Himanshu rai Mahadev ka diwana

Himanshu rai Mahadev ka diwana I am a simple boy. I am always search new things. I am always trying to learn new languages.I like listen music albums and motivation thoughts.

I like some strange funny jokes. I want to live my own dreams.I am Himanshu rai from uttar pradesh.

25/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Arnab Mitra, Girish Kumar Jaiswal, Bashant Mukhiya, Pavan...
11/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Arnab Mitra, Girish Kumar Jaiswal, Bashant Mukhiya, Pavan Kumar Meena, Arjun Singh, Ajmol Hoque, Sushil Kumar Paswan, Arjun Hudda Gulasar, Mojehar Sekh, Banvari Lal, Kavya Sudha, Omkar Kushwaha, Rammurat Rammuratbind, Paran Mete, Shilpi Singh, Aziz Ali, Balrup Pal Balrup Pal Balrup Pal, Abhishek Kumar, Rina Parvin, Sanjtte Kumar Chandani, Ram Thakur, Rajesh Yadav, Abdehs Yadav, Ram Ashish Mehta, Managu Srivasthav, Mahendra Madhukar, Ansar Bhai Jaan, Abdinasir Yas, M***i Mojammel, Golu Kumar Golu Kumar, Krishna Kushwaha, Khalid Khari, Raj Kumar, DK Deewana Deepak, Azeem Qureshi, Piunt Kumar, Nurul Ali, Rajesh Kumar, Mohammad Akram, Remesh Yadav, Ashok Mandal, Samriddhi Seeds, Firoz Alam, Sagarika Sarkar

10/10/2025

इस दुनिया में दौलत खर्च करना बड़ा आसान है और कमाना उतना ही मुश्किल है। सुप्रभात मित्रों 🙏🙏🙏

    🌃🌃   रिश्ता वह नहीं जो दुनिया को दिखाया जाता है रिश्ता वह है जो दिल से निभाया जाता है जय श्री राम 🌟💫🌠
25/09/2025

🌃🌃
रिश्ता वह नहीं जो दुनिया को दिखाया जाता है रिश्ता वह है जो दिल से निभाया जाता है जय श्री राम 🌟💫🌠

एक मां ऐसी भी...👈 3 साल की एक छोटी बच्ची को क्या पता की उसकी मौत उसी मां के हाथों लिखी है और वो भी इतनी दर्दनाक और तड़प ...
22/09/2025

एक मां ऐसी भी...👈

3 साल की एक छोटी बच्ची को क्या पता की उसकी मौत उसी मां के हाथों लिखी है और वो भी इतनी दर्दनाक और तड़प तड़प कर वो भी सिर्फ इसलिए कि निर्दयी मां का झगड़ा उसके प्रेमी से आए दिन हो रहा था और इस झगड़े के वजह से उसने अपनी बच्ची का ही गला घोंट दिया ।

ऐसे बेरहम और गिरे हुए लोगों का इस समाज से पहले ही बहिष्कार कर देना चाहिए और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ।

अपनी जिंदगी की चिंता है तो कुछ विशेष बातों पर ध्यान आवश्य दे 🙏🙏🙏🤙 #स्वस्थ @हिमांशु राय
22/09/2025

अपनी जिंदगी की चिंता है तो कुछ विशेष बातों पर ध्यान आवश्य दे 🙏🙏🙏
🤙 #स्वस्थ @हिमांशु राय

लोगों का दिखावा 👍🙏💯🚩❤️✅
22/09/2025

लोगों का दिखावा 👍🙏💯🚩❤️✅

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sunil Pundir, Bajrang Panniwal, MaDer Jully, Chiru Dadhic...
17/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sunil Pundir, Bajrang Panniwal, MaDer Jully, Chiru Dadhich, गुप्ता परिवार, Shrawan Kumar Sau, सिताराम कसवा सिताराम, Delip Sah, अमरसीग अमरसीग, Shivprasad Shaw, Sona Saket, Anisha Raj, Badal Kumar, Pintu Kumar, Rupali Thakur, Solanki Bahi Bhupat, हर हर महादेव, Mishti Bharti, Asif Molla

Sahi kiya mitron maine 😂🙏🙏
26/08/2025

Sahi kiya mitron maine 😂🙏🙏

यह चमत्कार से कम नहीं है..एक बार फिर साबित हुआ...डॉक्टर भगवान जी के ही स्वरूप होते है..जन्माष्टमी का दिन... लखनऊ...गोमती...
23/08/2025

यह चमत्कार से कम नहीं है..एक बार फिर साबित हुआ...डॉक्टर भगवान जी के ही स्वरूप होते है..

