16/08/2025
15 अगस्त 2025 हमारे भारत वर्ष के स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष पर मेटेली चाय बागान नंदीग्राम खेल मैदान पर मेटली स्पोर्ट्स एसोसिएशन एम.एस.ए के द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस का पालन भव्य रूप से करते हुए बिभिनन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था कार्यक्रम पर विशेष रूप से बच्चो के लिए अंडर-14 इन्टर स्कूल फुटबॉल मैच, अंडर-12 इन्टर क्लब फुटबॉल मैच, ओपन गर्ल्स फुटबॉल मैच, ओपन 79वें नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट प्रदर्शन, ड्रामा प्रदर्शन, आर्ट प्रतियोगिता, सम्वर्द्धना कार्यक्रम एवं अन्य-अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और स्वतंत्र दिवस के समारोह पर बिशेष 79वें नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ए.टी.ओ मालबजार और मुंडा आर-9 मेटेली के मध्य खेला गया और दोनो टिमो के मध्य बहुत ही सानदार खेल होने के पश्चात अंत में मुंडा आर-9 मेटेली ने 2-0 गोल से इस फाइनल मैच पर बिजयता बने और ए.टी.ओ मालबजार उप बिजयता बने। मेटेली चाय बागान पर ओयोजित स्वतंत्र दिवस के समारोह पर शामिल होने के लिए बिशेष-बिशेष अतिथि, मेटेली क्षेत्र के स्कूल, क्लब, सामाजिक संस्थायें, एवं हजारो के भीड़ पर प्यारे दर्शक बिंद भी उपस्थित थे। और आज के इस खेल समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे मेटेली चाय बागान के डेप्युटी मेनेजर श्री एम.बासक जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे समाज सेवी श्री रोहीन मिंज जी, समाज सेवी श्री गोविंद लामा.जी, जिला परिषद श्रीमति मधुमिता कलांदी जी, आई.सी श्री मिंग्मा लेप्चा जी, पंचायत प्रधान सुश्री अल्का नायक जी, पंचायत उप प्रधान श्री बिपुल छेत्री जी, पंचायत सभापति बाबु हासन जी, पंचायत सह सभापति सुश्री बिधया बारला जी, समाज सेवी श्री अनंत प्रधान जी, समाज सेवी श्री दिपोल किंडो जी, समाज सेवी श्री मधुसूदन मिंज जी, भूतपूर्व सैनिक श्री अशोक गिरी जी, भूतपूर्व सैनिक श्री सानु प्रधान जी, समाज सेवी जय बहादुर छेत्री जी, स्थानीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिका गण, स्थानीय क्लबों के सदस्य गण, मेटेली चाय बागान के यूनियन गण, एवं अन्य-अन्य आदरणीय अतिथि गण।
साथ ही आज के मैच पर मैन ऑफ द मैच बने मुंडा आर-9 मेटेली के खिलाड़ी मिस्टर इमानुल मुर्मू।
विजेता ट्रॉफी डोनेट : रिजर्ट त्रिमूर्ति।
उप विजेता ट्रॉफी डोनेट: न्यू मॉर्निंग ग्लोरी इंग्लिश स्कूल।