Matelli Times "मटेली टाइम्स"

Matelli Times "मटेली टाइम्स" Social Media

मेटेली चाय बागान जहदी लाईन के निवासी एवं माटियाली हाट ग्राम पंचायत के भूतपूर्व प्रधान अनूप किंडो का गुरुवार दोपहर हृदय घ...
03/07/2025

मेटेली चाय बागान जहदी लाईन के निवासी एवं माटियाली हाट ग्राम पंचायत के भूतपूर्व प्रधान अनूप किंडो का गुरुवार दोपहर हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ, कल शुक्रवार के दिन उनके निवास स्थान से अंतिम शव यात्रा निकाला जाएगा।

मृतक आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

27/06/2025
आज 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोंग चाय बागान खेल मैदान में इंडोंग स्पोर्ट्स कमेटी के आयोज...
21/06/2025

आज 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोंग चाय बागान खेल मैदान में इंडोंग स्पोर्ट्स कमेटी के आयोजन एवं मेटेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन एम.एस.ए के सहयोग पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि के माननीय संजीत पाल जी उपस्थित थे, जिन्होंने बिभिनन प्रकार के योगाभ्यास कराये साथ ही कार्यक्रम पर उपस्थित थे नागराकाटा बिधान सभा के विधायक श्री पूना भेंगरा जी, समाज सेवी सुभाष सार्की जी, समाज सेवी श्री अमित छेत्री जी, खेल प्रशिक्षक श्री अर्जुन राई जी, खेल प्रशिक्षक श्री रजाक अली जी, मेटेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री अभिनास सर्मा जी, इंडोंग स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य श्री बिक्की तिर्की जी। खेल प्रशिक्षक बिश्वजीत भोक्ता जी एवं अन्य मान्य गण।

मेटेली टाइम्स के ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।

अत्यधिक गर्मी होने के कारण राहत के लिए मेटेली मोटर कर्मी एसोसिएशन के द्वारा ठंडी जुस का वितरण किया गया।
15/06/2025

अत्यधिक गर्मी होने के कारण राहत के लिए मेटेली मोटर कर्मी एसोसिएशन के द्वारा ठंडी जुस का वितरण किया गया।

31/05/2025

अखिल भारतीय नेवार संगठन।

बागराकोट-मेटेली आंचलीक समिती पूर्णगठन।

दिनांक: 31 माई 2025
स्थान: मेटेली आँडीटोरीयम हल।

31/05/2025

अखिल भारतीय नेवार संगठन।
मेटेली शाखा तथा बागराकोट-मेटेली आंचलीक समिती के वार्षिक सभा।

दिनांक: 31 माई 2025
स्थान: मेटेली आँडीटोरीयम हल।

दुखद सूचना:मेटेली क्षेत्र इंडोंग चाय बागान निवासी स्वर्गीय किशोर तिर्की के आज आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण क्षेत्र शोक व्यक्...
26/05/2025

दुखद सूचना:

मेटेली क्षेत्र इंडोंग चाय बागान निवासी स्वर्गीय किशोर तिर्की के आज आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण क्षेत्र शोक व्यक्त कर रहे हैं। स्वर्गीय किशोर तिर्की समाज सेवी बिक्की तिर्की जी के बड़े भाई थे और वह भी एक समाज सेवी होने के साथ बहुत ही मिलनसार व्यक्ति भी थे। उनके परिवार पक्ष द्वारा यह जानकारी दिया गया हैं की आगामी कल 27 माई को समय 11.00 बजे उनका अंतिम शव यात्रा निकाला जाएगा।

मृतक आत्मा को हार्दिक श्रध्दांजलि अर्पण करते हैं।

मनी पर्स खोने की सूचना:आज 26 मई 2025 को मेटेली बजार इंडोंग हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी विजय भट्टाचार्य जी का मनी पर्स उनके नि...
26/05/2025

मनी पर्स खोने की सूचना:

आज 26 मई 2025 को मेटेली बजार इंडोंग हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी विजय भट्टाचार्य जी का मनी पर्स उनके निवास स्थान से मेटेली मोड़ तक आते वक्त उनका मनी पर्स हॉस्पिटल से मोड के मध्य कही खो गया। विजय भट्टाचार्य जी के कहे अनुसार उनके मनी पर्स पर करीबन 15 से 20 हजार रुपया नगद धनराशि एवं साथ ही लॉटरी संख्या 50315 और अन्य लॉटरी के कुल 20 हजार रुपया के पुरस्कार लॉटरी भी था। यदि यह मनी पर्स किसी भी भले व्यक्ति को मिली है तो कृप्या उन्हे लौटाने की कृपा करे। और यदि कोई भी उनके मनी पर्स को लौटाते है तो विजय जी के द्वारा उन्हे नगद पुरस्कार भी देने की बात कही हे।

संपर्क संख्या: +918597435684

ब्रेकिंग न्यूज। मेटेली बाजार में बी.एलआर.ओ द्वारा सड़क की मापी।
07/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज।
मेटेली बाजार में बी.एल
आर.ओ द्वारा सड़क की मापी।

04/05/2025

03 माई 2025 को मेटेली बजार पर पश्चिमी डुवॅस गोर्खा भूतपूर्व सैनिक संगठन के ओर से रिटायर आये भारतीय सेना के जवानो को सम्मानित किया गया।

राइजिंग स्टेप कोचिंग सेंटरसामसिंग क्षेत्र में शिक्षा का उज्ज्वल कदम:सामसिंग क्षेत्र में छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद कर...
03/05/2025

राइजिंग स्टेप कोचिंग सेंटर
सामसिंग क्षेत्र में शिक्षा का उज्ज्वल कदम:

सामसिंग क्षेत्र में छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के नेक उद्देश्य से स्थापित राइजिंग स्टेप कोचिंग सेंटर ने अपने पहले प्रयास में ही उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

पहले वर्ष में 6 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपनी सफलता सिद्ध की है। हम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, मेहनती एवं समर्पित शिक्षण स्टाफ तथा समस्त विद्यार्थी समुदाय को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Address

Matiali

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Matelli Times "मटेली टाइम्स" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Matelli Times "मटेली टाइम्स":

Share