
09/09/2025
मऊ में आरपीएफ ने ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ सख्त, स्थानीय नागरिकों से की सहयोग की अपील
मऊ, 9 सितंबर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मऊ द्वारा ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक ए.के. सिंह, उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव, विकास कुमार यादव व स्टाफ द्वारा मऊ-खुरहट रेलखंड के समीप स्थित हैदर नगर, कमहरिया एवं मुंशीपुरा मोहल्लों में पहुँचकर स्थानीय लोगों को इस गंभीर मुद्दे के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान आरपीएफ टीम ने करीब 85 नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें समझाया कि ट्रेनों पर पत्थर फेंकना एक आपराधिक कृत्य है, जिससे ट्रेन चालक घायल हो सकता है और बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही यह यात्रियों की जान के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।
आरपीएफ ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध पर लगाम लगाना है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था में सहभागी बनाना भी है।