19/05/2025
अगर चीन को लगता है कि उसका J-20 स्टील्थ फाइटर दुनिया का सबसे घातक फाइटर जेट है… तो शायद उसे भारत की अगली बड़ी चाल का अंदाज़ा नहीं है।
दरअसल, रूस ने भारत को अपने सबसे एडवांस्ड फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट SU-57E का न सिर्फ ऑफर दिया है, बल्कि इसे भारत में ही बनाने का प्रस्ताव भी रखा है। और ये सिर्फ एक प्लेन नहीं होगा, इसके साथ फुल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का वादा भी किया गया है। इसका मतलब ये है कि भारत, HAL के साथ मिलकर इस घातक जेट को खुद प्रोड्यूस कर सकेगा।
SU-57E एक स्टील्थ मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो हाई स्पीड, जबरदस्त मैन्युवरिंग और एडवांस्ड वेपन सिस्टम्स से लैस होता है। खास बात ये है कि भारत को इसका टू-सीटर वर्जन भी ऑफर किया गया है, जो पूरी तरह भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा।
अब देखना ये है कि जब SU-57 भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेगा, तो क्या चीन का J-20 टिक पाएगा?
ऐसे ही दमदार डिफेंस अपडेट्स और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स के लिए जुड़े रहिए Fact TV 91 के साथ।