तहलका न्यूज़

तहलका न्यूज़ सिर्फ ख़बर ही नहीं भरोसा भी...

_*गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार–*_पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के व...
20/07/2025

_*गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार–*_
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.07.2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गालिबपुर उतरेज पुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 293/2025 धारा 2 ख(1),17,3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण गुलाम रब्बानी पुत्र मो0 इस्राइल निवासी अलीनगर थाना सरायलखन्सी, खुर्शीद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम बिचलापुर सरवां थाना सरायलखन्सी, नसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम निवासी नोकहट फतेहपुर ताल नरजा थाना कोपागज, सोनू कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम फतेहपुर ताल नारजा थाना कोपांगज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. गुलाम रब्बानी पुत्र मो0 इस्राइल निवासी अलीनगर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
2. खुर्शीद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम बिचलापुर सरवां थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
3. नसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम निवासी नोकहट फतेहपुर ताल नरजा थाना कोपागज जनपद मऊ
4. सोनू कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम फतेहपुर ताल नारजा थाना कोपांगज जनपद मऊ ।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक कमलकान्त वर्मा थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
2. व0उ0नि0 मिथिलेश कुमार थाना मु0बाद गोहना
3.हे0का0 अखिलेश यादव थाना मु0बाद गोहना
4. का0 निर्भय सिंह थाना मु0बाद
5.का0 रंजीत कुमार थाना मु0बाद
6.का0 चन्द्रभान थाना मु0बाद
7.का0 अभिनव मिश्र व 8. का0 अंशुमान शुक्ला थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ।

रोटरी क्लब मऊ के इंस्टॉलेशन समारोह में डॉ ए के सिंह अध्यक्ष और डॉ. एस. खालिद सचिव निर्वाचितमऊ। रोटरी क्लब मऊ के नव निर्व...
20/07/2025

रोटरी क्लब मऊ के इंस्टॉलेशन समारोह में डॉ ए के सिंह अध्यक्ष और डॉ. एस. खालिद सचिव निर्वाचित

मऊ। रोटरी क्लब मऊ के नव निर्वाचित कार्यकारिणी का इंस्टॉलेशन समारोह रोडवेज के निकट एक प्लाजा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल की उपस्थिति में कालर पहना कर डॉ. ए. के. सिंह को नए सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष और डॉ. एस. खालिद को सचिव चुना गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल एवं क्लब के सदस्यों द्वारा श्री साईं हॉस्पिटल अस्पताल में पौधारोपण किया गया एवं गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए दो जरूरतमंद बच्चियों को निःशुल्क साइकिल और दो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन दी गई। क्लब के नए अध्यक्ष व सचिव ने समाजसेवा के इस संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। और समाज के वंचित वर्ग के लिए और अधिक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमालके साथ मिलकर मऊ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया। इस पहल के अंतर्गत शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं कपड़े के झोले का समय-समय पर विभिन्न बाजारों में वितरित किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद, डॉक्टर एस सी तिवारी , डॉक्टर एच एन सिंह,प्रोफेसर ए के मिश्रा , एस पी दूबे, विजय शंकर गुप्ता , डॉ असगर अली, डॉ संजय सिंह, अजीत सिंह,सौरभ बरनवाल, मनीष तानवनी,तेज प्रताप तिवारी,
डा प्रतिमा सिंह , सचिंद्र सिंह, डॉ आशीष वर्मा , डॉ राहुल, प्रतीक जयसवाल, शाहिद कमाल ,डॉ आसिफ , डॉ असलम, डॉ पुष्पेंद्र, डॉ राजीव, निखिल वर्मा, अभिषेक दुबे, आशीष सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र , राकेश अग्रवाल जी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

ब्रेकिंग मऊ  नगर विकास मंत्री के प्रयास के बाद मऊ बलिया सड़क को फोरलेन  बनाने  के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण...
19/07/2025

ब्रेकिंग मऊ

नगर विकास मंत्री के प्रयास के बाद मऊ बलिया सड़क को फोरलेन बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का पत्र आया सामने

मंत्री एके शर्मा के पत्राचार के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मऊ बलिया राजमार्ग को फोरलेन के लिए किया प्रस्तावित

प्रस्तावित फोरलेन मार्ग का पत्र मंत्री एके शर्मा ने किया अपने सोशल मीडिया हैंडल से वायरल

वायरल पोस्ट मंत्री एके शर्मा का पत्र भी है शामिल जिसमें सिंगल लेन सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए कहा गया है

AK Sharma MYogiAdityanath Rajeev Rai

19/07/2025

सदर कोतवाल ने किया मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.. ऑटो चालको को दिए कड़े निर्देश
Rajeev Rai AK Sharma 's

18/07/2025

घोसी स्थित कंपोजिट विद्यालय में धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद... अध्यापक को किया गया निलंबित

विद्युत वितरण खंड मऊ के तत्वाधान में आयोजित मेगा कैंप में भारी संख्या में उपभोक्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैंप में उप...
18/07/2025

विद्युत वितरण खंड मऊ के तत्वाधान में आयोजित मेगा कैंप में भारी संख्या में उपभोक्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैंप में उपखंड अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय द्वारा उपभोक्ताओ की विद्युत संबंधित कुल 131 समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमें तत्काल 47 आवेदन निस्तारित किए गए। शेष आवेदन का निस्तारण अतिशीघ्र कर दिया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि दिनांक 19/7/25 को अधिक से अधिक संख्या में विद्युत वितरण खंड मऊ के उपभोक्ता अपार अभियंता संगठन भवन सहादपुरा मऊ में उपस्थित हों। जिससे आप सभी के विद्युत संबंधित समस्याओं का निवारण किया जा सके...

