live news Uttar Pradesh

  • Home
  • live news Uttar Pradesh

live news Uttar Pradesh खेत से लेकर खलियान तक
।।जनता की आवाज़ मेरी ताकत।।

24/07/2025
24/07/2025

इंदारा ओवरब्रिज भूमिपूजन के लिए तैयारी पूर्ण, कुछ ही देर मे 700 मीटर लंबे पुल का भूमिपूजन करेंगे नगर विकास मंत्री एके शर्मा

मऊ जिले में गोरखपुर-वाराणसी रेल प्रखंड के इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने स्थानीय लोगों की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। रेल मंत्री ने 64 करोड़ 75 लाख 41 हजार रुपये की लागत से 700 मीटर लंबे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी। और अब से कुछ ही घंटों मे मंत्री एके शर्मा इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक संख्या 4 स्पेशल पर पहुंचकर ओवरब्रिज निमार्ण के लिए भूमिपूजन करते हुए शिलान्यास करेंगे।

भाजपा नेता सूरज राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ऐके शर्मा द्वारा इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक संख्या 4 स्पेशल पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए अब से कुछ घंटो मे भूमि पूजन और निमार्ण कार्य का शिलान्यास करने के लिए पहुंचेंगे। वही जगह जगह मंत्री जी के स्वागत के लिए तैयारी पूर्ण हो गई है।

5वीं  सी बी एस ई  कलस्टर कबड्‌डी U-14 ब्वायज चैम्पियनशिप - 2025-26 में रहा दबदबा।सी बी एस ई बोर्ड द्वारा आयोजित सी बी एस...
21/07/2025

5वीं सी बी एस ई कलस्टर कबड्‌डी U-14 ब्वायज चैम्पियनशिप - 2025-26 में रहा दबदबा।

सी बी एस ई बोर्ड द्वारा आयोजित सी बी एस ई कलस्टर कबड्‌डी ब्वायज"- चैंपियनशिप 2025-26
का आयोजन जे० पी० इंटर नेशनल स्कूल सुजान गंज (जौनपुर) में किया गया था। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाले नन्हे सितारे अंश सिंह, (कैप्टन) शिवम् कुमार (वाईस कैप्टन), अतुल यादव, अद्वीक राय, आयूष लाल,श्लोक सिंह, आशुतोष तिवारी, वैभव देवम, प्रियांशु मौर्या, प्रियांशु राय, शक्षम तथा शौर्य राय रहे |
इस प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा जिलो की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेंट जेवियर्स कबड्‌डी टीम का पहला मैच
एल० एफ० सी०एस० वाराणसी से हुआ । इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स के बच्चो ने 10-2 अंक से जीत हासिल की। दूसरा मैच संत अतुलानंद वाराणसी स्कूल से हुआ, उस मैच मे भी सेंट जेवियर्स के बच्चों ने सफलता हासिल की। तीसरा मैच देहरादून पब्लिक स्कूल से हुआ। तीसरे मैच मे भी सेंट जेवियर्स के नन्हें सितारों ने पूरी निष्ठा, समर्पण एवं खेल की भावना का परिचय देते हुए, संघर्ष किया। इस अवसर पर खेल शिक्षक “श्री प्रेम चन्द्र पाल” एवं “रवि भारद्वाज” भी मौजूद रहे। इस अदभुत सफलता से सेंट जेवियर्स मऊ में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल बना हुआ है। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, जॉइंट डायरेक्टर श्रीमती गरिमा जयसवाल, रेजीडेंस डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल एवं ज्वाईट रेजीडेंस डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल जी
ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मऊ के प्रधानाचार्य “श्री संदीप कुमार दुबे जी” एवं उपप्रधानाचार्य “श्री रविप्रताप शर्मा जी” द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार, ट्राफी, मेडल एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया । अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य “श्री संदीप कुमार दुबे जी” एवं उप प्रधानाचार्य “श्री रवि प्रताप शर्मा जी” ने सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि 'कबड्‌डी' का खेल एक अत्यन्त ही प्राचीन खेल है। खेल के माध्यम से भी अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। किसी भी प्रकार के खेल हो, आउटडोर या इनडोर । विद्यार्थी जीवन में इन खेलों से बहुत लाभ प्राप्त होते है। विद्यार्थी के अन्दर नेतृत्व की भावना, समर्पण की भावना, अनुशासन की भावना, समय प्रबंधन की भावना, आपसी सहयोग एवं भाई चारे की भावना का विकास होता है। सेंट जेवियर्स परिवार हर एक बच्चे के अन्दर इन भावनाओं को विकसित करने तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए दृढ संकल्पित है।
*जय हो*