जन्माष्टमी का दिन... लखनऊ...गोमती नगर विपुल खंड...में 3 साल का मासूम कार्तिक खेलते-खेलते ऊपर से लगभग 20 फीट नीचे लोहे की ग्र‍िल पर ग‍िर गया।

नुकीली लोहे की ग्र‍िल उसके स‍िर के आरपार हो गयी...

वेल्‍डर आया.... ग्र‍िल को काटा गया...

पर‍िजन मासूम को लेकर प्राइवेट अस्‍पताल गये। 15 लाख रुपए का बजट बता द‍िया गया।

आधी रात न‍िराश पर‍िजन बच्चे को लेकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुँचे...

नन्हे सिर को चीरती हुई लोहे की छड़ किसी निर्दयी तकदीर की तरह आर-पार हो चुकी थी।

डॉक्टरों ने जब यह देखा, तो कुछ क्षण के लिए वहाँ भी सन्नाटा छा गया।

इसी खामोशी के बीच आगे बढ़ते हैं....

डॉ.अंकुर बजाज..

सर्जन के हाथ में स्केलपल नहीं, बल्कि साहस का संकल्प था। और उसी साहस के सहारे वह ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश करते हैं। बच्चे की जिंदगी उनके सामने है, जैसे कोई दीपक आंधी में कांप रहा है और उन्हें उसे बुझने से बचाना है।

लेक‍िन डॉक्‍टर अंकुर के ल‍िए यह आसान नहीं था। आसान भी कैसे होता। थोड़ी देर पहले ही तो वे अपनी माँ के साथ सबसे कठिन वक्त में थे। माँ को दिल का दौरा पड़ा था। कार्डियोलॉजी में इलाज चल रहा था। 3 स्टेंट पड़े और हालत नाजुक बनी थी। एक तरफ माँ की साँसें अटकी थीं तो दूसरी तरफ कार्तिक का जीवन लोहे की छड़ में उलझा था।

लेकिन डॉक्टर बजाज ने उसे चुना, ज‍िस पेशे को धरती का सबसे सुंदर माना जाता है। आधी रात ट्रामा सेंटर पहुँचे...छः घंटे से ज्‍यादा चली यह जटिल सर्जरी...जिसका हर पल जोखिम से भरा हुआ था...हर क्षण धैर्य की परीक्षा...

और आखिरकार वह लोहे की छड़ को बच्चे के शरीर से अलग कर दिया गया।

डॉ.अंकुर बजाज और उनकी टीम ने यह साबित कर दिया कि डॉक्टर सिर्फ शरीर नहीं जोड़ते, वे टूटते हुए रिश्तों को, डगमगाते हुए भविष्य को, और डूबते हुए भरोसे को भी बचा लेते हैं। डॉक्‍टर डॉ. बीके ओझा, डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जेसन और डॉ. बसु के अलावा एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. कुशवाहा, डॉ. मयंक सचान और डॉ. अनीता ने असभंव को संभव कर द‍िखाया, वह भी 25 हजार के खर्चे पर।

आज जब हम डॉक्टरों को महज फीस और समय से जोड़कर देखते हैं, तब हमें याद रखना चाहिए कि कहीं कोई डॉक्टर ऐसे ही किसी अंधेरे में रोशनी की लौ बनकर खड़ा है।

Address

Maunath Bhanjan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himanshu rai Mahadev ka diwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himanshu rai Mahadev ka diwana:

Share