AK Sharma

श्रावण मास व कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 18.07.2025 को पुल...
18/07/2025

श्रावण मास व कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 18.07.2025 को पुलिस लाईन मऊ के सभागार कक्ष में _*पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था/अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।*_ इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान महोदय द्वारा अपराध एवं श्रावण मास व कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा शांति/कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये *-*
*1* . छोटी-छोटी घटनाओं पर भी विशेष नजर बनायें रखें तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय।
*2* . गंभीर घटना कारित होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाय एवं उच्चाधिकारियों को ब्रीफ किया जाय।
*3* . जनशिकायतों/आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा मौके का भ्रमण अवश्य किया जाय।
*4* . अपराधों को रोकने हेतु पैदल गस्त एवं पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
*5* . बीट व्यवस्था प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।
*6* . पूर्व में संलिप्त रहे अपराधियों का अभियान चलाकर सत्यापन किया जाय तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
*7* . श्रावण मास व कावड़ यात्रा के अवसर पर मंदिरों/शिवालयों भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त/पिकेट की व्यवस्था की जाय।
*8* . सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करें।
*9* . सभी थाने पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत करा दिया जाय।
*10* . कावड़ यात्रा के आने-जाने वाले रुट एवं मंदिरो/शिवालयों का भौतिक निरीक्षण कर शांति/सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिये जाय ।

स्पष्टीकरण एवं जवाब – मऊ स्टेशन आगमन को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम परमैं, डॉ. अरविंद राजभर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर...
18/07/2025

स्पष्टीकरण एवं जवाब – मऊ स्टेशन आगमन को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर

मैं, डॉ. अरविंद राजभर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व मंत्री – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, स्पष्ट करना चाहता हूँ कि कुछ महीने पहले मऊ रेलवे स्टेशन पर मैं केवल अपनी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के स्वागत के लिए गया था, ना कि किसी भी प्रकार के रेलवे निरीक्षण हेतु।

कार्यक्रम की सूचना पहले से पत्रकार साथियों को उपलब्ध थी, और वे स्टेशन के बाहर ही वार्ता के लिए उपस्थित थे।
इसी क्रम में माननीय रेल मंत्री के कार्यों पर राजीव राय द्वारा की गई बेबुनियाद टिप्पणी पर जवाब देते हुए पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत हुई।

स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि —
📹 घटना से जुड़े सभी वीडियो में यह देखा जा सकता है कि मेरे साथ कोई भी रेलवे अधिकारी मौजूद नहीं था।
ऐसे में “निरीक्षण” का आरोप पूरी तरह झूठ, भ्रामक और राजनैतिक द्वेष से प्रेरित है।

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजीव राय घोसी लोकसभा में मेरी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर, झूठे और निराधार आरोपों के ज़रिए मेरी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

👉 मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूँ —
अन्यथा यह जनता भलीभांति समझती है कि यह राजनीतिक द्वेष और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास मात्र है,
जिसका जवाब वे आगामी चुनाव में जरूर देंगे।

– डॉ. अरविंद राजभर
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, पूर्व मंत्री – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

Omprakash Rajbhar Rajeev Rai

18/07/2025

टीम वर्क ने बचाई मां व शिशु की जानः डॉ एकिका सिंह
एग र्भधारण के बाद 29वें सप्ताह में हुआ प्रसव

सांसद राजीव राय की शिकायत पर अरविंद राजभर पर रेलवे पुलिस ने दर्ज किया FIROmprakash Rajbhar Rajeev Rai विगत दिनों घोसी सा...
18/07/2025

सांसद राजीव राय की शिकायत पर अरविंद राजभर पर रेलवे पुलिस ने दर्ज किया FIR

Omprakash Rajbhar Rajeev Rai

विगत दिनों घोसी सांसद राजीव राय द्वारा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के दौरान प्राप्त विभिन्न समस्याओं तथा बगल में बने सईदी रोड के खस्ताहाली के संबंध में शिकायती पत्र केंद्रीय रेल मंत्री को दिया गया तथा इस मुद्दे को सदन में भी मुखरता से उठाया गया। जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर ने लाव-लश्कर लेकर बिना रेलवे प्रशासन की अनुमति लिए अनधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा उसके उपरांत रेलवे स्टेशन परिसर में ही मीडिया कर्मियों को बड़ी मात्रा में बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। अनधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने तथा रेल कर्मचारी एवं वहां पर मौजूद यात्रियों को अत्यंत असुविधा होने की शिकायत मिलने पर घोसी सांसद राजीव राय ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर तथा इस मुद्दे को सदन में उठाकर अपनी आपत्ति तथा शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन ने अरविंद राजभर तथा 20-25 अज्ञात समर्थकों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस पत्र से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि अरविंद राजभर ने अपने पिता के पद का दुरुपयोग करते हुए सत्ता की हनक में बिना रेलवे प्रशासन से अनुमति लिए ही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। रेलवे प्रशासन ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इसकी जानकारी घोसी सांसद राजीव राय को दिया है।

17/07/2025

छांगुर मामले में नहीं चलेगा दबाव या सिफारिश – स्वतंत्र देव सिंह

Address

Maunath Bhanjan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तहलका न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share