए भेजा घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया

*बोलेरो से टक्कर के बाद ओवर ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, दोनो बाइक सवारों की मौत*भदोही  =  वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबि...
05/09/2024

*बोलेरो से टक्कर के बाद ओवर ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, दोनो बाइक सवारों की मौत*

भदोही = वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। ऐसे ही सोमवार को देर शाम अहमदगंज गाजिया के ओवर ब्रिज पर बोलेरो के धक्के से एक मोटर साइकिल सवार दो युवक ब्रिज की रेलिंग पार करते हुए नीचे जा गिरे। घटना में दोनो युवकों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस सहित भारी भीड़ जमा हो गईं थी।जनकारी के अनुसार शाम लगभग नगर के राजपुरा के दो युवक विवेक श्रीवस्तवा और अमित मौर्या एक बाइक से भदोही शहर की ओर आ रहे थे। लोगो की माने तो बाइक सवार और बोलरो दोनो कस्बे की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि दोनो वाहन भारी स्पीड में थे और टक्कर होते ही बाइक सहित दोनो युवक ब्रिज से नीचे जा गिरे।ब्रिज से गिरते ही लहूलुहान दोनो को लोग एमबीएस राजकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां विवेक ने दम तोड दिया जबकि अमित की शहर के निजी अस्पताल ले जाते मौत हो गई। दोनो की उम्र 35 से 40 के बीच बताई जा रही है।घटना के बाद घटनास्थल पर तथा राजकीय अस्पताल में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों के घर कोहराम मच गया। घर वाले भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। इस बीच पुलिस प्रांभिक जांच कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

20/08/2024

आरक्षण_खत्म_करने_की_BJP_की_साजिश_बेनकाब!_

24/07/2024

इस भाई ने तो भाजपाई की सारी पोल ही खोल डाली
इससे पता चलता है हर पुलिस वाला बिकाऊ नही होता,,
मैं आप जैसे सर को बार-बार अभिनंदन करता हूं।🙏❤️🇮🇳👍

19/07/2024

सूरत गुजरात कपड़ा मार्केट में पार्सल वजन सीमा के पालन को लेकर मजदूर यूनियन की फोस्टा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ हुई बैठक

65 किलोग्राम की वजन सीमा का सख्ती से पालन करवाने की मांग

सूरत के रिंग रोड पर स्थित फोस्टा कार्यालय में बुधवार को सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केट ट्रांसपोर्ट मजदूर यूनियन फोस्टा तथा सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के बीच पार्सल के अधिकतम वजन के नियम के पालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने अत्यधिक वजन पार्सल के समस्या के संबंध में अपनी बात रखी और पूर्व में सर्व सहमति से निर्धारित हुई 65 किलोग्राम की वजन सीमा का शक्ति से पालन करवाने की मांग की।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि तीनों पक्षों के बीच बहुत ही स्वस्थ, सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई है। आशा है कि शीघ्र मामले पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व महासचिव देव प्रकाश पांडे ने बताया कि अगले सप्ताह में फिर से तीनों घटकों के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक होगी। फोस्टा तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मामले का सुखद अंत करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, समेत देव प्रकाश पांडे, शान खान, दीप चौधरी, अरुण पाटोदिया, दीपचंद पांडे, पवन पांडे, मनोज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे
संतोष मिश्रा की खबर

10/07/2024

Rajendra_Pal_Gautam_के_ऊपर_CM_Arvind_Kejriwal_ने_क्या_बोला__

04/07/2024

Modi_की_फर्जी_ ी_pol_khuli_

21/06/2024

NEET_EXAM_पर_खुली_मोदी_की_पोल___NEET_EXAM_SCAM

Address

Mathura

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak News Bharat Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Tak News Bharat Live:

Share