21/06/2025
आज 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोंग चाय बागान खेल मैदान में इंडोंग स्पोर्ट्स कमेटी के आयोजन एवं मेटेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन एम.एस.ए के सहयोग पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि के माननीय संजीत पाल जी उपस्थित थे, जिन्होंने बिभिनन प्रकार के योगाभ्यास कराये साथ ही कार्यक्रम पर उपस्थित थे नागराकाटा बिधान सभा के विधायक श्री पूना भेंगरा जी, समाज सेवी सुभाष सार्की जी, समाज सेवी श्री अमित छेत्री जी, खेल प्रशिक्षक श्री अर्जुन राई जी, खेल प्रशिक्षक श्री रजाक अली जी, मेटेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री अभिनास सर्मा जी, इंडोंग स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य श्री बिक्की तिर्की जी। खेल प्रशिक्षक बिश्वजीत भोक्ता जी एवं अन्य मान्य गण।
मेटेली टाइम्स के ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।