06/10/2025
मऊ की डॉ. शाहीन को मिली भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक
हर नौजवान देशभक्ति और अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाए: डॉ शाहीन
(रिपोर्ट: सईदुज़्ज़फर-8009543112)
मऊ। मऊ की बेटी डॉ शाहीन ने मऊ से शिक्षा का सफर शुरू कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित करने के साथ लड़कियों को एक नई राह दिखाई है, इन्होनें ये साबित कर दिया कि लड़कियां किसी भी मैदान में लड़कों से कम नहीं हैं।
मऊ शहर के मुहल्ला चांदपुरा निवासी साड़ी व्यवसायी इश्तेयाक अहमद की बेटी शाहीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मऊ के अलफलाह स्कूल से शुरू की उसके बाद तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चली गईं जहां से इन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की।
मनोविज्ञान (Psychology) में पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाली डॉ. शाहीन ने राष्ट्रीय सेवा के क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण मुकाम हांसिल किया है। ग्वालियर स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीई) से एनसीसी के एएनओ पद का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान की गई है, यह उपलब्धि शिक्षा और देश की सेवा का खूबसूरत संगम है।
डॉ. शाहीन ने कहा कि “यह रैंक मेरे लिए इज़्ज़त के साथ-साथ ज़िम्मेदारी भी है। मनोविज्ञान ने मुझे दिल और रवैया समझना सिखाया, और अब मैं इसे अनुशासन और सेवा के रूप में वतन के लिए समर्पित करना चाहती हूँ। मेरी ख्वाहिश है कि हर नौजवान देशभक्ति और अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।”
डॉ. शाहीन की इस कामयाबी से न केवल मऊ ज़िले के लिए बल्कि महिलाओं की तालीम और सेवा में भागीदारी के लिए भी प्रेरणा का ज़रिया भी बनेगा।
आपको बता दें कि डाॅ शाहीन के पिता हैदराबाद में साड़ी का बिज़नेस करते हैं और इस समय इनका स्थायी निवास छोटी कम्हरिया में है। डॉ शाहीन दो भाई और तीनों बहनों में सबसे बड़ी हैं।