Himanshu rai Mahadev ka diwana

Himanshu rai Mahadev ka diwana I am a simple boy. I am always search new things. I am always trying to learn new languages.I like listen music albums and motivation thoughts.

I like some strange funny jokes. I want to live my own dreams.I am Himanshu rai from uttar pradesh.

Sahi kiya mitron maine 😂🙏🙏
26/08/2025

Sahi kiya mitron maine 😂🙏🙏

यह चमत्कार से कम नहीं है..एक बार फिर साबित हुआ...डॉक्टर भगवान जी के ही स्वरूप होते है..जन्माष्टमी का दिन... लखनऊ...गोमती...
23/08/2025

यह चमत्कार से कम नहीं है..एक बार फिर साबित हुआ...डॉक्टर भगवान जी के ही स्वरूप होते है..

जन्माष्टमी का दिन... लखनऊ...गोमती नगर विपुल खंड...में 3 साल का मासूम कार्तिक खेलते-खेलते ऊपर से लगभग 20 फीट नीचे लोहे की ग्र‍िल पर ग‍िर गया।

नुकीली लोहे की ग्र‍िल उसके स‍िर के आरपार हो गयी...

वेल्‍डर आया.... ग्र‍िल को काटा गया...

पर‍िजन मासूम को लेकर प्राइवेट अस्‍पताल गये। 15 लाख रुपए का बजट बता द‍िया गया।

आधी रात न‍िराश पर‍िजन बच्चे को लेकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुँचे...

नन्हे सिर को चीरती हुई लोहे की छड़ किसी निर्दयी तकदीर की तरह आर-पार हो चुकी थी।

डॉक्टरों ने जब यह देखा, तो कुछ क्षण के लिए वहाँ भी सन्नाटा छा गया।

इसी खामोशी के बीच आगे बढ़ते हैं....

डॉ.अंकुर बजाज..

सर्जन के हाथ में स्केलपल नहीं, बल्कि साहस का संकल्प था। और उसी साहस के सहारे वह ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश करते हैं। बच्चे की जिंदगी उनके सामने है, जैसे कोई दीपक आंधी में कांप रहा है और उन्हें उसे बुझने से बचाना है।

लेक‍िन डॉक्‍टर अंकुर के ल‍िए यह आसान नहीं था। आसान भी कैसे होता। थोड़ी देर पहले ही तो वे अपनी माँ के साथ सबसे कठिन वक्त में थे। माँ को दिल का दौरा पड़ा था। कार्डियोलॉजी में इलाज चल रहा था। 3 स्टेंट पड़े और हालत नाजुक बनी थी। एक तरफ माँ की साँसें अटकी थीं तो दूसरी तरफ कार्तिक का जीवन लोहे की छड़ में उलझा था।

लेकिन डॉक्टर बजाज ने उसे चुना, ज‍िस पेशे को धरती का सबसे सुंदर माना जाता है। आधी रात ट्रामा सेंटर पहुँचे...छः घंटे से ज्‍यादा चली यह जटिल सर्जरी...जिसका हर पल जोखिम से भरा हुआ था...हर क्षण धैर्य की परीक्षा...

और आखिरकार वह लोहे की छड़ को बच्चे के शरीर से अलग कर दिया गया।

डॉ.अंकुर बजाज और उनकी टीम ने यह साबित कर दिया कि डॉक्टर सिर्फ शरीर नहीं जोड़ते, वे टूटते हुए रिश्तों को, डगमगाते हुए भविष्य को, और डूबते हुए भरोसे को भी बचा लेते हैं। डॉक्‍टर डॉ. बीके ओझा, डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जेसन और डॉ. बसु के अलावा एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. कुशवाहा, डॉ. मयंक सचान और डॉ. अनीता ने असभंव को संभव कर द‍िखाया, वह भी 25 हजार के खर्चे पर।

आज जब हम डॉक्टरों को महज फीस और समय से जोड़कर देखते हैं, तब हमें याद रखना चाहिए कि कहीं कोई डॉक्टर ऐसे ही किसी अंधेरे में रोशनी की लौ बनकर खड़ा है।

सोना हो या रिश्ता आग में तपने के बाद निखार आता हैं उसी प्रकार हमें सभी रिश्तों में विश्वास और सम्मान भी एक दूसरे को देना...
23/08/2025

सोना हो या रिश्ता आग में तपने के बाद निखार आता हैं उसी प्रकार हमें सभी रिश्तों में विश्वास और सम्मान भी एक दूसरे को देना पड़ता हैं।

20/08/2025

हर हर महादेव जी की 🙏🙏🙏सुप्रभात मेरे सभी फेसबुक मित्रों अब आप सभी कैसे हो 🙏🙏🙏

15/08/2025

Mere sabhi pyare mitron suprabhat shree krishna janmashtami ki dher sari shubhkamnaye aap sabhi ko 🙏🙏🙏🙏

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dubey Pandit Vivek, Md Aminur Rahman, Kapil Rai, Sandeep ...
15/08/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dubey Pandit Vivek, Md Aminur Rahman, Kapil Rai, Sandeep Kumar Kumar, Abhishek Rai, Amarshih Jadeja, Sohan Meghwal Kheduli, Tainur Mallick, Sanjeev Tiwari, Bablu Kumar, Manfool Dhuliya, Birendra Mahto, Kesu Lal Bhil, Rofikul Islam, Noyon Sheikh, Rubel Hassan, Raju Baii Raju Baii, Mamota Panging

11/08/2025

कभी कभी हम अपने रिश्तों को पैसे से तोलना शुरू कर देते है अरे वो समान नहीं है रिश्ते है जो प्यार और सम्मान, विश्वास से बनते है।

11/08/2025

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

08/08/2025

छत छीन कर कंबल दान करने की कला को ही राजनीति कहते है। पर अगर ये सबको समझ में आ जाता तो फिर शायद कुछ बदलाव आ सकता हैं।

08/08/2025

सुप्रभात मित्रों🙏 कभी भी बीबी के कहने पर अपने परिवार से अलग मत होना क्योंकि उसको तो सुकून मिल जायेगा लेकिन आप अकेले पड़ जाओगे!

07/08/2025

Good night my all dear facebook family 🙏🙏🙏🙏

Address

Paliyamahmudpur
Maunath Bhanjan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himanshu rai Mahadev ka diwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himanshu rai Mahadev ka diwana:

Share