Mau Tak News

Mau Tak News नजर हर खबर पऱ ll

नेपाल में सियासी भूचाल: हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफ़ा, राष्ट्रपति ने संभाली बागडोरकाठमांडू। नेपाल...
09/09/2025

नेपाल में सियासी भूचाल: हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफ़ा, राष्ट्रपति ने संभाली बागडोर

काठमांडू। नेपाल की राजधानी से लेकर कई शहरों तक फैली हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। संसद से उठते धुएँ की तरह ही देश की सत्ता भी धुएँ में बदल गई है। जिन नेताओं ने कल प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलवाई थीं, आज वही नेता खुद पिटे, कई भाग चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल के मुख्य सचिव और सेना ने देशवासियों से शांति की अपील की है, लेकिन सड़कों पर तनाव कम होता नहीं दिख रहा। सरकारी ठिकानों पर हमले हुए हैं, कई जगहों पर सुरक्षा बलों से झड़प की ख़बरें हैं।

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया। अब राष्ट्रपति कार्यवाहक सरकार की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुसार आगे की प्रक्रिया तय करने के लिए उच्च-स्तरीय परामर्श शुरू कर दिया है।

नेपाल के बदलते राजनीतिक हालात न सिर्फ पड़ोसी देश को बल्कि पूरे दक्षिण एशिया को हिला रहे हैं। इस संकट का असर क्षेत्रीय स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़नेपाल: काठमांडू में संसद भवन में आगजनी, हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने किया हमलाकाठमांडू, नेपाल – पड़ोसी देश ...
09/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: काठमांडू में संसद भवन में आगजनी, हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने किया हमला
काठमांडू, नेपाल – पड़ोसी देश नेपाल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी काठमांडू में आज हजारों की संख्या में युवाओं और प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए संसद भवन को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शनकारियों की भीड़ अचानक संसद भवन की ओर बढ़ी और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती के बावजूद इमारत को नुकसान पहुंचाया। आगजनी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। सुरक्षाबलों ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू नजर आई।
हालांकि आग लगने के कारणों और प्रदर्शन की असली वजहों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह विरोध लंबे समय से चली आ रही सरकार विरोधी नीतियों, बेरोज़गारी, और भ्रष्टाचार के खिलाफ था।
घटना के बाद पूरे काठमांडू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। नेपाल सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

09/09/2025

मृतक सुरेश राजभर के परिवार से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन प्रशासन की भूमिका पर उठाये सवाल...

Samajwadi Party

09/09/2025

नेपाल में जन विद्रोह , प्रधानमंत्री ओली का भी इस्तीफ़ा , हवाई अड्डा बंद , मंत्री दौड़ा -दौड़ा कर पीटे जा रहे , संसद और राष्ट्रपति का निवास आग के हवाले

09/09/2025

मऊ पहुँचे रामअचल राजभर किसको बोले राजभर समाज के ठेकेदार

09/09/2025
09/09/2025

मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र में शुरू हुई बारिश...

रामदास अरुण कुमार एण्ड सन्स,मऊ
09/09/2025

रामदास अरुण कुमार एण्ड सन्स,मऊ

 #घोसी तहसील में एसडीएम  #सत्यप्रकाश होगे प्रशासनिक एसडीएम!!70 दिनो से न्यायिक एसडीएम के रुप मे दे रहे थे सेवाएं!....
09/09/2025

#घोसी तहसील में एसडीएम #सत्यप्रकाश होगे प्रशासनिक एसडीएम!!

70 दिनो से न्यायिक एसडीएम के रुप मे दे रहे थे सेवाएं!....

09/09/2025

मधुबन क्षेत्र की जनसमस्याओं पर तेज हुआ जनाक्रोश, उपजिलाधिकारी को भरत भैया ने सौंपा ज्ञापन...

मऊ। विधान सभा मधुबन क्षेत्र के जनहित से जुड़ी गंभीर समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी, तहसील मधुबन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विभिन्न समस्याओं के कारण आम जनता सरकार व प्रशासन से निराश होती जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री की मंशा जनहित के प्रति प्रतिबद्धता की है।

ज्ञापन में प्रमुख 6 जनसमस्याओं का उल्लेख किया गया है —

1. कटान पीड़ितों की दुर्दशा: ग्राम पंचायत धर्मपुर विशुनपुर (बिन्टोलिया नई बस्ती) के 13 परिवार लगभग दो माह से जनता शिक्षा निकेतन, दबारी के प्रांगण में शरण लिए हुए हैं। घाघरा नदी कटान के कारण इनके मकान व कृषि भूमि नदी में समा गई है। इन परिवारों को तत्काल आवास, मुआवजा, राशन, ईंधन और दवा की व्यवस्था की माँग की गई है।

2. आवास आवंटन प्रमाण-पत्र में भ्रष्टाचार का आरोप: वर्ष 2021-22 में कटान प्रभावित 300 परिवारों को अलग-अलग ग्राम पंचायतों में बसाया गया, लेकिन आज तक सभी को आवासीय प्रमाण-पत्र नहीं मिला। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रमाण-पत्र वितरण के नाम पर लेखपाल द्वारा ₹20,000 की माँग की जा रही है, जो सीधा भ्रष्टाचार है। इस पर कठोर कार्रवाई की माँग की गई है।

3. जर्जर सड़क से हादसों का खतरा: मधुबन की लाइफलाइन मानी जाने वाली दोहरीघाट-मधुबन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क निर्माण के लिए धन अवमुक्त होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से काम छह माह से रुका हुआ है। ज्ञापन में तत्काल मरम्मत व पैचिंग कार्य शुरू कराने की माँग की गई है।

4. बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा: मधुबन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व ग्राम पंचायतों में फसल नष्ट होने के बाद भी अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। ज्ञापन में शासन की मंशा के अनुरूप नुकसान की भरपाई किसानों को तत्काल दिलाने की माँग उठाई गई।

5. बिजली विभाग की मनमानी: ग्रामीणों पर गलत बिजली बिल, कनेक्शन काटने, खराब मीटर न बदलने, रिश्वत व एफआईआर की धमकी, मुफ्त कनेक्शन धारकों पर लाखों के बिल भेजने जैसी शिकायतें सामने आईं। ज्ञापन में सक्षम अधिकारियों से सुधारात्मक कदम उठाने की अपील की गई है।

6. कटान पीड़ितों का बिजली बिल माफ करने की माँग: धर्मपुर विशुनपुर (बिन्टोलिया) के कटान पीड़ित 300 परिवारों के विस्थापन के बाद उनके पुराने बिजली कनेक्शन काटने व 2021-22 से अब तक के बिल माफ करने की माँग की गई है।

ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से एक सप्ताह के भीतर इन जनसमस्याओं के समाधान की माँग की गई, ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी मऊ और मुख्यमंत्री कार्यालय, लखनऊ को भी भेजी गई ll

09/09/2025

मधुबन के कांग्रेस कैंप कार्यालय पर हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में मनाया गया जिलाअध्यक्ष राजमंगल यादव का जन्मदिन...

09/09/2025

जनता की समस्या को लेकर ज्ञापन देने तहसील पहुँचे BJP नेता भरत भैया...

BJP Uttar Pradesh MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh UP CM Support Yogi Adityanath

Address

Maunath Bhanjan
275101

Telephone

+919369064669

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mau Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mau Tak News:

Share