18/07/2025

खालिसपुर गांव के प्राथमिक सामुदायिक केंद्र मे मरीजो के जगह बकरी,गाय,भैंस मौजूद।

इंदारा : सबसे सस्ता सबसे अच्छा कपड़ा लेना हो तो आ जाइए सौरभ कलेक्शन इंदारा बाजार सहारा बैंक के सामने।
09/07/2025

इंदारा : सबसे सस्ता सबसे अच्छा कपड़ा लेना हो तो आ जाइए सौरभ कलेक्शन इंदारा बाजार सहारा बैंक के सामने।

07/07/2025

अदरी नगर पंचायत मे स्थित संदेश मिष्ठान भंडार पर पर लगा मिठाई मे मिलावट का गंभीर आरोप, शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

06/07/2025

मऊ के चन्दन की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों मे मौतः शव को घर वापस लाने की मांग, परिजनों ने सांसद राजीव राय से लगाई गुहार।

परिवार के भरण पोषण के लिए सात समुंदर पार कमाने गए मऊ जिले एक छोटे से गांव के एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अब परिजन शव को घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने मऊ प्रशासन के साथ ही घोसी सांसद राजीव राय से भी गुहार लगाई है।

पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के बाबूपुर उर्फ शाहुपुर गांव का है। यहां के रहने वाले 26 वर्षीय चन्दन कुमार पुत्र मोतीलाल राजभर बीते 7 मई 2025 को मुम्बई के एक एजेंट के माध्यम से दुबई में स्टील फिक्सर का काम करने गया था। मृतक के पिता ने बताया कि 16 जून को मेरे बेटे से पुरे परिवार की बात हुई थी और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया और फिर 3 जुलाई को उस एजेंट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आपके बेटे चन्दन की मौत हो गई‌ है।

मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को घर लाने के लिए घोसी सपा सांसद राजीव राय से भी मिला है।

*दुबई कमाने गया था चन्दन कुमार*

चन्दन कुमार बीते 7 मई 2025 को दुबई कमाने गया था। चन्दन की शादी 2021 में ज्योति राजभर से हुई थी। चन्दन की दो बेटे हैं पहला किशन ( 2 वर्ष), दूसरा करण ( 9 माह ) के हैं। जिनके सर से पिता का साया उठ गया। वहीं पति चन्दन कुमार की मौत के बाद पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

*मां और पत्नी ने लगाई गुहार*

बेटे के शव के लिए मां और पत्नी का कहना है कि हम सब शव की प्रतीक्षा में हैं। यह पता नहीं चल रहा है कि शव कब तक घर आएगा। घर के कमाऊ पुत्र की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं मृतक चन्दन कुमार की मां ने कहा कि उन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था।

05/07/2025

अब्बास अंसारी को अपर जिला जज ने सुनाया फैसला, हेट स्पीच मामले मे दो वर्ष की सजा बरकरार। क्या अब होगा उपचुनाव।

अदरी की सबसे स्वादिष्ट समोसे की दुकान.....
04/07/2025

अदरी की सबसे स्वादिष्ट समोसे की दुकान.....

03/07/2025

शहीद ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान के 77 वां शहादत दिवस पर बीबीपुर गांव मे पहुंचे गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी।

03/07/2025

शहीद ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान के 77 वां शहादत दिवस पर पहुंचे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी सहित फरार घोसी विधायक सुधाकर सिंह।

03/07/2025

: कोर्ट से भगौड़ा घोषित होने के बाद केमरे पर खुलकर बोले घोसी विधायक सुधाकर सिंह।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when live news Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to live news Uttar Pradesh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share