Sudhanshu Singh

Sudhanshu Singh पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य(अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP)
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष(डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ) i am wanna to make a change...

"ज़िंदगी के छोटे पलों का आनंद लेते हुए।"
19/10/2025

"ज़िंदगी के छोटे पलों का आनंद लेते हुए।"

19/10/2025

दहलीज़ पे रख दी हैं किसी शख़्स ने आँखें रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता।
17/10/2025

दहलीज़ पे रख दी हैं किसी शख़्स ने आँखें
रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता।

बीते दिनों राम भजन पीजी कॉलेज हलधरपुर मऊ में  ाष्ट्र_एक_चुनाव    अभियान के निमित्त रहना हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर...
07/10/2025

बीते दिनों राम भजन पीजी कॉलेज हलधरपुर मऊ में ाष्ट्र_एक_चुनाव अभियान के निमित्त रहना हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामश्रय मौर्य जी उपस्थित रहें।

पूर्व कार्यकर्ता बैठक।
06/10/2025

पूर्व कार्यकर्ता बैठक।


 ाष्ट्र_एक_चुनाव    #संगोष्ठीसंत गणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना ,मऊ
06/10/2025

ाष्ट्र_एक_चुनाव #संगोष्ठी
संत गणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना ,मऊ

04/10/2025

देश का कोई भी राजनीतिक दल किसी राजनीतिक उद्देश्य से तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना कर सकता है। लेकिन एक उदाहरण किसी संगठन का ऐसा प्रस्तुत करें जो राष्ट्र और समाज सेवा के संकल्प के लिए बिना किसी सरकारी अनुदान के इतने वर्षों से सेवारत हो।

04/10/2025
विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन के स्थापना दिवस एवं शताब्दी वर्षपूर्ति पर हार्दिक शुभकामनाएँ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...
02/10/2025

विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन के स्थापना दिवस एवं शताब्दी वर्षपूर्ति पर हार्दिक शुभकामनाएँ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की गौरवगाथा - त्याग, निःस्वार्थ सेवा, राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की अद्भुत मिसाल है।

विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।यह दिवस केवल असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक ही नहीं, बल्कि रा...
02/10/2025

विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

यह दिवस केवल असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, साहस और धर्म रक्षा का संकल्प भी है।

आइए, इस दशहरा पर हम सब अपने जीवन में आदर्शों की ज्योति प्रज्वलित करें और एकजुट होकर आगे बढ़ें।

#विजयादशमी

01/10/2025

हिंदी भवन।

Address

Maunath Bhanjan
275101

Telephone

9125564656

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sudhanshu Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sudhanshu Singh:

Share