
01/08/2025
तश्वीर पिता-पुत्र के अटूट प्रेम को दर्शाती हुई....
श्योपुर देहात के थाना आमल्दा के अंतर्गत किसान पिता-पुत्र पार्वती नदी के पानी से अपने ही खेत में घिर गए, पिता ने म्रत्यु तक बेटे को नदी के पानी से बाहर रखने का अथक प्रयास किया लेकिन विफल रहे, अंत में दोनों की मौत हो गयी।
इस देश के लिए सबसे अधिक शहादत सीमा पर खड़ा जवान और खेत में खड़ा किसान ही देता हैं।