Prakash Pandey Journalist

Prakash Pandey Journalist उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार
Zee News(Reporter)

16/09/2025

मऊ न्यूज़

मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की सांप काटने से मौत हो गई। जमदरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामसकल पुत्र पूर्णवासी सोमवार सुबह 4 बजे खेत का निरीक्षण करने गए थे।

मऊ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शिक्षक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) को अनिवार्य किए जाने का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

मऊ में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि पति-पत्नी दोनों के नाम खेत होने पर दोनों को किसान सम्मान निधि मिलनी चाहिए।

मऊ रेलवे जंक्शन पर सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर का शुभारंभ किया गया। इस पहल से अब स्टेशन पर किसी भी असहाय, गुमशुदा या संकटग्रस्त बच्चे को तुरंत मदद मिल सकेगी।

मऊ में राष्ट्रवादी युवा ब्राह्मण महासंघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने गाजीपुर के नोनहरा थाने में सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में न्याय की मांग की है।

मऊ के घूरभारी स्मारक बालक बालिका इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र, एक चुनाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को एक साथ चुनाव के फायदों से अवगत कराना था।

मऊ के घोसी तहसील में स्थित नदवा सराय ग्रामसभा की मां काली शक्तिपीठ की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दुर्गा पूजा समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर से सटे भीटा और पोखरी की भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है।

15/09/2025

Celebrating my 12th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

12/09/2025
सुनने में आया है कि यह आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है 😀  fans
10/09/2025

सुनने में आया है कि यह आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है 😀 fans

07/09/2025

मऊ न्यूज़ ।।

मऊ रेलवे स्टेशन पर PET परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। परीक्षार्थियों द्वारा ट्रेन में बैठने को लेकर किए गए हंगामे पर काबू पाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के मछली मंडी स्टेशन रोड पर एक 16 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सहादतपुरा में रहने वाली निधि राहुल की पुत्री थी।

मऊ जिले में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। गांव से लेकर शहर तक के विभिन्न इलाकों में कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। जिला अस्पताल में रोजाना औसतन 80 मरीज कुत्ते के काटने का इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

मऊ में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है। यह अभियान 2 से 12 सितंबर 2025 तक चलेगा।

मऊ में राष्ट्रीय घुमंतू जाति मोर्चा के दर्जनों लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

मऊ ने श्री साईं हॉस्पिटल सभागार में नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा, आनंद प्रकाश द्विवेदी, रामनिवास मौर्या, राज बहादुर सिंह और प्रतिमा राय को नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा गया

05/09/2025
04/09/2025

*जिस समय से हमारा "मन", दूसरों के लिए "शुभ" सोचना प्रारंभ कर देता है, "शांति" उसी समय से हमारे जीवन में प्रविष्ट हो जाती हैं...!!*

शुभदिन🙏

मऊ न्यूज़ मऊ में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश...
03/09/2025

मऊ न्यूज़

मऊ में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जनपद में दंगा नियंत्रण योजना 'येलो स्कीम' का अभ्यास किया गया।

मऊ जनपद में अवैध अस्पतालों और सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

मऊ में थाना मधुबन क्षेत्र के अहिरौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को 40 वर्षीय गुड्डू राजभर पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुड्डू राजभर बाजार से घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया। पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से गुड्डू वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।

मऊ जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए 10 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान संकल्प और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चलाया जा रहा है।

मऊ के परदहां विकास खंड क्षेत्र के परसपुरा गांव की महिलाएं राशन न मिलने की समस्या से जूझ रही हैं। दर्जनों महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि कोटेदार मिंतारा देवी पिछले 5 महीने से उन्हें राशन नहीं दे रही हैं।

मऊ जिले में एक देश एक चुनाव अभियान को लेकर छात्रों और छात्र नेताओं की बैठक हुई। मऊ जिला संयोजक सुधांशु सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। गोरखपुर क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र सिंह राणा मुख्य अतिथि रहे।

मऊ में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। नोमानी गेट निवासी फहीम अहमद के साथ बिजली बिल कम करने के नाम पर 30,000 रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना दक्षिण टोला की साइबर पुलिस टीम ने पीड़ित की पूरी रकम वापस कराने में सफलता हासिल की।

मऊ में घोसी के तहसील कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना।

02/09/2025

दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल मऊ

*जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को किया सील।*जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्र...
31/08/2025

*जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को किया सील।*

जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्रम में जनपद-मऊ के रतनपुरा ब्लाक के अंतर्गत अवैध रूप से अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर, पैथोलॉजी एवं चिकित्सालय संचालित हो रहे थे। जिलाधिकारी के द्वारा तीन टीम का गठन किया गया। जिसमें अखिलेश सिंह उपजिलाधिकारी, दीपक सिंह, उपजिलाधिकारी एवं शैलेन्द्र सिंह तहसीलदार एवं उपनिरीक्षक, झिल्लूराम, उपनिरीक्षक समरजीत यादव, उपनिरीक्षक श्रीमान् सिंह, के एक साथ अवैध एवं फर्जी चिकित्सालयों, डायग्नोसिस सेंटरों, पूजा चौधरी क्लीनिक, इन्दूजीत अस्पताल, महादेव अल्ट्रासाउण्ड, पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गयी। जिसमें पूजा चौधरी क्लीनिक में तीन मरीज भर्ती पाये गयें जिनका सिजेरियन के द्वारा प्रसव हुआ था । उक्त चिकित्साय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं पैथोलॉजी का संचालन होते हुये पाया गया। तथा इन्दूजीत अस्पताल बेसमेंट में संचालित हों रहा था, यहां पर भी सिजेरियन के द्वारा प्रसव के मरीज पाये गयें, अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं पैथोलॉजी का संचालन होते हुए पाया गया । सभी मरीजों को जिला महिला चिकित्सालय में सिफ्ट करा दिया गया। महादेव अल्ट्रसाउण्ड सेटर अवैध रूप से संचालित होते पाया गया तथा उसी परिसर में काव्या पैथोलॉजी को अवैध रूप से संचालित पाया गया। उपरोक्त सभी अवैध एवं फर्जी तरीके से संचालित चिकित्सालय / अल्ट्रासाउण्ड / पैथालॉजी सेटरों को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की, कि जनपद में चिकित्सालय की सेवा लेने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले की वह कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पंजीकृत है अथवा नहीं। डायग्नोस्टिक सेंटर की सेवा लेने से पूर्व सुनिश्चित कर ले कि यह पी०सी०पी०एन०डी०टी एक्ट के अंतर्गत अधिकृत है या नहीं।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत जनपद मऊ मे क्रीड़...
31/08/2025

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत जनपद मऊ मे क्रीड़ा भारती व वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ के बैनर तले वेदांत क्रिकेट ग्राउंड पर मऊ और देवरिया के बिच अंडर - 14 मैच का आयोजन किया गया जिसमे देवरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित ओवर से पहले ही 30.5 ओवर मे 127 रन के स्कोर पर पुरी टीम आउट हो गयी जिसमे बैटिंग टीम कि तरफ से तेजस शुक्ला 39,आशीष 23 ने दहाई का आंकड़ा पार कर पाया बोलिंग करते हुए वेदांत क्रिकेट क्लब कि तरफ से सचिन 5,आर्यन 2 अबू सलमान आउट शिमांशु को 1-1 विकेट मिला लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत क्रिकेट क्लब की टीम 3 विकेट खो कर मैच जी गयी जिसमे सत्यम ने 46,आदित्य ने 35 और विवेक ने 27 रन बनाये मैन ऑफ़ द मैच सचिन रहे। खेल के उत्सव के मौके पर मुख्य अथिति के रूप मे श्री प्रकाश पाण्डेयजी (ज़ी न्यूज ) मऊ ब्यूरो चीफ़, नवरतन शर्मा (भारत सामाचार ) रिपोर्टर, हर्श मिश्र वी टी वी समाचार आर.पी. यादव ( रेलवे प्लेयर ) उपस्थित रहे। सभी खिलाडी को प्रोत्साहित करने के साथ मैडल दिया गया और देशहित के साथ खेल मे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया गया इस अवसर मे कोच सुंदरम दुबे,राघव सिंह,प्रिंस सरोज, रोहित नारायण पाण्डेय,पूजा पाण्डेय नीरज पाण्डेय जी, मेराज खान ,अभिभावक गण के साथ सभी क्लब के खिलाडी उपस्थित रहे। कोच व क्रीड़ा भारती जनपद मऊ के अध्यक्ष सुंदरम दुबे ने बताया कि खेल से ही चरित्र और चरित्र से ही राष्ट्र का निर्माण होता है उसी प्रकार युवा खिलाडी जितना खेल से जुड़ेंगे उतना ही ज्यादा देश के लिए मैडल लाएंगे और क्रीड़ा भारती भी सभी युवा खिलाड़ियो के लिए हमेशा अवसर प्रदान करती थी है और रहेगी। पूरे जनपदवासियो से आग्रह किया कि छोटे व युवा बच्चों को किसी ना किसी खेल से जोड़े ताकि वह नए भारत का निर्माण कर सके।

Address

Maunath Bhanjan
275101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash Pandey Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prakash Pandey Journalist:

Share