Rajeev Ranjan Singh

Rajeev Ranjan Singh निर्भीक, निडर, स्वतंत्र

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 08 अगस्त तक करें आवेदनपुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़कर 25,000 हुईजिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अध...
02/08/2025

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 08 अगस्त तक करें आवेदन

पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़कर 25,000 हुई

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर "विश्व दिव्यांग दिवस" के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की धनराशि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दिया गया है। निम्नानुसार 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय को दिनांक 08 अगस्त, 2025 तक प्राप्त करायें।

पात्रता हेतु कार्य क्षेत्र निम्नवत् हैः-

दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन के जीवन को सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन को बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार।
सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रेणियो में पात्रता रखने वाले पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपन्न, कुल 85 शिकायतों में से 12 का हुआ तत्काल निस्तारण, ...
02/08/2025

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपन्न, कुल 85 शिकायतों में से 12 का हुआ तत्काल निस्तारण, 04 टीमें मौके पर भेजी गई

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता, अधिकारी न करे लापरवाही, गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें निस्तारण :- जिलाधिकारी।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 85 शिकायतें आई, जिनमें से 12 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। 04 टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 52,पुलिस विभाग से 06, ग्राम विकास विभाग से 12 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करे।लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी, उप जिलाधिकारी सदर, तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

_सड़क सुरक्षा अभियान (सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आज यातायात प्रभार...
02/08/2025

_सड़क सुरक्षा अभियान (सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आज यातायात प्रभारी निरीक्षक श्यामशंकर पाण्डेय के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद मऊ नगर क्षेत्र रेलवे परिसर में नेशनल कैडेट कोर (NCC) के छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करना व सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों को पालन करने को लेकर समस्त छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ बताया गया किं जीवन अमूल्य है, व्यर्थ न गवायें यातायात नियमों का पालन करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन चलाते समय चालक व पीछे बैठे व्यक्ति दोनो हेलमेट का प्रयोग करें। साथ ही यातायात पुलिसकर्मी द्वारा एनसीसी छात्र/छात्राओं के साथ मऊ नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा पर आमजन को यातायात के नियमों का पालन करना व सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा।_

_◆मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन...
02/08/2025

_◆मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जा रहा जागरूक_

आज मऊ के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 (नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन) महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाये जा रहे पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन नम्बरों 1076 आदि के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

01/08/2025

Mau - पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने भारी संख्या में सोनीधापा मैदान से गाजीपुर तिराहे तक निकाला आक्रोश मार्च, जम कर की नारेबाजी कह दी बड़ी बात
#पेंशन

01/08/2025

Mau - घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने करीब 1000 विधवा महिलाओं को किया सम्मानित, कह दी बहुत बड़ी बात
#पेंशन ाचार

01/08/2025

Mau - मऊ में निकाली गई “बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” जागरूकता रैली, बेटियों की शिक्षा पर ज़ोर | Mau News Today
#बेटी_बचाओ_बेटी_बढ़ाओ #महिला_सशक्तिकरण ाचार #शिक्षा_अभियान

_2.02 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्ता सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार–_पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन...
01/08/2025

_2.02 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्ता सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार–_

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भुजही पुलिया के पास से अभियुक्तगण गोपाल खरवार पुत्र गोविन्द खरवार निवासी गोपालपुर रक्षाराय थाना रानीपुर, संतोष खरवार पुत्र शिवप्रसाद खरवार निवासी एलबल थाना कोतवाली चौक जनपद आजमगढ़, कविता पत्नी राजमन निवासी मुहबपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से 2.02 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुहम्मदाबाद में मु0अ0सं0 306/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को चालान न्यायालय किया गया ।

#अभियुक्त का विवरण–*
1. गोपाल खरवार पुत्र गोविन्द खरवार निवासी गोपालपुर रक्षाराय थाना रानीपुर जनपद मऊ।
2. संतोष खरवार पुत्र शिवप्रसाद खरवार निवासी एलबल थाना कोतवाली चौक जनपद आजमगढ़।
3. कविता पत्नी राजमन निवासी मुहबपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ।
#बरामदगी–*
1. 2 किलो 20 ग्राम नाजायज गांजा ।

#गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
2. उ0नि0 सुरजित सिंह थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
3. हे0का0 योगेन्द्र पाल थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
4. का0 अनुराग यादव थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
5. म0का0 पुनम चौरसिया थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ ।
6. म0का0 प्रिया कुमारी थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ ।

01/08/2025

_पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा शुक्रवार की परेड में प्रतिभाग कर दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश_

01/08/2025

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण कर जायजा लिया गया। जिसमें आरटीसी इनडोर प्रशिक्षण में विभिन्न कानूनी, तकनीकी, और व्यावहारिक विषयों पर प्रशिक्षण, पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में मदद करता है। इसमें भारत का संविधान, दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया कानून, अपराध विज्ञान, जांच कौशल, और मानव संसाधन प्रबंधन जैसे विषय सबंधित प्रशिक्षित किया जा रहा । महोदय द्वारा प्रशिक्षण कक्ष का भ्रमण कर रिक्रुट आरक्षियों को विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही साथ पुलिस लाइन में चल रहे नवनिर्मित भवनों के निर्माण में पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।*_

01/08/2025

Mau - मऊ जिला कोर्ट ने 20 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ! अधिवक्ता ने दी जानकारी

01/08/2025

Mau - सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताई सावधानियां, कह दिया कुछ ऐसा

Address

Katua Pura West Near Shiv Mandir Aurangabad
Maunath Bhanjan
275101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajeev Ranjan Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajeev Ranjan Singh:

Share