04/12/2023
*गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज विकास समिति, बीकानेर- जयपुर* के संयुक्त तत्वावधान में *दीपावली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह* का आयोजन सानंद संपन्न हुआ । जयपुर - 26 नवंबर को नहर के गणेश पर तैलंग समाज के परिजनों द्वारा दीपोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के समस्त वर्गों का सहयोग और समर्थन-आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 🌷🌷🌷🌷🌷शुभारंभ देवस्तुति,श्री गणेशपूजन,दीपप्राकट्य,तिलक,स्वस्तिवाचन, श्रीमती वीणाजी गोस्वामी द्वारा मधुराष्टकम् गान,राज्य स्तरीय अध्यक्ष श्री नीरजजी गोस्वामी और जयपुर शाखा अध्यक्ष श्री नटवरजी गोस्वामी के समाज विकास के लक्ष्यों पर उद्बोधन के साथ हुआ।
आयोजन समिति समस्त सजातीयों व आगन्तुक मातृशक्ति एवं महानुभावों का अपनी व कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करती है।🙏🙏🙏🙏इस स्नेह मिलन के कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों (महिलाओं व पुरूषों)को माला,इकलाई,श्रीफल,सम्मान पत्र,समाज शिरोमणि सम्मान प्रतीक पदक और पुस्तिका सादर भेंट द्वारा सम्मानित कर गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज गौरवान्वित हुआ है ।
कार्यक्रम में जातीय जनों ने बड़ी संख्या में जयपुर,बीकानेर,नाथद्वारा-कांकरौली,कामॉं,गोकुल-मथुरा, अमदाबाद,भोपाल और महापुरा आदि से पधार कर पारस्परिक संपर्क-संबंध-सहयोग ,सांस्कृतिक उन्नयन एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया । सभा में पुष्टि धर्माचार्यों,जातीय वरिष्ठ जनों ,युवाओं-युवतियों यथा सुख्यात समाजसेवी, राष्ट्रपति सम्मानित विदुषी व अन्य विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त, संगीतज्ञ,साहित्यकार, कवि,कलाविद , से०नि०न्यायाधीश ,डॉक्टर,इंजीनियर,शिक्षा /लेखा/वित्त/जनसंपर्क/उद्योग/पांडित्य /ज्योतिष/कम्प्यूटर एवं राजकीय सेवा और निजी सेवाओं/ उद्यमों इ० के पारंगत और बाल-वृद्ध जनों की गरिमामय उपस्थिति रही। विद्वानों व विदुषियों के प्रेरक संबोधन ,मेल -मिलाप और हर्षमय वातावरण से आयोजन में शोभाभिवृद्धि और उत्साह वृद्धि हुई ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹इस आयोजन में श्री ओमप्रकाश जी गोस्वामी ,नरी, श्री सनत कुमार जी गोस्वामी उपाध्याय, श्री राधा कृष्ण जी गोस्वामी, श्री नीरज गोस्वामी जी (बीकानेर) ,श्रीनटवरजी गोस्वामी ,श्री बृजेश जी तैलंग , श्रीआलोकजी गोस्वामी, श्री हेमंत गोस्वामी जी, श्रीमती सुशीला जी शर्मा, डॉक्टर रचनाजी तैलंग, श्रीमती कृष्णा जी गोस्वामी, श्री योगेश जी रेही, श्री सतीश जी तैलंग , श्री प्रबोध जी गोस्वामी, जी गोपश जी भट्ट, श्री यदुनंदन जी गोस्वामी, श्री श्यामजी गोस्वामी, श्री चंचलजी गोस्वामी श्री केशवजी तैलंग , श्री किशोर कुमार जी भट्ट उपाध्याय और श्री वैभवजी तैलंग ने अत्यंत उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत, लगन से अपना अभूतपूर्व सहयोग किया है। 🌺🌺🌺🌺🌺समाज सेवा के कार्य में वर्तमान परिस्थितियों की चुनौतियों में इनकी दूरदर्शिता, कार्य के प्रति समर्पण व अकल्पनीय योगदान सदैव ही स्मरणीय और वंदनीय है।
जातीय वरिष्ठजनों के अतिरिक्त बाहर से पधारे सभी पुष्टि धर्माचार्यों को समिति द्वारा सम्मानित करके आभार व्यक्त किया ।इसके लिये समाज तथा समिति गौरवान्वित हैं।
पंचम पीठाधीश्वर गो.श्री वल्लभ लालजी महाराज ,कामॉं/बीकानेर ने पधारकर समाज में आपसी समन्वय स्थापित करने और सजातीय कल्याण कार्यक्रमों के लिए यथा संभव योगदान देने और अपना सदैव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान होने पर उन्हें अपार हर्ष हुआ। समाज द्वारा सम्मान मिलने से उन्होंने अपार गौरव अनुभव किया।🙏उपस्थित जातीय परिवारों को आप द्वारा प्रदत्त श्रीचन्दबावा के चित्रजी,शालइकलाई व महाप्रसाद का लाभ प्राप्त हुआ ।
चतुर्थ पी० के गो. आदरणीया सौ०राजेश्वरीबहूजी एवं चतुर्थ पी० गोस्वामी श्री विट्ठलरायजी महाराज ने गोकुल से पधार कर आत्मीयता और आनन्द का अनुभव किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों हेतु प्रोत्साहित किया ।श्रीमती कैलाशीदेवीजी गोस्वामी के वरिष्ठजन सम्मान के अतिरिक्त आप दोनों को सम्मानित कर समिति-समाज गौरवान्वित हैं ।
गोकुल से पधारे पुष्टि आचार्य गो.श्री पंकजकुमारजी महाराज , गोस्वामी श्री भूषणजी बावा, इनके पुत्र गो.चि०श्रीप्रत्ययबावा,गो. चि०श्रीअव्यय बावा का विधिवत सम्मान किया जिसके लिए समाज-समिति गौरवान्वित हैं ।इन्होंने
समाज को श्री महाप्रभुजी के बताए मार्ग ,धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं के महत्व के बारे में संबोधित किया।
धर्माचार्यों ,सौ०बहूजी- सौ०बेटीजीयों और जातीय परिवारों ने समारोह में उपस्थित हो कर शोभाभिवृद्धि की समिति-समाज उसका आभार प्रकट करते हैं ।