Vip 24 National Samachar Live Tv

Vip 24 National Samachar Live Tv सच के साथ कदम कदम पर
Page ko jyada se jyada Like follow Share kare

 #गुरमीतसिंह की 40 दिन की  #पैरोल खत्म वापस  #रोहतक  #जेल लोटा
15/09/2025

#गुरमीतसिंह की 40 दिन की #पैरोल खत्म वापस #रोहतक #जेल लोटा

15/09/2025

#देहाती #अभिनेता #उत्तरकुमार की हालत बिगड़ी, #यशोदा #हॉस्पिटल #कौशाम्बी में भर्ती

#गाजियाबाद । #थाना #शालीमार #गार्डन #पुलिस ने #हरियाणी अभिनेता उत्तर कुमार की बिगड़ी तबियत, कौशाम्बी के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती।

 #झारखंड 1  #करोड़ का  #इनामी नक्सली सहदेव सोरेन ढेर #हजारीबाग में 1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर सुरक्षाबलों ने सहदेव सोरे...
15/09/2025

#झारखंड 1 #करोड़ का #इनामी नक्सली सहदेव सोरेन ढेर

#हजारीबाग में 1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने सहदेव सोरेन को मार गिराया

सहदेव सोरेन समेत 3 नक्सली #एनकाउंटर में ढेर

25 लाख का इनामी #रघुनाथ मार गिराया गया

10 लाख का इनामी बीरसेन गंझू भी #ढेर हुआ

AK-47 समेत कई #हथियार भी बरामद किए गए

एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान

15/09/2025

#ग़ाज़ियाबाद

#मोदीनगर #थाना #क्षेत्र की #गोविंदपुरी #चौकी #इंचार्ज पर #पैसे मांगने और ना देने पर #वर्तमान #सभासद पर गुंडा एक्ट लगाने का आरोप #नगरपालिका सभासदों का चोकी पर हंगामा , कल ही #लोनी #विधायक ने #ग़ाज़ियाबाद मे #पैसे के बदले #चौकी देने का आरोप लगाया था ✍🏻

15/09/2025

#गाजियाबाद #ब्रेकिंग

#एसीपी #फिल्म #अभिनेता #उत्तरकुमार की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए।

 #यूपी #हरियाणवी  #फिल्मों के  #डायरेक्टर ? #उत्तरकुमार  #गिरफ्तार।  #महिला  #कलाकार ने  #गाजियाबाद (यूपी) में  #रेप की ...
15/09/2025

#यूपी
#हरियाणवी #फिल्मों के #डायरेक्टर ? #उत्तरकुमार #गिरफ्तार। #महिला #कलाकार ने #गाजियाबाद (यूपी) में #रेप की कराई थी। आरोप था कि उत्तर कुमार ने उसे #बड़ी #स्टार बनाने का झांसा दिया और रेप किया। महिला ने आवास के पास आत्मदाह का भी प्रयास किया था।

15/09/2025

#सिगरेट पीने की तलब, के चक्कर में #लड़की की?

प्रतिबन्धित होने के बाद भी #मैडम जी चलती #ट्रेन में सिगरेट पी रहीं थी, दूसरे यात्री ने #वीडियो बना ली, #मैडम जी भड़क गई
#वायरल #वीडियो #महाराष्ट्र की बताया जा रहा है

15/09/2025

#उत्तरप्रदेश की ढले मारने वाली #पुलिस..!


#सोनभद्र से हैरान करने वाला #वीडियो #वायरल हो रहा है। #लोडेड #ट्रकों पर पुलिस वाले ही पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई। एसपी ने इलाके के थाना प्रभारी को हटा दिया है। पत्थरबाजी करने वाले तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है।

 #बुलंदशहर  #जिले के  #खुर्जा में  #पूर्व  #ब्लॉक  #प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या। #घर में बेड पर खून से लथपथ  #...
15/09/2025

#बुलंदशहर #जिले के #खुर्जा में #पूर्व #ब्लॉक #प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या।

#घर में बेड पर खून से लथपथ #डेडबॉडी मिली। #पुलिस #अफसर मौके पर पहुंचे। #जेवर और खुर्जा से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके है। खुर्जा इलाके के #जाहिदपुर कला की घटना।

 #बघरा में बंदरों का आतंक! महिलाएँ-बच्चे घरों में कैद, कपड़े-फल-सब्ज़ियों के बाद अब हमले तक कर रहे शरारती  #बंदर। #मुज़फ...
15/09/2025

#बघरा में बंदरों का आतंक! महिलाएँ-बच्चे घरों में कैद, कपड़े-फल-सब्ज़ियों के बाद अब हमले तक कर रहे शरारती #बंदर।

#मुज़फ्फरनगर #जनपद के #कस्बा #बघरा में इन दिनों बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि महिलाएँ और बच्चे घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। बंदरों के झुंड आए दिन गलियों और घरों में घुसकर न सिर्फ धुले हुए कपड़े और फल-सब्ज़ियाँ ले जाते हैं, बल्कि ग्रामीणों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते।

ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों के हमले से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा है। महिलाएँ और बच्चे तो इस कदर खौफजदा हैं कि छत पर कपड़े सुखाना या घर के बाहर सब्ज़ी काटना भी मुश्किल हो गया है।

आये दिन यह बंदर किसी बच्चे या महिला को गंभीर चोट पहुँचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों की यह बढ़ती हरकतें अब उनके लिए असहनीय हो चुकी हैं।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि बघरा में बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम भेजी जाए। ताकि आमजनमानस सुरक्षित रह सके। और जिससे आमजन को कोई दिक्क़त व ड़र का सामना न करना पड़े। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि प्रशासन अगर अब भी सोता रहा तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।

नीले ड्रम का खौफ #पति ने  #पत्नि को उसके  #प्रेमी संग किया विदा..*  #विवाह क़े 6 माह बाद ही टूटा रिश्ता, डरा सहमा पति खु...
15/09/2025

नीले ड्रम का खौफ

#पति ने #पत्नि को उसके #प्रेमी संग किया विदा..*
#विवाह क़े 6 माह बाद ही टूटा रिश्ता, डरा सहमा पति खुद ही फेरे कराता दिखा

क़े #अमेठी मे 6 माह पहले शिव शंकर की शादी उमा से हुई थी। विवाह क़े बाद भी वह अपने Ex बॉयफ्रेंड को नही भुला पा रही थी। पति को जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उमा अपने प्रेम संबंध से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। साथ में यह डर भी सताने लगा कि कहीं विवाद बढ़कर गंभीर रूप न ले ले।

बेचारा पति क्या करता...

प्रेमी से ही करा दी शादी
आखिरकार, आपसी सहमति के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहां बाकायदा वरमाला पहनाकर सिंदूर लगवाया गया और दोनों को सामाजिक रूप से पति पत्नी की मान्यता दिलाई गई।

        राजीव कृष्ण ने जारी की नई   #क्राइम  #सीन, #फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने के लिए SOPक्राइम सीन तत्काल सुरक्षित करने के...
15/09/2025



राजीव कृष्ण ने जारी की नई

#क्राइम #सीन, #फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने के लिए SOP

क्राइम सीन तत्काल सुरक्षित करने के निर्देश!!

फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने में स्पष्ट दिशा-निर्देश तय!!

#राजधानी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने बनाई SOP

#पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं!!

लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई DGP

Address

Meerut
Meerut Cantonment
250001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vip 24 National Samachar Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vip 24 National Samachar Live Tv:

Share