
21/08/2025
: भोजपुरी जगत के स्टार, अपने गानों एंव #कलाकारों से सभी को #मनमोह लेने वाले सभी के दिलों पर राज करने वाले बड़े भैया श्री िंह और #प्रतिभा भाभी जी को #पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर उन्हें ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाई 💐
बाबा विश्वनाथ जी की कृपा सदैव बच्चे पर बनी रहे *आप सभी लोग स्वस्थ्य एंव मस्त रहें.... हर हर महादेव Samar Singh
#भोजपुरी जगत के समर सिंह एक प्रसिद्ध अभिनेता और गायक हैं जिन्हें उनकी शानदार सिंगिंग और दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। उनका जन्म 12 जून 1989 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनगर में हुआ था ¹।
समर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी गीतों से की थी और उनका पहला गीत "गन्ना के रस" 2015 में रिलीज़ हुआ था । इसके बाद उन्होंने कई हिट गीत गाए और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया।
समर सिंह की व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पिता बनने की खुशखबरी दी है और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने एक पुत्र को जन्म दिया है । समर सिंह को अपने फिटनेस और अपने पत्नी से भी बहुत प्यार है ।
Khesari Lal Yadav Fans Saurabh Sahuvijay Vijay Bahadur Lokgayak शिल्पी राज Shilpi Raj
#समरसिंह