16/09/2025
मऊ न्यूज़
मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की सांप काटने से मौत हो गई। जमदरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामसकल पुत्र पूर्णवासी सोमवार सुबह 4 बजे खेत का निरीक्षण करने गए थे।
मऊ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शिक्षक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) को अनिवार्य किए जाने का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मऊ में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि पति-पत्नी दोनों के नाम खेत होने पर दोनों को किसान सम्मान निधि मिलनी चाहिए।
मऊ रेलवे जंक्शन पर सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर का शुभारंभ किया गया। इस पहल से अब स्टेशन पर किसी भी असहाय, गुमशुदा या संकटग्रस्त बच्चे को तुरंत मदद मिल सकेगी।
मऊ में राष्ट्रवादी युवा ब्राह्मण महासंघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने गाजीपुर के नोनहरा थाने में सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में न्याय की मांग की है।
मऊ के घूरभारी स्मारक बालक बालिका इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र, एक चुनाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को एक साथ चुनाव के फायदों से अवगत कराना था।
मऊ के घोसी तहसील में स्थित नदवा सराय ग्रामसभा की मां काली शक्तिपीठ की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दुर्गा पूजा समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर से सटे भीटा और पोखरी की भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है।